बाथरूम के नल से पानी आता है स्लो, तो इन आसान टिप्स की मदद से करें ठीक

Tips To Remove Dust From Bathroom Tap: नल से पानी धीरे आना एक आम समस्या है, लेकिन अगर आप इसे समय रहते ठीक नहीं करेंगे, तो नल से पानी आना बिल्कुल बंद हो सकता है। 

 

fix  slow running tap in bathroom

बाथरूम के नल से अगर स्लो पानी आता है, तो लोग इसे ठीक करवाने के लिए प्लंबर को बुलाने लगते हैं। प्लंबर एक छोटे से काम के लिए आपसे 500 रुपये ले जाता है। लेकिन अगर आप बिना किसी खर्चे के इस परेशानी को खत्म करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। इसके लिए आपको किसी प्लंबर की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि आप खुद ही मात्र 5 मिनट में नल से पानी की समस्या को खत्म कर सकते हैं।

नल में फंसा हो सकता है कचरा (Low Water Pressure Problem)

Low Water Pressure Problem

अक्सर पानी के साथ आने वाली मिट्टी की वजह से नल में पानी स्लो हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नल के अंदर एक छोटी जाली होती है, जो पानी साफ करती है। इसी जाली में हर दिन मिट्टी फंसती रहती है, जिससे ब्लॉकेज हो जाता है। अगर आप इसे समय रहते साफ नहीं करेंगे, तो पानी आना पूरी तरह से बंद हो सकता है। इसे साफ करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सुई या लंबे कील के मदद से चुटकियों में करें ठीक Water Pressure Problem

नल से पानी अगर स्लो आ रहा है, तो आप सुई की मदद से ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक मोटे आकार की सुई लेनी है। इसे आप नल के अंदर डालें। आप एक लंबे कील की मदद से भी नल साफ कर सकते हैं। 1 मिनट तक इसमें सुई या कील डालने के बाद नल चालू करें। इससे नल में फंसा हुआ कचरा बाहर आ जएगा।

गर्म पानी का ऐसे करें इस्तेमाल

Water Pressure

  • गर्म पानी से नल को ठीक किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।
  • इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी गर्म करें।
  • ध्यान रखें कि पानी को अच्छे से गर्म करना है।
  • इसके बाद आप पानी वाले बर्तन को नल के पास लेकर जाएं।
  • अब नल को गर्म पानी में डूबा कर 3 से 4 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आप देखेंगे कि नल में फंसा हुआ कचरा गर्म पानी की वजह से पिघल कर पानी में आ जाएगा।

नल में बांधे पानी वाली पॉलीथिन

Water tap

  • नल से स्लो पानी आ रहा है और गर्म पानी के बाद भी यह समस्या ठीक नहीं हुई है, तो आप इसके नल में पानी वाली गर्म पानी वाले बैग का यूज कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप रात में पानी गर्म करके बैग को नल में बांध दें।
  • पूरे रात इसे नल में बंधे रहने दें।
  • इसके बाद सुबह आप इसे जब हटाएंगे, तो देखेंगे कि नल में फंसा हुआ पूरा कचरा बैग में आ जाएगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP