काली हो गई है वाटर हीटर की रॉड तो इन टिप्स एंड हैक्स से करें क्लीन

इस लेख को पढ़ने के बाद वाटर हीटर पर जमी गंदगी को कुछ ही देर में आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

how to clean water heater rod in hindi

सर्दियों के मौसम में जो व्यक्ति सुबह-सुबह ठंडे पानी से स्नान करता है उसके बारे में कुछ अधिक बोलना गलत बात हो सकता है, लेकिन जो लोग सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहीं नहाते हैं वो पानी को गर्म करके स्नान करते हैं।

सर्दियों के मौसम में पानी को गर्म करने के लिए कई लोग गीजर के साथ वाटर हीटर रॉड का भी इस्तेमाल करते हैं। रॉड से लगातार पानी गर्म करने से रॉड के ऊपर गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है। कई बार रॉड के ऊपर सफ़ेद रंग की एक मोटी परत जम जाती जिसकी वजह से पानी भी जल्दी गर्म नहीं होता है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप काली हो गई वाटर हीटर रॉड को चांद मिनटों में साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें इस्तेमाल

water heater rod cleaning tips at home

घर की सफाई या फिर किसी चीज से दाग को निकालने के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से वाटर हीटर की रॉड को भी क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 लीटर पानी में 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को हल्का गुनगुना का लें और मिश्रण में रॉड को डालकर 5 मिनट छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद मिश्रण से रॉड को निकालकर क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद कुछ देर के लिए धूप में रख दें।

बोरेक्स पाउडर का से हीटर रॉड की सफाई करें

immersion rod cleaning tips in hindi

बोरेक्स पाउडर एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी गंदगी को आप चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। अगर रॉड पर जंग भी लगी है तो उसे बोरेक्स पाउडर से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसमें बाद मिश्रण को रॉड पर अच्छे से लगकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इससे रॉड एकदम नई हो जाएगी।

चूना, नमक और नींबू का रस करें इस्तेमाल

water heater rod cleaning tips

चूना, नमक और नींबू के रस से भी आप वाटर हीटर की रॉड को एकदम क्लीन कर सकते हैं। आपको बता दें कि चूना और नमक का मिश्रण गंदगी की क्रिस्टल को सक्रिय करता है और नींबू का रस जंग को नरम करता है जिसके चलते रॉड एकदम क्लीन हो जाती है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में चूना पाउडर और नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें और मिश्रण को रॉड के ऊपर लगा लें।
  • कुछ देर बाद रॉड पर नींबू के रस को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या सैंडपेपर के रॉड को साफ कर लें।

वाटर हीटर रॉड की सफाई के लिए अन्य चीज

immersion rod cleaning tips

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, बोरेक्स पाउडर और चूना मिश्रण के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी वाटर हीटर रॉड की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा, सिरका या फिर एरोसोल के इस्तेमाल से भी रॉड को साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@i.ytimg,istockphoto)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP