कपड़े से साफ करने के बाद भी बाथरूम के शीशे में धुंधला दिखता है चेहरा, तो इस ट्रिक से करें साफ

खराब वेंटिलेशन के कारण भाप और नमी शीशे पर अधिक समय तक बनी रहती है, जिससे धुंधलापन बढ़ जाता है। इसलिए आपके बाथरूम के शीशे से अगर धुंधला दिखता है, तो यह एक बड़ा कारण हो सकता है।

clean blur bathroom mirror

अगर आप रोज बाथरूम के शीशे की सफाई नहीं करते हैं, तो पानी और तापमान की वजह से शीशा धुंधला दिखने लगता है। बाथरूम में अगर वेंटिलेशन सही से काम नहीं कर रहा है, तो नमी और भाप शीशे पर जमा हो जाती है। अगर आप शीशे के पास ही हाथ-मुंह देते हैं, तो इसपर पानी की छींटे पड़ने और धूल मिट्टी की वजह से निशान बनने लगता है। यह निशान धीरे-धीरे इतना गहरा हो जाता है कि गीले कपड़े साफ करना भी मुश्किल होता है। अगर आपके बाथरूम के शीशे पर भी यह समस्या है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आपके बाथरूम का शीशा एकदम नए जैसा चमक जाएगा।

बाथरूम के शीशे में धुंधला क्यों दिखता है?

Easy mirror cleaning tips

अगर शीशे पर हर दिन गंदगी या धूल जम रही है और आप इसे साफ नहीं कर रहे हैं, तो यह धुंधलापन का कारण बन सकता है। गंदगी और धूल की परत भाप और नमी के साथ मिलकर शीशे को धुंधला बना देती है। हर दिन यही प्रक्रिया होने की वजह से शीशे पर ऐसी परत जमा हो जाती है कि इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। आपशीश को साफ करने के लिए टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

बाथरूम के शीशे से धुंधलापन कैसे खत्म करें?

Easy mirror cleaning tip

  • गाढ़ा पेस्ट तैयार करें- इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है। बेकिंग सोडा में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो गहरे दाग को खत्म करने में मदद करते हैं। इस पेस्ट को आप शीशे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे आप माइक्रो फाइबर कपड़े से पोछे जिससे धुंधलापन को हटाने में मदद मिलेगी।
  • वाशिंग पाउडर का करें इस्तेमाल- इसके लिए आप डिशवॉशर या किसी भी तरह के आम वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप बर्तन में पानी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में पाउडर मिलाएं। अब इस घोल से शीशे को धोएं और स्पंज की मदद से साफ करें। यह तरिका भी आपके शीशे के धुंधलापन को खत्म कर देगा। यहबाथरूम की सफाई करने का आसान तरीकाहै।
  • गुनगुने पानी का उपयोग- बाथरूम के शीशे के धुंधलेपन को गुनगुने पानी से भी खत्म किया जा सकता है। गुनगुना पानी शीशे से भाप और नमी को जल्दी से हटा देता है। इसलिए आप इसकी मदद से आसानी से शीशे को चमका सकते हैं। इसके लिए आपको कोई खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP