Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले घर के मंदिर की ऐसे करें सफाई, सदैव बनी रहेगी खुशहाली

Home Temple Cleaning Tips Before Pran Pratishtha Of Ramlala Idol: रामलला जल्द अयोध्या के राममंदिर में विराजने वाले हैं और इस अवसर का साक्षी बनने के लिए हम सभी लालायित हैं। ऐसे में आपको अपने घर की और मंदिर की साफ़-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।

 

how to clean home temple  ramlala pran pratishtha

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी........दीप जला के दिवाली मैं मनाऊंगी...... हम सभी रामलला के राम मंदिर में विराजने का इन्तजार बेसब्री से कर रहे हैं और उनके स्वागत की धूम न सिर्फ अयोध्या में है बल्कि पूरे देश में हैं।

यूं कहा जाए कि देश ही नहीं विदेश में भी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। रामलला के स्वागत के लिए न जाने कितने लोग अयोध्या की तरफ प्रथान कर रहे हैं और इस भव्य अवसर के साक्षी बनने की होड़ में हैं।

वहीं कई लोग घर बैठकर रामलला के आगमन की तैयारी में हैं। ऐसे में अगर आप राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अपने घर के मंदिर की सफाई करने के बारे में सोच रही हैं तो हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप मंदिर की सफाई करने के साथ रामलला का आशीर्वाद भी पा सकती हैं। आइए जानें कि आपको कैसे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पहले घर के मंदिर की सफाई करनी चाहिए।

घर के मंदिर की सफाई के लिए आवश्यक सामग्री

जब आप घर के मंदिर की सफाई करें आपको कुछ चीजों की आवश्यकता हो सकती है जैसे- सफाई के लिए छोटा ब्रश, एक मुलायम कपड़ा, पानी, शैम्पू या डिश वाश लिक्विड, पेंट का डिब्बा।

घर के मंदिर की सफाई के लिए सही समय का करें चुनाव

home temple cleaning befor pran pratistha

आप जब भी घर के मंदिर की सफाई करें आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप कभी भी ऐसे समय सफाई न आरंभ करें जब ईश्वर के विश्राम का समय हो। इसका मतलब यह है कि आप मंदिर की सफाई रात के समय न करें।

जब भी आप मंदिर की सफाई शुरू करें सुबह का समय चुनें। प्रातः जल्दी उठकर स्नान आदि से मुक्त होकर ही मंदिर की सफाई शुरू करनी चाहिए। मंदिर से जुड़े किसी भी अनुष्ठान के लिए शुभ समय का होना अति आवश्यक माना जाता है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर के मंदिर की सफाई को शुभ ऊर्जाओं के साथ तालमेल बनाने के लिए सफाई के लिए सही समय का चुनाव जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir Live Updates: भक्ति में सराबोर अयोध्या नगरी, राम मंदिर से जुड़ी ये जानकारी क्या जानते हैं आप?

घर के मंदिर की सभी मूर्तियां बाहर निकालें

सुनिश्चित करें कि घर के मंदिर की सफाई के लिए सबसे पहले मंदिर की सभी मूर्तियों और तस्वीरों को बाहर निकालकर एक साफ़ स्थान पर रखें। मूर्तियों को कभी भी सीधे जमीन में न रखें बल्कि आप इन्हें किसी बड़ी चौकी या मेज में रख दें। इन मूर्तियों को मंदिर की सफाई करते समय बाहर ही रखा रहने दें।

मंदिर की बाहरी परत की करें सफाई

जब आप सभी तस्वीरों को बाहर निकाल लेंगी उसके बाद आप एक मुलायम कपड़े से मंदिर की बाहरी परत की सफाई करें। ध्यान रखें कि मंदिर में कई ऐसी बारीक जगहें होती हैं जहां धूल की परत जमा होती है, उन सभी स्थानों को आप एक मुलायम ब्रश की सहायता से साफ़ करें।

मंदिर क्षेत्र की भौतिक रूप से सफाई धूल, मकड़ी के जाले और किसी भी अव्यवस्था को हटा कर ही की जाती है। यदि मंदिर में कोई ऐसी जगह है जिसका पेंट हट गया है तो आपको इसे दोबारा पेंट करने की आवश्यकता है।

मंदिर की मूर्तियों की करें सफाई

cleaning of idols

मंदिर की बाहरी परत की सफाई करने के बाद आपको मंदिर के भीतर राखी सभी मूर्तियों की सफाई करनी होगी। मूर्तियों की सफाई के लिए आप नींबू या दही का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सभी मूर्तियों को अच्छी तरह से साफ़ करके मुलायम कपड़े से पोछें और इन्हें अभी मंदिर के बाहर ही रखें। मूर्तियों का पानी अच्छी तरह से सूखने दें। इन मूर्तियों में रामलला की मूर्ति को अच्छी तरफ से साफ़ करना जरूरी है, इसलिए इन्हें मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे साफ करें। यह मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर में पूजन का प्रथम चरण होगा।

जल से करें मूर्तियों का शुद्धिकरण

सभी मूर्तियों और तस्वीरों की सफाई के बाद आपको इन्हें गंगाजल से पवित्र करना भी जरूरी है। इसके लिए आप एक बड़े बर्तन में जल लेकर उसमें गंगाजल मिलाएं और इस जल से सभी मूर्तियों को एक बार स्नान कराएं।

किसी भी वस्तु के शुद्धिकरण का सही तरीका गंगाजल का इस्तेमाल करना ही है। घर में रखी रामलला की प्रतिमा को दूध, दही, शहद और घी से स्नान कराएं। उसके बाद एक बार जल से स्नान कराएं।

इसे जरूर पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: आखिर क्यों 22 जनवरी को ही की जा रही है रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, इस तिथि में क्या है खास

मूर्तियों को नए वस्त्रों से करें सुसज्जित

ramlala murti cleaning

घर के मंदिर की सभी मूर्तियों को स्नान के बाद नए और साफ वस्त्रों से सुसज्जित करें। यदि आप नए वस्त्र नहीं पहना पा रहे हैं तब भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि मूर्तियों को गंदे वस्त्र न पहनाएं।

रामलला को साफ़ वस्त्रों के साथ नई माला और नए मुकुट से सजाएं। रामलला के मस्तक पर हल्दी और चन्दन का तिलक लगाएं और सभी देवताओं को चंदन या कुमकुम का टीका लगाएं।

मंदिर के बर्तनों की करें सफाई

मंदिर की मूर्तियों के साथ आपको इसमें होने वाले बर्तनों और वाद्य यंत्रों की भी सफाई करनी चाहिए। इसके लिए आप सबसे पहले घंटी और शंख की सफाई दही से करें। आप बर्तनों की सफाई नींबू या टमाटर से भी कर हैं।

मंदिर में करें मूर्तियों की स्थापना

आप मूर्तियों और मंदिर की सफाई करने के बाद मंदिर के भीतर मूर्तियों को अच्छी तरह से सजा दें। ध्यान रखें कि हर मूर्ति ऐसे रखी हो जिससे उनका मुख साफ़ दिखाई दे। किसी भी तस्वीर या मूर्ति को एक के ऊपर एक करके न रखें।

यदि यहां बताए तरीके से आप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर के मंदिर की सफाई करती हैं तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP