यह अमूमन देखा जाता है कि जब भी कुर्सी पर बैठते हैं तो एक अजीब ही आवाज आने लगती है। कई बार बिस्तर पर बैठते हैं तो चूं-चूं की आवाज आने लगती है। नए फर्नीचर में तो कम लेकिन जब फर्नीचर पुराने हो जाते हैं तो कुछ अधिक ही आवाज आने लगती है। ऐसे में अगर आप भी कुर्सी या बिस्तर से आने वाली चूं-चूं की आवाज से परेशान रहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख में हम आप कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप उसे ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
स्क्रू या बोल्ट चेक करें
अगर कुर्सी से चूं-चूं की आवाज आ रही है तो सबसे पहले आप कुर्सी को उल्टा का दें। सबसे अधिक आवाज नीचे से ही आती है, क्योंकि नीचे के साइड में मौजूद स्क्रू या बोल्ट ठीक से टाइट नहीं होते हैं इसलिए आवाज आती रहती है। जो पार्ट्स ढीले नज़र आ रहे हैं उन्हें ठीक से टाइट कर लें। इससे काफी हट तक कुर्सी से चूं-चूं की आवाज आनी बंद हो जाएगी।
रबर का करें इस्तेमाल
आपने ध्यान दिया होगा कि किसी भी चीज को टाइट करने के लिए या बांधने के लिए रबर का इस्तेमाल करते हैं। ठीक ऐसे ही अगर कुर्सी और बिस्तर से आवाज आ रही है तो आप रबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कुर्सी के पैरों से आवाज आ रही है तो आप उसके नीचे रबर लगा सकते हैं। अगर बोल्ट या स्क्रू ढीले हैं तो आप वहां भी रबर को लगाकर टाइट कर सकते हैं।(लेदर को पॉलिश करने के परफेक्ट टिप्स)
इसे भी पढ़ें:काले स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये नुस्खा
लकड़ी के बेड से आने वाली आवाज को दूर करें
अगर लकड़ी के बेड से आवज आ रही है तो सबसे पहले आप बेड के स्क्रू और बोल्ट को चेक करें। कई बार बोल्ट या स्क्रू ढीले होने की वजह से आवाज आती रहती है। इसलिए सबसे पहले स्क्रू और बोल्ट अच्छे से टाइट कर दें। अगर बेड के पैर से आवाज आ रही है तो आप बेड के पैर के नीचे रबर या फिर पेपर को फोल्ड करके नीचे लगा सकते हैं। इससे आवाज नहीं आएगी।
इसे भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के सबसे महंगे फोन, कीमत जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
कुर्सी या बेड को समतल जगह रखें
जी हां, कुर्सी या बेड से आवाज तब आती है जब कुर्सी या बेड समलत जगह नहीं होते हैं। अगर फ्लोर बराबर नहीं हो तो सोफा, टेबल आदि चीजों से भी आवाज आने लगती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि कुर्सी या बेड समतल जगह हो। समय-समय पर स्क्रू या बोल्ट को ग्रीसिंग करते रहे हैं ताकि स्क्रू जाम नहीं हो।(प्रेस से जंग हटाने के हैक्स)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sleepfoundation)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों