Diwali 2022: इस दिवाली 500 रुपये से कम में मिलने वाले ये गिफ्ट्स देकर बांटे खुशियां

Gift Ideas For Diwali:आप दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यूनिक गिफ्ट्स देकर खुश कर सकते हैं।  

 
gift for diwali under  rupees

Gift Ideas For Diwali: दिवाली का त्योहार पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट्स देकर खुशियां बांटते हैं। अरे गिफ्ट्स से याद आया, दिवाली पर आपको सोनपापड़ी तो मिली ही होगी।

सोनपापड़ी सस्ती और स्वादिष्ट होती है इसलिए अधिकतर लोग दीवाली पर इसी मिठाई को देते हैं। बता दें कि सोनपापड़ी के अलावा और भी कई सस्ते औरअच्छे गिफ्ट्स होते हैं जिन्हें आप दिवाली पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर को दे सकते हैं।

सुंदर शोपीस करें गिफ्ट

diwali gifts

घर सजाने के लिए हम शोपीस खरीदते हैं क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर दिखे। ऐसे में आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर को भी दिवाली परसुंदर शोपीस गिफ्ट दे सकते हैं। मिंत्रा और फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के अंदर मिल रहे शोपीस 150 रुपये शुरू हो रहे हैं। फोटो में नजर आ रही शोपीस मिंत्रा पर 299 रुपये का मिल रहा है। जबकि उसकी असली कीमत 3 हजार रुपये हैं। मतलब ये कि आपको इस शोपीस पर 90 परसेंट ऑप मिल रहा है।

इसे भी पढ़ेंःDiwali 2022 : घर की Maid को दें ये खास तोहफे, हो जाएंगी खुश

500 रुपये से कम में मिल रही है साड़ी

gift saree on diwali

500 रुपये से कम में आपको ऑनलाइन ढेर सारी साड़ी मिल जाएंगी जिसे आप दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं। फोटो में नजर आ रही साड़ी मिंत्रा पर 412 रुपयेकी मिल रही है। वैसे इस साड़ी की कीमत 4 हजार रुपये है। ऐसे में अगर आप ये साड़ी खींचते हैं तो आप 90 परसेंट सस्ता सामान खरीदेंगे।

ज्वेलरी भी है अच्छा ऑप्शन

diwali gift for women

एक महिला के लिए ज्वेलरी से अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चल रही सेल में 150 रुपये में आपको ढेर सारे नेकलेस मिलजाएंगे। फोटो में नजर आ रहा सुंदर सा सेट मिंत्रा पर 426 रुपये का मिल रहा है। जबकि वास्तव में इस सेट की कीमत 4 हजार से ज्यादा है।

इसे भी पढ़ेंःDiwali 2022: इस दिवाली घर पर ही बनाएं स्वादिष्ट मिठाइयां

300 रुपये से कम में खरीदें 3 घड़ी

gift watch on diwali

हाथों में पहनने वाली खड़ी मार्केट में हजारों की कीमत में मिलती है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर चल रही सेल में आप बहुत कम खर्च में घड़ी लेसकते हैं। इससे अच्छा दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए और होगा भी क्या। फ्लिपकार्ट पर घड़ी सेट 279 रुपये का मिल रहा है। (महिलाओं के लिए गिफ्ट आइडियाज)

फ्रेंड्स को दें ये गिफ्ट

gift for friends on diwali

दोस्तों को मिठाई जैसी चीजें देना अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आप तस्वीर में नजर आ रहे शोपीस देकर उन्हें खुश कर सकते हैं। तस्वीर में नजर आ रही शोपीसफ्लिपकार्ट पर 135 रुपये का मिल रहा है। मतलब ये कि आप 1000 रुपये में मिलने वाली चीज को 135 रुपये में खरीद सकते हैं।

तो ये थे कुछ गिफ्ट आइडिया जिनकी मदद से आप अपने फ्रेंड्स और परिवार वालों को गिफ्ट कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Myntra/Flipckart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP