बाथरूम के वाश बेसिन का पाइप पूरी तरह हो गया है ब्लॉक? 10 रुपये का यह नुस्खा करेगा कमाल

Blocked Wash Basin Pipe Solution: यदि आपके बाथरूम के वाश बेसिन का पाइप ब्लॉक हो गया है तो आज हम आपको एक आसान सा घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप चुटकियों में ब्लॉक पाइप को खोल सकती हैं।
remove wash basin blockage

How to clean block wash basin pipe: हमारे घर के बाथरूम से लेकर लॉबी आदि जगहों पर हाथ धोने के लिए वाश बेसिन जरूर लगा होता है। खाना खाने के बाद या गंदे हाथ को धोने के लिए हम इसी का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि उसके पाइप में खाना फंसने या गंदगी चली जाने से वो ब्लॉक हो जाता है। जिसके चलते पानी जाने में काफी दिक्कत होती है और फंसे हुए पानी से मक्खी-मच्छर आदि पनपने लगते हैं। साथ ही, वो इस्तेमाल करने के लायक भी नहीं रहता है। जिसको साफ करने के लिए हम तरह-तरह के घरेलू उपाय करने के साथ मार्केट से ब्लॉक पाइप को खोलने के लिए रासायनिक पाउडर भी लेकर आते हैं। ऐसे में हर बार महंगे होने की वजह से इन्हें खरीदकर लाना भी संभव नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको एक आसान और सस्ता सा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आओ कुछ ही देर में अपने वाश बेसिन के बंद पाइप को खोल सकती हैं। इसके लिए आपको महज 10 रुपये खर्च करने होंगे।

यदि आपके घर में भी वाश बेसिन का पाइप ब्लॉक होने जैसी आप समस्या होती रहती है तो आप हमारे बताए गए इस उपाय को एक बार जरूर आजमा कर देखें। इसको आप ब्लॉक नहीं होने पर भी हर हफ्ते आजमाकर देख सकती हैं। इससे पाइप में जमा गंदगी एक झटके में बाहर निकल जाएगी। आइए जान लेते हैं इस स्मार्ट हैक्स को करने का तरीका।

वाश बेसिन का बंद पाइप ऐसे खोलें (Home Remedies For Wash Basin Block Pipe)

unclog wash basin pipe

  • इसके लिए आपको बाजार से 10 रूपये वाला लिक्विड सोडा लेकर आना है।
  • इसको आप एक बड़े बर्तन में निकाल लें
  • अब इसमें आपको तुरंत एक चम्मच सफेद या सेंधा नमक डालकर चलाना है।

ये भी पढ़ें: बाथरूम वॉश बेसिन के नीचे लगी पाइप को नया जैसा रखेंगे ये उपाय, बार-बार साफ करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

3

  • फिर आप इस घोल को जल्दी से वाश बेसिन के पाइप में डाल दें।
  • ऐसा करने से आपके पाइप में जमा सारा कचरा बाहर आ जाएगा।

home remedies for clogged drain

इसके अलावा आप एक बर्तन में गर्म पानी करके उसमें थोड़ा नमक और बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद उस पानी को वाश बेसिन के पाइप में डाल दें। इससे आपके पाइप से आ रही बदबू और गंदगी सब गायब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: वॉश बेसिन के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • पाइप ब्लॉकेज को कैसे साफ करें?

    वाश बेसिन के ब्लॉक पाइप को बेकिंग सोडा और नमक से खोलें। 
  • बदबूदार वाश बेसिन पाइप को कैसे साफ करें?

    वाश बेसिन के बदबूदार पाइप को साफ करने के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा, नमक और नींबू का रस डालें।