Cleaning Hacks: सर्दी के मौसम में व्हाइट स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग को चुटकियों में ऐसे करें दूर

सफेद स्वेटर पर हल्दी और मसाले के दाग को हटाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होता है, क्योंकि इसे रगड़ कर धूलने से सफेद स्वेटर की चमक में कमी आ सकती है। 

you get curry stains out of white clothes at home

सफेद कपड़ा हो या फिर स्वेटर किसी भी उम्र के लोगों के पहनने पर खूबसूरत तो लगता है, लेकिन गंदा होने का भी डर उतना ही रहता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो इसके लिए आपको कपड़े से महंगे दाम पर सफाई कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अक्सर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के घरेलू कामकाज खास तौर पर किचन का काम करते वक्त अगर आपके कपड़े पर हल्दी का दाग लग जाता है, या फिर खाना खाते वक्त कपड़े पर दाग लग जाता है, तो इसे कैसे आसानी से साफ किया जा सकता है।

remove turmeric stains from clothes inside

वहीं, अगर सर्दियों के मौसम में सफेद स्वेटर पर दाग लग जाए तो क्या कर सकते हैं। क्योंकि ऊनी पोशाक न सिर्फ गर्म रखती हैं, बल्कि स्टाइलिश भी लगती हैं। लेकिन उनकी नाजुकता का ख्याल रखना जरूरी होता है। सफेद स्वेटर पर हल्दी और मसाले के दाग को हटाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होता है, क्योंकि उसे रगड़ कर धुलने से सफेद स्वेटर की चमक में कमी आ सकती है।

इसलिए, सफेद स्वेटर पर हल्दी और मसाले के दाग को हटाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन घबराएं नहीं। स्वेटर के लेबल पर बताए गए निर्देशों का पालन कर के भी सफाई किया जा सकता है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इन जिद्दी दागों को मिटा सकते हैं:

सबसे पहले इस आसान तरीके को अपना कर देखें, ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग साफ करने के लिए एक पेपर टॉवल ले लें और दाग वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें। पेपर टॉवल हल्दी सोख सकता है और दाग साफ करने में आसानी आ सकती है।

नींबू के रस की ताकत:

किसी बर्तन में पानी गर्म कर लें, लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि उसमें उबाल नहीं आना चाहिए। उसमें आधा नींबू का रस डालें और दाग वाले हिस्से को इस पानी में 10 मिनट के लिए डुबोएं। अब पानी से धो लें और साफ न होने पर इस प्रक्रिया को दोहराया जा सकता।

turmeric stains from clothes

दही का ऐसे करें इस्तेमाल:

दही को दाग पर लगाएं और तकरीबन 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। दही का लेक्टिक एसिड दाग को हल्का करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा टूथपेस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंजाइम क्लीनर:

जिद्दी दागों के लिए, बायो-एंजाइम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह किसी भी तरह के प्रोटीन और वसा को हटाने में मदद करता है, जो हल्दी और मसाले के दागों के सफाई में कारगर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: सफेद स्वेटर पर लगे दाग को हटाने के आसान तरीके

विनेगर भी कर सकते हैं इस्तेमाल:

ऊनी स्वेटर पर लगे हल्दी के दाग का सफाई करने के लिए बाल्टीभर गुनगुने पानी में 2-3 बड़े चम्मच से विनेगर डालकर घोल तैयार कर सकते हैं। अब पानी लें 1-2 बड़ा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर घोल तैयार कर लें। 10 मिनट तक इसमें स्वेटर को भिगोएं रखें। इसके बाद दाग पर लिक्विड डिटर्जेंट की 4-5 बूंदे डालकर दाग को हल्के उंगलियों से रगड़ें। अब स्वेटर को पानी में खंगाले और फिर इसे हल्के हाथ से धो लेने के बाद सुखा लें।

vinegar for haldi stain

वैनिश या लिक्विड पाउडर करें इस्तेमाल

सबसे पहले वैनिश लिक्विड या पाउडर ले लें, अब हल्के गर्म पानी में इसे डाल कर पेस्ट बना लें। अब इसमें स्वेटर को भिंगो दें या फिर दाग वाली जगह को फैला कर 30- 40 मिनट तक सर्फ से भिंगे रहने दें। फिर इसे रगड़ कर हल्के हाथों से फिर धो लें, दाग अगर गहरा हैं, तो 2-3 बार मे छुट सकता है।

curry stains out of white clothes at home

ध्यान देने योग्य बातें:

  • हमेशा दाग को हटाने की कोशिश करने से पहले स्वेटर के लेबल पर धुलाई के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • सफेद स्वेटर को ब्लीच का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे कपड़े का रंग फीका पड़ सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP