न रगड़ना-घिसना, न घंटों मेहनत बस एक बार आजमाएं ये टिप्स, बिल्कुल शीशे जैसी चमक जाएंगी Bathroom Tiles

Bathroom Cleaning Hacks: अगर आप भी बाथरुम की टाइल्स में लगे जिद्दी दाग को छुड़ाकर थक चुकी हैं, पर ये जाने का नाम नहीं ले रहे तो यहां हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ आसान से टिप्स।

how to clean yellow tiles

Bathroom Cleaning Hacks: घर की साफ-सफाई के अलावा बाथरुम को साफ रखना बेहद जरुरी है। बाथरुम का गंदा रहना सेहत के लिहाज से भी अच्छा नहीं होता है। ज्यादा दिनों तक बाथरुम की क्लिनिंग न करने से इसमें पीले दाग और कई बार तो इनमें काई तक जम जाती है। ऐसे में जरुरी है कि आप अपने बाथरुम के टाइल्स को एकदम साफ और चकाचक रखें। पर टाइल्स पर लगे दाग कभी-कभी इतने जिद्दी होते हैं कि इसे छुड़ा पाना मुश्किल होता है। लेकिन चिंता कोई बात नहीं आज हम आपको बताएंगे किचन में मौजूद कुछ चीजों से इसे क्लीन करने के खास तरीके के बारे में। इसमें न तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी और न ही टाइल्स को बहुत ज्यादा रगड़ने की जरुरत पड़ेगी। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कैसे और किन घरेलु चीजों से बाथरुम के टाइल्स को चमका सकती हैं।

नींबू से चमकाएं टाइल्स(How To Clean Tiles At Home)

How to remove stains from bathroom tiles

मैले टाइल्स को चमकाने के लिए आप नींबू के रस का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कटोरे में नींबू का रस निचोड़ना है। फिर इसमें थोड़ा बेकिंग साडा मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लेना है। इसके बाद इस पेस्ट को गंदे टाइल्स वाले एरिया पर गिरा दें और गिले कपड़े से इसे पोंछ दें। इसे करते ही आपकी टाइल्स शीशे की तरह चमकने लगेगी।

बेकिंग सोडा से करें सफाई (How To Remove Stains From Tiles)

टाइल्स पर जमी काई को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी पानी में बेकिंग सोडा मिक्स करना है। फिर, इस मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भर लेना है। अब इसे बाथरुम की टाइल्स पर छिड़कें और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। बाद में इसे गिले स्पंज की मदद से पोंछ लें। बस आपका टाइल्स एकदम साफ और चिकना हो जाएगा।

इसे भी पढ़े- कार के शीशे पर भाप जमने से ड्राइव करने में होती है परेशानी? अपनाएं ये तरीके

नमक का करें इस्तेमाल (How To Remove Yellow Stain from Tiles)

how to clean bathroom tiles with salt

बाथरुम के टाइल्स की अच्छी सफाई करने के लिए आपके किचन में मौजूद नमक भी बड़े काम का होता है। इससे आप आसानी से टाइल्स पर जमे मैल को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक गिले कपड़े के ऊपर नमक लेना है। फिर, इसे उस कपड़े की मदद से टाइल्स पर रगड़ना है। इससे पूरी टाइल्स एकदम साफ(Cleaning Hacks) हो जाएगी और आपका बाथरुम भी बिल्कुल नया-नया दिखेगा।

इसे भी पढ़ें: 10 रुपये की इस चीज से हटाएं गर्म कपड़े पर उठे रोएं

सिरके की लें मदद (How to Clean Dirty Yellow Tiles)

How to make yellow tile clear again

बाथरुम की टाइल्स की सफाई करने के लिए आप सिरके की मदद ले सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में पानी लेकर इसमें बराबर मात्रा में सिरके को मिला लें। इस घोल को घर में पड़े एक स्प्रे बोतल में रख लें। फिर, इसे टाइल्स के दाग वाले एरिया में स्प्रे कर दें। थोड़ी देर बाद कपड़े की मदद से उसे पोंछ दें। ऐसा करने से बाथरुम पर जमे मैल तुरंत गायब(सॉक्स क्लिनिंग टिप्स) हो जाएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP