दिवाली का त्योहार अपने साथ खूब सारी खुशियां लाता है और रिश्तों में मिठास घोल देता है। दिवाली का त्योहार है ही कुछ ऐसा जिसे हम अपने रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं। यह कोई नई बात नहीं है कि हम हर साल दिवाली पर अपने रिश्तेदार के साथ ही जो हमारे घर में काम करते है उनके लिए तोहफा खरीदते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस साल आप अपने घर के नौकर को क्या गिफ्ट दे सकते हैं।
मिठाइयां भी दे सकते हैं
आप अपने घर में काम करने वालों को मिठाइयां दे सकते हैं। कई बार होता है कि कम पैसे होने के कारण आपके घर में काम करने वाले व्यक्ति अपने बच्चों के लिए दिवाली पर मिठाइयां खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में आप उन्हे कई प्रकार के मिठाइयां दे सकते हैं।
कपड़े दे सकते हैं
त्योहार में सभी लोग नए कपड़े पहनते है ऐसे में आप अपने घर में काम करने वाले व्यक्ति के लिए कपड़े खरीद कर उन्हे भेट की तरह दे सकते हैं। आपचाहे तो उनकी दिवाली भी खास बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
पैसे दे सकते हैं
आप उनकी सैलरी के अलावा उन्हें दिवाली पर तोहफे के तौर पर कुछ पैसे दे सकते हैं। ऐसे में वह उन पैसों से अपनी दिवाली खास बना सकते हैं।
कंबल दे सकते हैं
आप अपने घर में काम करने वाले लोगों को कंबल भी दे सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली आते- आते सर्दिया भी आ जाती हैं। ऐसे में कंबल उनके काम में भी आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें-इस दिवाली इन स्वदेशी सामानों को गिफ्ट करें अपने प्रियजनों को
बर्तन कर सकते है गिफ्ट
दिवाली के दौरान बर्तन गिफ्ट करना बड़ा ही शुभ माना जाता है। ऐसे में आप तोहफे में किसी को कप गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में अलग- अलग तरह के कप मिल जाते हैं।
इस दिवाली आप इनमें से कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं, यकीनन उनको ये गिफ्ट्स पसंद आएंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही अलग आइडियाज के लिए जुडे रहे हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों