
How To Remove Fogg From Window: सर्दियों के मौसम में या नमी वाले वातावरण में खिड़कियों और शीशों पर धुंध जमना एक आम समस्या है, खासकर गाड़ियों के शीशों पर। यह फॉग तब बनती है जब गर्म और नमी वाली हवा किसी ठंडी सतह के संपर्क में आती है, जिससे हवा में मौजूद भाप पानी की छोटी-छोटी बूंदों में बदल जाती है। यह धुंध न सिर्फ घर की खिड़कियों को गंदा दिखाती है, बल्कि ड्राइविंग करते समय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा भी पैदा करती है, क्योंकि इससे दृश्यता कम हो जाती है। अगर आपके घर की खिड़की और शीशे पर बार-बार धुंध जम जाती हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से इस समस्या को कम समय में हल कर सकते हैं।

खिड़की और शीशे की धुंध से बचाने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें कौन सी हैं वो चीजें और कैसे करें इस्तेमाल-
धुंध से छुटकारा पाने के लिए शीशे की सतह पर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लगाएं। इसके बाद कपड़े से धीरे-धीरे तब तक रगड़ें जब तक कि वह पूरी तरह से साफ न हो जाए।
इसे भी पढ़ें- Home Cleaning Tips: घर के कोनों में जमी फफूंदी से अब मिलेगा छुटकारा, जानें केमिकल फ्री 3 तरीके जिनसे दीवारें हो जाएंगी नई जैसी
शेविंग क्रीम में मौजूद कण शीशे पर एक पतली लेयर बनाते हैं, जो पानी की बूंदों को जमने से रोकती है और उन्हें बहने में मदद करती है, जिससे धुंध नहीं बनती।

आलू एक ऐसी चीज है, जो हर किसी के घर में मिल जाती है। इसके लिए एक कच्चे आलू को बीच से काट लें और उसके कटे हुए भाग को शीशे पर अच्छी तरह रगड़ें। फिर एक साफ सूखे कपड़े से इसे हल्के हाथ से पोंछ लें।
आलू में मौजूद स्टार्च धुंध को रोकने में सहायक होता है और सतह पर एक एंटी-फॉगिंग बैरियर बना देता है।
शीशे पर जमा धुंध को रोकने के लिए डिटर्जेंट की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर घोल बना लें। अब इस घोल को कपड़े की मदद से शीशे पर लगाएं और फिर सूखने के बाद पोंछ दें।
साबुन में मौजूद सर्फेक्टेंट पानी शीशे पर बनने वाले सरफेस टेंशन को कम करते हैं, जिससे पानी की छोटी बूंदें बड़ी और ट्रांसपेरेंट लेयर के रूप में फैल जाती हैं और धुंध नहीं बनती।
इसे भी पढ़ें- Floor Cleaning Tips: केमिकल क्लीनर जाएंगी भूल, जब पानी में मिलाएंगी यह 1 फ्री की चीज; शाइन के साथ मिलेगा फिसलन फ्री फर्श
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।