करप्शन से हैं परेशान तो अब बिना पुलिस स्टेशन गए ऐसे कर सकते हैं शिकायत

भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1064 का इस्तेमाल करना काफी आसान है। यहां बताया गया है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

How file a complaint against corruption

How to File a Complaint Against Corruption: भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है, जो हमारे देश के विकास को बाधित करती है। अगर आप भ्रष्टाचार का सामना कर रहे हैं, तो आप पुलिस स्टेशन गए बिना भी इसकी शिकायत कर सकते हैं। वहीं, अगर कोई सरकारी अधिकारी आपका काम करने के लिए आपसे रिश्वत मांग रहा है या फिर काम न करने की धमकी भी दे रहा है, तो अब इसके लिए आप एंटी करप्शन की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।

जब भी कोई सरकारी काम कराना हो, नौकरी लेनी हो या फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती तक होना हो, इसके लिए भी लोग जुगाड़ लगाते हैं और उस जुगाड़ के बदले घूस देने को मजबूर होना पड़ता हैं और इसी मजबूरी का फायदा उठा कर बड़े पद संभाल रहें कुछ अधिकारी आपको परेशान करते हैं। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे आप भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं:

How can I write a complaint letter about corruption

भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1064 का इस्तेमाल करना काफी आसान है। यहां बताया गया है कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। इसके लिए जरूरत की जानकारी इकट्ठा करें, शिकायत की डिटेल जैसे, क्या हुआ? कब हुआ? कहां हुआ? किसने किया? अगर कोई हो, तो रिश्वत की मांग का रिकॉर्डिंग, फोटो या अन्य सबूत।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्या होती है जीरो एफआईआर और कैसे दर्ज कराएं इसे

1064 नंबर पर कॉल करें

  • अपना कॉल कनेक्ट होने तक प्रतीक्षा करें।
  • कॉल कनेक्ट होने पर आप अपने पसंद की भाषा चुन सकते हैं।
  • अब ऑपरेटर असिस्टेंट से बात करने के लिए बताए गए नंबर का चुनाव कर सकते हैं।
  • आपकी शिकायत आपके जिला के मुताबिक जांच अधिकारी को दी जाएगी।
  • ऑपरेटर असिस्टेंट आपसे सभी जानकारियां पूछेगी।
  • फिर आपको वह सभी जानकारियां ऑपरेटर को उपलब्ध कराना होगा।
  • इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो में उस संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज हो जाएगी।
  • जब शिकायत दर्ज हो जाए, तो शिकायत संख्या जरूर लें।
How can write a complaint letter about corruption

फोन कॉल के अलावा आपके पास अपने राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरो की वेबसाइट भी है जिस पर विजिट करके भी आ करप्शन की शिकायत कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी संबंधित कार्यालय या संबंधित कर्मचारी के खिलाफ रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: EWS Certificate बनवाने का आसान तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स

अपनी शिकायत के लिए नियम पालन करें

कुछ दिनों बाद, हेल्पलाइन से आपसे संपर्क किया जा सकता है ताकि आपकी शिकायत के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई किए जाने पर आपको अपडेट मिलेंगे।

एंटी-करप्शन हेल्पलाइन ऑनलाइन शिकायत पोर्टल

भारत सरकार ने भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए कई ऑनलाइन पोर्टल बनाए हैं। इन पोर्टलों पर आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।

  1. CVC (Central Vigilance Commission): https://cvc.gov.in/
  2. CBI (Central Bureau of Investigation): https://cbi.gov.in/
  3. Vigilance Awareness Portal: https://pgportal.gov.in/
write a complaint letter about corruption

ईमेल और पोस्ट ऑफिस से शिकायत करें

आप संबंधित विभाग को ईमेल करके भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं। ईमेल में शिकायत का डिटेल, डॉक्युमेंट और कॉन्टैक्ट डिटेल दर्ज करें। या फिर आप डाक द्वारा भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP