गैस स्‍टोव लाइटर को साफ करने के 4 आसान टिप्‍स जानें

किचन में मौजूद गैस लाइटर को साफ-सुथरा नया जैसा बनाए रखना चाहती हैं तो इन क्‍लीनिंग टिप्‍स को आजमा कर देखें। 

clean tips for gas stove lighter

हर घर का सबसे मुख्‍य भाग वहां की रसोई होता है। रसोई के माध्‍यम से मुंह के स्‍वाद और सेहत का भी ध्‍यान रखा जाता है। इसलिए हम अपनी रसोई की छोटी से छोटी वस्‍तु को भी साफ सुथरा रखते हैं। मगर अमूमन घरों की रसोई में एक वस्‍तु ऐसी होती है, जिसकी साफ-सफाई पर महिलाओं का ध्‍यान कम ही जाता है।

हम बात कर रहे हैं गैस स्‍टोव लाइटर की। किचन से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी चीजों में से एक गैस स्‍टोव लाइटर का इस्‍तेमाल लगभग हर घर में नियमित रूप से होता है। देखने में छोटा लगने वाला यह किचन आइटम बहुत ही काम का होता है। अगर यह खराब हो जाए तो किचन के काम में देरी तक हो सकती है।

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप गैस स्‍टोव लाइटर को भी साफ रखें क्‍योंकि किचन में रखे-रखे इसमें तेल जम जाता है, वहीं इसमें पानी भी नहीं जाना चाहिए क्‍योंकि इससे यह खराब हो जाता है। इसलिए इसे साफ करने का तरीका भी बेहद अलग होता है। आज हम आपको गैस स्‍टोव लाइटर को साफ करने के कुछ आसान टिप्‍स बताएंगे।

tricks to clean kitchen lighter

सोडा का करें इस्‍तेमाल

सोडा का इस्‍तेमाल कई तरह के सामान को क्‍लीन करने के लिए होता है क्‍योंकि इसमें क्‍लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप किचन लाइटर को भी सोडा से साफ कर सकती हैं। आइए हम बताते हैं कैसे-

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच सोडा
  • 1/2 नींबू

विधि

  • लाइटर में आपको पानी नहीं जाने देना है। इसलिए सोडा और नींबू के रस का गाढ़ घोल तैयार करें।
  • अब इस घोल को पूरे लाइटर में लगा दें और 20-30 मिनट के लिए लगा कर हुआ छोड़ दें।
  • अब आप नींबू के छिलके से लाइटर को रगड़ें, ऐसा करने पर लाइटर अच्‍छी तरह से साफ हो जाएगा।
  • आखिर में सूखे कपड़े से लाइटर को अच्‍छी तरह से पोछ लें।

चावल के पानी से करें साफ

चावल के पानी में भी क्‍लीनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। आप इससे भी किचन लाइटर को अच्‍छी तरह से साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

विधि

  • एक बाउल में चावल के पानी और ईनो पाउडर को मिक्‍स कर लें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को स्‍क्रबर की मदद से लाइटर पर लगाएं।
  • 15 मिनट तक मिश्रण को लाइटर पर लगा रहने दें।
  • फिर स्‍क्रबर से लाइटर को रगड़ें और फिर गीले एवं निचुड़े हुए कपड़े से उसे साफ करें।
  • इस तरह आपके किचन लाइटर में नई जैसी चमक आ जाएगी।
how to repair gas stove lighter

टूथपेस्‍ट का यूज करें

किचन लाइटर को साफ करने के लिए आप टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  1. रात में सोने से पहले पूरे लाइटर में टूथपेस्‍ट लगा कर रख दें।
  2. दूसरे दिन सुबह ब्रश की मदद से उसे रगड़ें।
  3. फिर सूखे कपड़े से साफ कर लें। आपका किचन लाइटर काफी हद तक साफ हो जाएगा।

मिट्टी के तेल से करें साफ

मिट्टी के तेल का इस्‍तेमाल भी कई तरह के दाग-धब्‍बों को रिमूव करने के लिए किया जाता है। आप इससे किचन के गैस स्‍टोव लाइटर को भी साफ कर सकती हैं। इसके लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-

Recommended Video

  1. आप लाइटर को पानी में डिप नहीं कर सकती हैं मगर मिट्टी का तेल अगर लाइटर के अंदर चला जाए तो वह खराब नहीं होता है।
  2. इसलिए आप मिट्टी के तेल को बर्तन धोने वाले स्‍क्रबर पर लगाएं और लाइटर को उससे साफ करें।
  3. इसके साथ ही लाइटर के मुंह पर जमी ग्रीस को किसी नोकीली चीज से साफ करें।
  4. अब आप इसे साफ कपड़े से पोछ कर थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें।
  5. इससे आपका लाइटर साफ भी हो जाएगा और इसे इस्‍तेमाल करने में भी कोई दिक्‍कत नहीं आएगी।

यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी किचन हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP