herzindagi
old smartphone hacks

Mobile Hacks: घर में पड़े पुराने फोन को ना समझें मामूली, CCTV camera की तरह कर सकते हैं यूज

Phone CCTV: अगर आपके घर भी पुराने फोन पड़े हुए हैं और आप इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आज हम आपको ऐसा तरीका, जिससे आप अपने मोबाइल को CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-01-04, 17:15 IST

Phone CCTV: अक्सर लोग न्यू अपडेटेड वर्जन वाली फोन खरीदते हैं और पुराने मोबाइल को यूं ही किसी अलमीरे में सहेज देते हैं। कुछ लोग तो इसे कबाड़ में बेच भी देते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आप वेस्ट पड़े हुए फोन को अलग तरीके से यूज कर सकती हैं। जी हां, अगर आपके पुराने फोन का कैमरा ठीक है तो आप उसे CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को बड़े आसानी से CCTV कैमरा में बदल सकते हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको अलग रसे अटैचमेंट खरीदने की भी जरूरत नही। बस कुछ सेटिंग्स से ही सारा काम हो जाएगा। जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।

पुराने फोन को कैसे करें सीसीटीवी की तरह यूज? (How To Convert My Phone to CCTV Camera)

Mobile as CCTV

  • पुराने फोन को सीसीटीवी की तरह यूज करने के लिए सबसे प्ले स्टोर से IP Webcam app इंस्टॉल कर लें।
  • ऐप ओपन करते ही सबसे नीचे आए Start Server के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा, उसे Allow कर देना है।
  • अलाउ करते ही आपके मोबाइल में कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • स्क्रीन में नीचे की तरफ एक आईपी एड्रेस दिखेगा, जिसे नोट कर लेना है।
  • अब अपने मोबाइल के ब्राउज़र के लिंक एड्रेस बार में IP टाइप कर एंटर करें।
  • इसी के साथ आपके फोन में IP Webcam वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

Smartphone hacks for phone reuse

  • इसके बाद, वीडियो-ऑडियो के लिए आपके सामने 2 ऑप्‍शन मिलेंगे, जिसमें वीडियो रेंडरिंग और ऑडियो प्लेयर मौजूद होगा।
  • अगर आप रिकॉर्डेड वीडियो की क्लीप देखना चाहती हैं तो Video Rendering सेलेक्ट करें और Browser पर क्लिक करें।
  • वहीं, अगर आप वीडियो के साथ ऑडियो भी चाहते हैं तो Audio Player के साथ दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसे भी पढ़ें: बारिश के दिनों में ये हैक्स आपके फोन को बनाएंगे वाटरप्रूफ

ये ऐप भी निगरानी में आएगा काम

Mobile hacks for women

  • गूगल प्ले स्टोर से Alfred DIY CCTV Home Camera ऐप को इंस्टॉल करें।
  • इंस्टॉल करने के बाद दिखाई दे रहे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके Start के ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद Viewer को सेलेक्ट करके Next बटन पर टैप करें। (मोबाइल की स्‍टोरेज को फुल होने से कैसे बचाएं)
  • अब साइन का ऑप्शन आएगा वहां Google Account से sign in कर लें।
  • अब इस एप को अपने पुराने मोबाइल में इंस्टॉल करें।
  • पूरा प्रोसेस करें, लेकिन इसमें Viewer को सेलेक्ट न करके Camera के ऑप्शन (स्मार्टफोन ट्रिक्स) पर टैप करें।
  • अब, अपने Google Account से यहां sign in कर लें।
  • इन सेटिंग को कंप्लीट करने के बाद अपने पुराने स्मार्टफोन को सिक्योरिटी कैमरा की तरह आप इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फोन से जुड़े ये हैक्स और ट्रिक्स आपको जरूर पता होने चाहिए

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।