सदियों में गर्म पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है। इसलिए लोग पानी को गर्म करने के लिए गीजर या फिर रॉड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग वॉटर हीटर रॉड का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे कुछ मिनटों में पानी गर्म हो जाता है। हालांकि, रॉड को लगातार इस्तेमाल करने की वजह से इसमें जंग लगने की समस्या पैदा हो जाती है और फिर रॉड जल्दी खराब हो जाती है।
अगर आपके भी वॉटर हीटर रॉड पर जंग लग गया है, तो आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ कुछ ऐसे ट्रिक्स एंड टिप्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इमर्शन वॉटर हीटर पर लगे जंग को आसानी से हटा सकते हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं..
एरोसोल का करें उपयोग
अगर आपकी रॉड पर किसी भी तरह का दाग या फिर जंग का निशान है, तो उसे हटाने के लिए एरोसोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि एरोसोल से रॉड पर लगे किसी भी दाग को आसानी हटाया जा सकता है। जंग को हटाने के लिए आप एरोसोल को स्प्रे बॉटल में भर लें और फिर दाग वाले स्थान पर छिड़क दें। कुछ देर बाद इसे किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा का बनाएं घोल
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई, कपड़ों की साफ- सफाई में बहुत काम आता है। क्योंकि इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा। इसलिए आप बेकिंग सोडे का इस्तेमाल रॉड पर लगे जंग के दाग को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें।
अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडाडाल दें। इसके बाद, आप रॉड पर लगे जंग को इस घोल की सहायता से साफ कर लें। फिर टूथब्रश से रॉड को साफ करें और आखिर में साफ पानी से रॉड को नीचे से धो लें। आपकी हीटर रॉड अच्छी तरह से साफ हो जाएगी और उसमें नई जैसी चमक भी आ जाएगी।
इसे ज़रूर पढ़ें-किचन के नल में लगे जंग को हटाने के लिए टिप्स एंड हैक्स
सफेद सिरका का करें इस्तेमाल
सफेद सिरका सबसे प्रभावी चीज है, जिसका उपयोग जंग हटाने के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि, इस सफाई तकनीक को अपनाने के लिए आपको जंग लगी धातु की सतह को रात भर सिरके में डुबाना होगा, ताकि जंग आसानी से निकल सके। इसलिए आप रॉड को सिरके वाले पानी में 4 से 5 घंटे के लिए डुबो दें।
अब एल्युमिनियम फॉयलको सिरके में डुबोएं। फिर जंग वाले हिस्से पर रखें और तब तक स्क्रब करें जब तक कि आप जंग हल्का होते हुए ना देखें। हालांकि, इसमें कुछ समय लग सकता है अगर एक बारी में ना निकले तो यह ट्रिक दोबारा अपनाएं।
नींबू और नमक का करें प्रयोग
नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और जंग को नरम और हटाने में आसान बनाता है। इसके लिए जंग वाली जगह पर थोड़ा नमक छिड़कें और फिर उस पर नींबू का रस छिड़क दें। आप अधिक नमक और थोड़ा-सा नींबू का रस डालें और एक मोटी परत बना लें। रॉड पर परत को जमने दें और इसे दो से तीन घंटे के लिए ऐसी ही छोड़ दें। (नींबू को इस तरह से घरेलू काम में करें इस्तेमाल) अब, नमक को चूने के छिलके से हटा दें और फिर रॉड को पोंछ लें। नींबू में सिरका के समान गुण होते हैं और यह जंग तेजी से काम करता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-गार्डन टूल्स से जंग हटाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका
वॉटर हीटर रॉड पर लगे जंग को साफ करने के लिए आप इन सभी टिप्स को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik and Google)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों