किसी भी रिलेशनशिप को सफल बनाने के लिए थोड़े बहुत एडजस्टमेंट करने ही पड़ते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सबका मिजाज अलग होता है। कपल्स के बीच में इस तरह के एडजस्टमेंट से रिलेशनशिप को मजबूत बनाने में मदद मिलती है, लेकिन अगर महिलाएं इस दौरान हर छोटी-बड़ी चीजों में जरूरत से ज्यादा कंप्रोमाइज करने लगें तो इससे आगे चलकर समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। ज्यादा समझौता करने पर भी मुमकिन है कि पार्टनर अपनी बात मनवाने की कोशिश करने लगे। कभी-कभार ऐसा होने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर लंबे समय तक यह स्थिति बनी रहती है तो इससे महिला का कॉन्फिडेंस प्रभावित हो सकता है और वह नेगेटिविटी की शिकार हो सकती है। अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपके पार्टनर आपकी बात को अनसुना कर देते हैं या अपनी बात मनवाने में लगे रहते हैं तो आपको समस्या की जड़ तक जाने की जरूरत है। आइए जानें वे तरीके, जिनसे आप इस समस्या से बेहतर तरीके से डील कर सकती हैं-
खुद से करें सवाल
पार्टनर से लड़ाईया अपना गुस्साजाहिर करने से पहले आपको यह सोचने की जरूरत है कि आपके मन में ऐसा खयाल क्यों आ रहा है कि रिलेशनशिप में आपको अहमियत नहीं मिल रही है। क्या आपके पार्टनर हर काम से किनारा कर लेते हैं और आपको सपोर्ट नहीं करते। कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी बड़े लक्ष्य के लिए काम करने की दिशा में आपके पार्टनर घर से जुड़ी रेसपॉन्सिबिलिटीज को पूरा नहीं कर पाते। इन सवालों पर विचार करने से आपको यह समझ आएगा कि आपके पार्टनर जानबूझकर आपके साथ गलत कर रहे हैं या फिर स्थितियां ही मुश्किल हैं। इस विषय में सोचने से आपको इस समस्या का हल पाने में मदद मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Relationship Tips: स्वार्थी है पार्टनर तो इस तरह से निभेगी बेहतर रिलेशनशिप
बातचीत करने में संकोच ना करें
अगर आपके पार्टनर छोटे-बड़े कामों को करने से बचते हैं, हर बात में अपनी अहमियत जताने की कोशिश करते हैं , आपकी राय जानने में दिलचस्पी नहीं रखते और ना ही आपकी हेल्थ और लाइफ से जुड़ी किसी चीज में रुचि लेते हैं तो आपको उनसे स्पष्ट तरीके से बात करने की जरूरत है। मुमकिन है कि आपके ओवरकेयरिंग एटीट्यूड के कारण उन्होंने आप पर ध्यान देना बंद कर दिया हो या बाहरी चीजों में उनकी दिलचस्पी ज्यादा बढ़ गई हो। बातचीत करने पर आपको पार्टनर से स्पष्ट जवाब मिल सकते हैं। अगर पार्टनर नादानी में ऐसा कर रहे हैं तो मुमकिन है कि सवाल किए जाने पर उन्हें अपनी कमी नजर आए और वे इसे सुधारने का प्रयास करें।
कहीं आपका व्यवहार ही परेशानी की वजह तो नहीं
कई बार महिलाएं अपने पार्टनर से जरूरत से ज्यादा अपेक्षाएं रखती हैं और ये अपेक्षाएं पूरी नहीं होने पर उनसे दुखी भी हो जाती हैं। इसी स्थिति में कई बार वे पार्टनर को ताने देती हैं या फिर उन पर भड़क उठती हैं। इससे बात बनने के बजाय बिगड़ सकती है। मुमकिन है कि अलग तरह की परवरिश के कारण पार्टनर आपकी जरूरतों को ना समझ सके। ऐसी स्थिति में धैर्य के साथ उन्हें अपना व्यवहार बदलने के लिए कहा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:जब एक्स बॉयफ्रेंड भेजे टैक्स्ट मैसेज तो जवाब देते हुए इन बातों का रखें ध्यान
खुद को दें महत्व
यह भी देखने में आता है कि महिलाएं अपने पार्टनर के लिए इतनी ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं कि उसमें वे अपनी अहमियत भी भूल जाती हैं। इससे भी रिलेशनशिप में प्रॉब्लम खड़ी होती है। पार्टनर के साथ संबंधों में संतुलन बना रहे, इसके लिए खुद को भी पूरा महत्व देना जरूरी है। अगर पार्टनर आपकी तारीफ करे तो उसे तहे दिल से स्वीकार करें। वहीं अगर पार्टनर आपके प्रयासों को देखना भूल जाए तो बातों ही बातों में उनका ध्यान उस चीज पर लाने की कोशिश करें। अगर फिर भी बात ना बने तो अपनी चीयरलीडर खुद बन जाएं।
इन छोटे-छोटे रिलेशनशिप टिप्स को अपनाने से आपकी लाइफ बेहतर हो सकती है और आप खुशहाल तरीके से जिंदगी बिता सकती हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। रिलेशनशिप से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: cdn.knewsodisha, thedigitalwise.b-cdn.net, avatars.mds.yandex.net, im0-tub-com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों