अब व्हाट्सएप के जरिये इन आसान तरीके से अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स कर सकते हैं डाउनलोड

आप कहीं पर भी अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को वॉट्सऐप के जरिये आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Cannot download documents from WhatsApp

अक्सर ऐसा होता है कि अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स साथ रखना आसान नहीं होता। कई बार हम डाक्यूमेंट्स को साथ कैरी करना भूल जाते हैं और इसके लिए काफी परेशान होना पड़ता है पर अब आपको इस बात के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं। आप कहीं पर भी अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को वॉट्सऐप के जरिये आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप से डाक्यूमेंट्स कैसे डाउनलोड करें, पूरी प्रोसेस जानने के लिए पढ़े आर्टिकल।

how can i download documents from whatsapp

इसके लिए डिजिलॉकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। असल में डिजिलॉकर एक ऑनलाइन पोर्टल है जो भारत सरकार द्वारा डेवलप किया गया है। यह पोर्टल आपको अपने डिजिटल दस्तावेजों को सुरक्षित तौर पर ऑनलाइन स्टोर करने और उन्हें कहीं भी और कभी भी एक्सेस करने की अनुमति देता है। यह एक बहुत ही उपयोगी पोर्टल है, खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर अपने दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, जैसे कि स्टूडेंट्स, बिजनेस और सरकारी कर्मचारी।

डिजिलॉकर में आप जो दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल
  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स

व्हाट्सएप से डिजिलॉकर में दस्तावेजों को डाउनलोड करने के लिए इन तरीकों का पालन करें:

  • व्हाट्सएप चैट पर जाएं MyGov हेल्पडेस्क 9013151515 नंबर पर Hi भेजें।
  • इसके बाद मेनू में, "DigiLocker" विकल्प चुनें।
  • DigiLocker चुनने के बाद आपको भाषा का विकल्प चुनना होगा, फिर आधार नंबर रजिस्टर करें।
  • DigiLocker से जुड़े आपके सारे दस्तावेज दिखाई देंगे, जैसे मार्कशीट, पैन और आधार
  • अगर आपने ऐप पर लॉगइन या दस्तावेजों को अपलोड नहीं किया है तो आप MyGov हेल्पडेस्क 9013151515 नंबर से ही व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं।
download documents from whatsapp ()

डिजिलॉकर में दस्तावेजों को कैसे अपलोड करें

व्हाट्सएप पर डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको आपको सबसे पहले 9013151515 नंबर को अपने फोन में सेव करना होगा। इस नंबर को सेव करने के बाद आपको Hi लिखकर मैसेज करें। इसके बाद DigiLocker में दस्तावेज अपलोड करने के लिए,
  • आपको एक DigiLocker अकाउंट बना लें।
  • आप DigiLocker पोर्टल या DigiLocker ऐप के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं।
  • DigiLocker में अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की सीमा 10 MB तक ही होनी चाहिए है।
  • DigiLocker में अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज को PDF, JPG, PNG या GIF फॉर्मेट में होना चाहिए।

आप केवल उन्हीं दस्तावेजों को DigiLocker में डाउनलोड कर सकते हैं जो आपको व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। आप अपने डिवाइस के स्टोरेज से सीधे दस्तावेजों को DigiLocker में नहीं जोड़ सकते हैं इसके लिए आपको सारे दस्तावेज संबंधित डिपार्टमेंट से जारी किए गए रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जोड़ना होगा।

9013151515 नंबर मदद के लिए भी MyGov हेल्पडेस्क की हेल्पलाइन नंबर है जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। यह नंबर कई सरकारी स्कीम और सर्विस से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस नंबर से ऐसे मदद ले सकते हैं।

असल में MyGov हेल्पडेस्क एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां सभी लोग सरकारी सेवाओं और योजनाओं से जुड़ी सहायता पा सकते हैं। यह भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) द्वारा ऑपरेट किया जाता है।

व्हाट्सएप से MyGov हेल्पडेस्क पर ये लें फायदे

  • अलग अलग तरह की गवर्नमेंट प्रोजेक्ट और सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • प्रोजेक्ट अपनी शिकायतें रजिस्टर करें और उनका समाधान हासिल कर सकते हैं।
  • गवर्नमेंट प्रोजेक्ट के लिए अपने सुझाव और प्रतिक्रिया शेयर कर सकते हैं।
  • गवर्नमेंट प्रोजेक्ट से मिलने वाली सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP