Cleaning Tips: सभी के बाथरूम और हॉल में सिंक होते है, आमतौर पर इसका उपयोग फेस वाश, माउथवॉश और हैंडवाश के लिए किया जाता है। भारत में बहुत से लोगों को गुटखा और तंबाकू खाने की आदत होती है। वे लोग जब सिंक या वास बेसिन में थूकते हैं, तो उनके पान और तंबाकू का दाग और गंदगी वाइट या लाइट कलर के वॉस बेसिन को गंदा कर देती हैं। रोजाना तंबाकू और गुटखा के दाग से हफ्तेभर में ये दाग ज्यादा गंदे हो जाते हैं।
पान और तंबाकू के दाग के अलावा बारिश के दिनों में बेसिन का पानी ठीक से सूख नहीं हो पता है, जिससे सिंक या बेसिन और भी ज्यादा गंदे होते हैं। जिसे साधारण क्लीनर से साफ करना आसान नहीं है। इसलिए आज हम आपके इस गंदे सिंक और वास बेसिन को साफ करने के तरीके बताएंगे। बताए गए तरीके से आप बहुत कम मेहनत में गंदे सिंक की सफाई कर सकती है। आमतौर पर लोग वास बेसिन की सफाई के लिए बाथरूम क्लीनर का उपयोग करते हैं, ऐसे में आपको हम बाथरूम क्लीनर के अलावा एक खास पाउडर के बारे में बताएंगे। इसकी मदद से आप फटाफट वास बेसिन की सफाई कर सकती हैं।
गंदे बाथरूम सिंक की सफाई के लिए सामग्री
- कास्टिक सोडा
- सिरका
- बाथरूम क्लीनर
- क्लीनिंग ब्रश
गंदे बाथरूम सिंक की सफाई कैसे करें
- बाथरूम सिंक की सफाई करने के लिए आसपास की सभी चीजों को हटा लें।
- अब एक मग में 2-3 चम्मच कास्टिक सोडा लें।
- उसमें बाथरूम क्लीनर, सिरका और बेकिंग सोडा मिलाएं।
- सभी को अच्छे से मिक्स करें और अच्छे से सिंक में लगाएं।
- बाथरूम वाश बेसिन में लगाने के बाद बचे हुए पेस्ट से आप टॉयलेट पॉट की सफाई भी कर सकते हैं।
- पेस्ट को लगाने के बाद इसे 20-25 मिनट के लिए छोड़कर अपना दूसरा काम कर लें।
- 20-25 मिनट के बाद ब्रश से रगड़कर सिंक में जमी गंदगी और मैल की सफाई शुरू करें।
- करीब 5-7 मिनट तक चारो तरफ को ब्रश से रगड़ लें, इससे मैल और गंदगी ज्यादा अच्छे से साफ करें।
- अब पानी की मदद से लगे हुए पेस्ट और गंदगी को साफ धो लें।
- अब आप देख सकेंगे की आपके वास बेसिन की सारी गंदगी कैसे मिनटों में साफ हो गई होगी।
- गंदगी अभी भी साफ नहीं हुई है तो इसी सेम स्टेप्स में हर 2 दिन बाद ऐसे ही सफाई करें।
- कुछ दिनों में सिंक की गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों