ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर आधार तक, जानें इन्हें Whatsapp में डाउनलोड करने का तरीका

हर वक्त आधिकारिक डॉक्युमेंट्स अपने साथ कैरी करना आसान नहीं होता है। ऐसे में क्यों ना हम इन्हें वॉट्सएप में डाउनलोड करके रख लें। 

How to download documents on whatsapp

आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि बहुत कुछ ऐसा है जिन्हें हमें रोज़ाना कैरी करना पड़ता है। हमारी पहचान से जुड़ी चीज़ें हमारे साथ रहें यही अच्छा होता है। पर एक समस्या ये है कि हर वक्त इस तरह से डॉक्युमेंट्स को कैरी करने से परेशानी भी बढ़ जाती है। पर क्या आप जानती हैं कि एक ऐसी ट्रिक भी है जिसकी मदद से आप अपने सभी आधिकारिक डॉक्यूमेंट्स को वॉट्सएप पर ही सेव कर सकते हैं जिसकी मदद से आप जब चाहे उन्हें एक्सेस कर सकते हैं।

डिजिलॉकर एक सरकारी एप है जो सभी सरकारी आईडी प्रूफ को एक जगह ऑनलाइन कैरी करने की सुविधा देता है। सभी आईडी जैसे डाइवर्स लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सभी डॉक्युमेंट्स एक जगह रखे जा सकते हैं। डिजिलॉकर एप लगभग सभी जगह मान्य है और सरकारी दस्तावेजों के लिए एक ऑनलाइन लॉकर का काम कर सकता है। पर इसे इस्तेमाल करना कई लोगों को नहीं आता है। अब डिजिलॉकर की सर्विसेज वॉट्सएप के जरिए भी एक्सेस की जा सकती है और इसके बारे में हम आपको बताते हैं कि ऐसा कैसे किया जाए।

सबसे पहले क्या करें?

सबसे पहले डिजिलॉकर एप डाउनलोड करके उसे इस्तेमाल करें और अपने सारे डॉक्यूमेंट की स्कैन्ड कॉपी उसमें सेव कर दें। इसमें भी आपको आधार कार्ड से लिंक करना पड़ेगा।

digilocker in whatsapp

इसे जरूर पढ़ें- फोन खोने के बाद इन ट्रिक्स से व्हाट्सएप चैट को कर सकते हैं सुरक्षित, जाने कैसे

डिजिलॉकर को वॉट्सएप के साथ चलाने के लिए MyGov helpdesk chatbot का इस्तेमाल करना होता है जो सीधे डिजिलॉकर के जरिए वॉट्सएप तक आधिकारिक डॉक्यूमेंट इम्पोर्ट करवाता है। ये चैटबॉट एक नंबर के जरिए काम करता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका कुछ ऐसा है।

  • स्टेप 1- सबसे पहले +91 9013151515 फोन नंबर को आप MyGov Helpdesk number के नाम से सेव कर लें।
  • स्टेप 2- अब वॉट्सएप ओपन करके इस नंबर पर चैट को ओपन करें।
  • स्टेप 3- अब इस चैट में या तो “Hi" या “Namaste" टाइप करें।
  • स्टेप 4- अब चैटबॉट आपको दो ऑप्शन देगा जिसमें से एक में वो पूछेगा कि डिजिलॉकर की सर्विसेज आपको एक्सेज करनी हैं या फिर आपको कोविन को एक्सेज करना है। ये दोनों ही वॉट्सएप के जरिए एक्सेस किए जा सकते हैं।
  • स्टेप 5- डिजिलॉकर को सिलेक्ट करके आप 'Yes' सिलेक्ट करें।
  • स्टेप 6- अब चैटबॉट आपसे 12 डिजिट का आधार नंबर मांगेगा जो आपके डिजिलॉकर अकाउंट से लिंक होगा।
Aadhar card in whatsapp
  • स्टेप 7- अब आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा और इस ओटीपी की मदद से आप चैट को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • स्टेप 8- अब ये चैटबॉट आपको सभी डॉक्युमेंट्स दिखाएगा जो आपके डिजिलॉकर में सेव हैं और इन सभी में नंबर लिखे होंगे।
  • स्टेप 9- अब आपको जो भी डॉक्युमेंट चाहिए वो आप वॉट्सएप में डाउनलोड कर लें। आपको अपने आईडी का सीरियल नंबर चैटबॉट को बताएं और वो आपको आपके डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल दे देगा।

इसे जरूर पढ़ें- WhatsApp पर अपनी फोटो से बना सकते हैं क्रिएटिव स्टीकर्स, जानें कैसे

ये उस समय के लिए बहुत अच्छा हो सकता है जब आपको वॉट्सएप के जरिए किसी को डॉक्यूमेंट भेजने हों। आप ऐसे ही डॉक्युमेंट्स को इसमें डाउनलोड कर सकते हैं जो डिजीलॉकर से इशू किए गए हों। ये एप 2015 में सरकार द्वारा लॉन्च हुआ था और तब से ही इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है।

ये जानकारी आपको कैसी लगी ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock/ Aadhar official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP