सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है लेकिन क्या आप सर्दियों में भी ठंडे पानी से नहाती हैं? पर अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी वॉटर हीटिंग इमर्शन रॉड बताएंगे जिन्हें आप ऑनलाइन या फिर मार्केट से भी खरीद सकती हैं। हम आपको 300 के रुपये के अंदर ही पानी को गर्म करने वाली इमर्शन रॉड के बारे में बताएंगे जिन्हें खरीद कर आप अपने पैसों की बचत भी कर सकती हैं और रोज गर्म पानी से भी नहा पाएंगी।
1)एट्रोनिक वॉटर हीटर रॉड(ANTRONIC 2000W Immersion Water Heater Rod)
यह रॉड आपको 249 रुपये में ऑनलाइन अमेजॉन पर मिल जाएगी। आपको बता दें कि इस रॉड में कॉपर हीटिंग एलिमेंट है जो जंग से बचाने के लिए लगाया गया है। यह शॉक प्रूफ इमर्शन रॉड है और इसमें आपको मजबूत हैंडल भी मिल जाएगा। यह 4 स्टार की टॉप रेटिंग वाला वॉटर हीटर रॉड है। इस रॉड की मदद आप आसानी से पानी को गर्म कर पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-99 से लेकर 1000 रुपये में खरीदें रसोई का ये सामान
2)एलाइड सेल्स इंडिया वॉटर हीटर इमर्शन रॉड(ALLIED SALES INDIA Electric Heater Boiler Immersion Rod)
आपको बता दें कि यह रॉड हल्के वजन का है और आधुनिक डिजाइन का भी है। इसकी कीमत सिर्फ 185 रुपये है। आप इस रॉड को अमेजॉन पर चल रही सेल से खरीद सकती हैं। आपको बता दें कि इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी भी है और इसका यूज आप बहुत आसानी से कर सकती हैं क्योंकि इसकी रॉड में लगा हुआ वायर काफी लंबा है जिससे आपको पानी गर्म करने में आसानी होगी। इसमें प्लास्टिक हैंडल भी है जिससे आपको बिजली का झटका लगने का डर नहीं रहेगा।
इसे भी पढ़ेंः 500 रुपये से कम में मिलने वाले ये गिफ्ट्स देकर बांटे खुशियां
3)जेनेरिक वॉटर हीटर इमर्शन रॉड(Generic water heater rod)
आपको बता दें कि जेनेरिक वॉटर हीटर इमर्शन रॉड में प्रोटेक्शन कावर लगा हुआ है और यह रॉड हीटिंग एलिमेंट कॉपर मटेरियल से बना हुआ है। आपको यह रॉड अमेजॉन पर चल रही सेल में 299 रुपये का ही मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस रॉड में आपको कलर वैरायटी भी मिल जाएगी। इसके अलावा इस रॉड में जल्द पानी गर्म करने का भी फिचर है।
4) 1500 वॉट शॉक प्रूफ वॉटर हीटर इमर्शन रॉड(1500 W Shock Proof Immersion Water Heater Rod)
इस रॉड में आपको कई सारे फीचर मिलेंगे। इसमें आपको सुपरफास्ट हीटिंग के लिए 1500 वॉट की पावर मिल रही हैं। आपको बता दें कि इस रॉड में आपको एडवांस सेफ्टी प्रोटेक्शन मिल जाएगा। अगर आप कई सारे कपड़े धुलने के लिए पानी गर्म करना चाहती हैं तो आप यह खरीद सकती हैं क्योंकि इससे कम समय में ही पानी गर्म हो जाएगा।
तो यह थे वो सभी इमर्शन रॉड जो आप 300 के रुपये के अंदर खरीद सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit-amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों