जब हम किसी महान व्यक्ति से मिलते हैं तब उसके ऑटोग्राफ या सिग्नेचर को संभालकर रख लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि किसी भी व्यक्ति की उन्नति के लिए उसके सिग्नेचर का भी बड़ा योगदान है। वास्तव में सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन ये सच है कि सिग्नेचर आपको आगे बढ़ने में काफी हद तक मदद कर सकता है।
यही नहीं हम अगर गलत तरीके से सिग्नेचर करते हैं तो ये हमें नुकसान भी पहुंचा सकता है। आपका एक गलत ढंग से किया गया सिग्नेचर आपके लिए नकारत्मक प्रभाव भी डाल सकता है और किसी बड़ी से बड़ी डील को भी बेकार कर सकता है।
ये वास्तविकता है कि ज्योतिष में भी कुछ तरीके बताए गए हैं जो आपके सिग्नेचर के साथ आपके व्यक्तित्व को भी ख़ास बना सकते हैं। वहीं कुछ गलतियां आपको नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। मेरे दिमाग में भी अपने सिग्नेचर को लेकर काफी दिनों से सवाल थे कि कहीं मेरा गलत तरीका ही मेरी उन्नति में बाधा तो नहीं पहुंचा रहा है। इस बात का जवाब जानने के लिए मैंने Life Coach और Astrologer Dr. Sheetal Shaparia से बात की। आइए आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट ने हमें किन सिग्नेचर मिस्टेक्स से बचने की सलाह दी।
View this post on Instagram
कई लोग अपने सिग्नेचर को लिखकर काट देते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं जिनका ऐसा सिग्नेचर है तो आप जरा सोचिए क्योंकि वास्तव में आपको इसे तुरंत बदलने की जरूरत है। ऐसा सिग्नेचर जीवन में नकारात्मकता का भाव दिखाता है।
ऐसे लोग कभी भी जीवन से खुश नहीं होते हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें जीवन में कुछ नहीं मिलता है। सिग्नेचर को काट देना मतलब आप अपनी आइडेंटिटी से भी संतुष्ट नहीं हैं। आपको एक बार अपने बारे में ध्यान से सोचने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: आपका नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है तो कुछ ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी
कई लोग दूसरों को कंफ्यूज करने के लिए ऐसे सिग्नेचर बनाते हैं जिसके आस-पास सर्कल बना देते हैं। आपको कभी भी सिग्नेचर के चारों तरफ सर्कल नहीं बनाना चाहिए। दरअसल ये आपकी कंफ्यूज प्रवृत्ति को दिखाता है और आपको इसमें बदलाव करने की जरूरत है क्योंकि आप कोई भी निर्णय तुरंत लेने में असफल रहते हैं।
अगर आपका भी ऐसा सिग्नेचर है तो उसे बदलना और अपनी प्रवृत्ति को बदलना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: Astro Tips: ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री से जानें आपके हस्ताक्षर से कैसे सुधर सकती हैं आपकी सेहत
अगर आप अपने सिग्नेचर के नीचे एक लाइन खींचते हैं तो आपके ऐसे सिग्नेचर को भी बदल देना चाहिए। इस तरह के साइन आपके जीवन में कुछ नकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित करते हैं और इस तरह के साइन वाले लोग स्वभाव से बहुत ज्यादा शर्मीले होते हैं और अपनी बात दूसरों के सामने रखने से घबराते हैं इस वजह से आपको ऐसे साइन बदलने की जरूरत है।
अगर आप बहुत छोटा सिग्नेचर करते हैं जिसे पहचान पाना मुश्किल होता है तो ये आपको बदलना चाहिए क्योंकि छोटा सिग्नेचर आपके भीतर की आत्मविश्वास की कमी को दिखाता है। आपका ऐसे साइन करने का तरीका से बताता है कि आप चीजों से बहुत जल्द घबरा जाते हैं और किसी काम को अंजाम देने से पहले कई बार सोचते हैं फिर भी भरोसा नहीं कर पाते हैं।
कई लोग अपने सिग्नेचर बहुत ज्यादा मेसी बनाते हैं जिससे कोई इसे कॉपी न कर पाए, लेकिन आपको ऐसे सिग्नेचर बनाने से बचना चाहिए। ये सिग्नेचर इस बात के बारे में बताते हैं कि आप किसी काम के लिए अडिग नहीं हैं और कोई भी काम करने से बहुत जल्दी घबराते हैं।
अगर आप भी ऐसी कोई सिग्नेचर मिस्टेक करते हैं तो आपको इसे तुरंत बदलने की जरूरत है जिससे आपको सफलता मिले। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।