हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है। इस पौधे की घरों में पूजा भी की जाती है। वास्तु के लिहाज से भी तुलसी का पौधा घर पर लगाना बहुत ही शुभ बताया गया है। शास्त्रों में इस बात का जिक्र भी मिलता है कि तुलसी का पौधा देवी लक्ष्मी का स्वरूप है और इसकी जड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है।
ऐसे में अगर आप नियमित रूप से रोज तुलसी के पौधे की पूजा करती हैं, तो आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकती हैं और सभी देवी-देवताओं का आर्शीवाद प्राप्त कर सकती हैं। तुलसी के पौधे की पूजा में परिक्रमा का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस बारे में पंडित एवं ज्योतिषाचार्य मनीष शर्मा जी कहते हैं, 'किसी भी देवी-देवता की परिक्रमा करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।' ऐसे में अगर तुलसी के पौधे की परिक्रमा की जाए, तो एक साथ सभी देवी-देवताओं की परिक्रमा हो जाती है।
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है कि तुलसी के पौधे की परिक्रमा करने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है। मगर तुलसी के पौधे की परिक्रमा करने के कुछ नियम हैं, अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो देवी लक्ष्मी के साथ-साथ जगत पिता श्री हरी विष्णु की भी विशेष कृपा आपको प्राप्त होती है।
पंडित मनीष जी हमें बताते हैं कि कैसे आप तुलसी जी की परिक्रमा कर सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: गणेश जी पर क्यों नहीं चढ़ती है 'तुलसी की पत्ती', जानें रोचक कथा
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: सूखे हुए तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाने के टिप्स
जब तुलसी जी को जल अर्पित करें तो इस मंत्र 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। ' उच्चारण जरूर करें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
पंडित जी बताते हैं, 'एक तांबे के लोटे में जल लें और 5 से 11 पत्ते तुलसी के डालें। फिर आपको 24 घंटे के लिए लोटे को ढक कर रख देना है। इसके बाद दूसरे दिन इस जल को घर के सभी सदस्यों को पीने के लिए दें और बचे हुए जल का पूरे घर में छिड़काव करें। ' ऐसा नियमित करने पर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। यदि आप किसी कठिन कार्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो वहां भी आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इसके साथ ही, आपको आर्थिक तंगी का सामना कभी नहीं करना पड़ेगा। जब भी आपको धन की जरूरत होगी, कहीं न कहीं से उसकी व्यवस्था हो जाती है।
अगर आपके घर पर भी तुलसी का पौधा लगा है, तो पंडित जी द्वारा बताए गए परिक्रमा के नियम का अनुसरण करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी के साथ, आप धर्म से जुड़े और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।