कहीं आपके पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? ऐसे करें ऑनलाइन चेक

पैन कार्ड के बिना कई सुविधाओं का लाभ हम नहीं उठा सकते हैं। अगर आप जॉब वाले हैं, तो यकीनन एचआर डिपार्टमेंट में पैन जरूर देते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका कोई इसका दुरुपयोग कर सकता है, कैसे? आइए जानते हैं।

 
how to check your pan card history to avoid in hindi

कुछ सालों पहले तक पैन कार्ड बेहद कम लोगों के पास हुआ करता था, मगर आज पैन कार्ड का इस्तेमाल भारत में बहुत कॉमन हो चुका है। आज सरकारी हो या गैर सरकारी काई कामों को पूरा करने के लिए पैन कार्ड को कंपलसरी कर दिया गया है। यही वजह है कि भारत में कई तरह के पैन कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिसमें आपका पर्सन, कंपनी और एनाराई पैन कार्ड आदि शामिल हैं।

लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पैन कार्ड बनवाते हैं, जिसे बाद सभी को पैन कार्ड एनएसडीएल और UTIITSL के द्वारा जारी किए जाते हैं। पैन कार्ड जिसे परमानेंट अकाउंट नंबर के नाम से जाना जाता है। यह एक 10 संख्या का नंबर होता है, जो आपके फाइनेंशियल स्टेटस के विषय में बताता है। यह कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। कई जगहों पर इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है।

इसलिए 18 साल की उम्र का होते ही आपको अपना पैन कार्ड बनवा लेना चाहिए। मगर आपने पैन कार्ड नहीं बनवाया है, तो जरूर बनवाएं। इसका इस्तेमाल जॉब में ज्यादा काम आएगा, क्योंकि पैन कार्ड सीधा हमारे अकाउंट से लिंक होता है जैसे-जैसे पैन कार्ड का इस्तेमाल सामान्य हो रहा है वैसे ही इसमें फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे।

कुछ समय से जाली यानी नकली पैन कार्ड बनने के मामले सामने हैं, ऐसे में ये जानना जरूरी होता है कि क्या आपका पैन कार्ड असली है? वहीं, पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा? अगर आपको ऐसा शक है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करनी होगी चेक?

How can I check my PAN card misuse

हम किसी भी काम को करने के लिए अपना पैन कार्ड तो देते हैं, लेकिन यह समझ नहीं पाते की कहीं वो इंसान हमारा पैन कार्ड तो कहीं ओर इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? इस बात की क्या गारंटी कहीं पता चले की हमारा पैन नंबर कहीं और इस्तेमाल किया जा रहा है।

ऐसे में अपने पैन कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाना है। यहां आपको एक ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।

यहां दिए गए सब्सक्रिप्शन प्लान में से किसी एक को चुनकर अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और ईमेल आईडी डालनी होगी। इसे बाद पासवर्ड डालकर पैन कार्ड की हिस्ट्री दिख जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-जागरूक उपभोक्ता बनना चाहते हैं तो जानिए अपने ये खास कंज्यूमर राइट्स

कैसे जानें की आपका पैन कार्ड सुरक्षित है या नहीं?

How can I check my PAN card authentication history

कोई भी पेटीएम या पॉलिसी बाजार जैसी किसी फिनटेक फर्म की वेबसाइट से अपना सिबिल स्कोर देख सकता है। अगर आप कंप्यूटर के जानकार नहीं हैं या खुद करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपने सिबिल स्कोर के बारे में पूछताछ कर सकते हैं, ताकि यह पता चल सके कि आपका स्कोर अच्छा है या नहीं।

अगर आपके नाम पर कोई लोन होगा, तो स्कोर खराब आएगा। इस मामले में बैंकर्स आपको यह भी बताएगा कि आपके नाम पर कोई लोन है, जिसे चुकाया नहीं गया है। आपको वहां से सारी जानकारी मिल सकती है। वहीं, आपकी जानकारी किसी वित्तीय संस्थान के साथ (गलत तरीके से) साझा की जाती है या जब कोई व्यक्ति आपकी जानकारी गलत तरीके से उपयोग करने के लिए लेता है, तो क्रेडिट ब्यूरो इसे अपने सिस्टम में अपडेट कर देते हैं।

इसके लिए, आप CIBIL, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन आदि संस्थान से जांच कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इंटरव्यू में जाने के लिए क्यों दी जाती है फॉर्मल कपड़े पहनने की सलाह, क्या पड़ता है इसका इम्पैक्ट

कैसे करें चेक?

  • इंटरनेट पर बहुत से ब्यूरो जैसे ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन, पेटीएम, बैंक बाजार या सीआरआईएफ हाई मार्क उपलब्ध हैं।
  • आपको जो भी सुविधाजनक लगे आप उसे चुन सकते हैं। मगर हम आपको सरकारी वेबसाइटIncome Tax Department पर जाने की सलाह देंगे।
  • वेबसाइट खोलें और 'क्रेडिट स्कोर देखें' के विकल्प पर जाएं। सरकारी वेबसाइट पर आपको यह सुविधा बिल्कुल फ्री मिलेगी, जिस पर अपना क्रेडिट स्कोर जान सकते हैं।
  • इसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ, नाम, ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पैन के बारे में सही-सही डेटा डालें। आपको अपना मोबाइल नंबर ओटीपी के साथ वेरीफाई करें।
  • आप अपने क्रेडिट स्कोर तक पहुंचने में सफल रहेंगे। इसमें वह लोन भी शामिल होंगे जो वर्तमान में आपके नाम पर चल रहे हैं।

पैन कार्ड चेक करने का तरीका

How can I check my PAN card authentication history in hindi

  • आपको अपने स्मार्ट फोन और आयकर विभाग के एक ऐप डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोडकरते समय ये ध्यान दें कि आपने ओरिजिनल ऐप डाउनलोड किया हो, जिस पर एनएसडीएल लिखा हुआ हो।
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप खोलें और एक प्लस साइन जैसा ग्रीन कलर का व्यू फाइंड दिखेगा।
  • इस ग्राफिक व्यू फाइंडर की मदद से आप अपने क्यूआर कोड को कैप्चर करें। यह बिल्कुल किसी फोटो की तरह ही आपके क्यूआर कोड को कैप्चर करेगा।
  • जैसे ही आपका कैमरा क्यूआर कोड को पढ़ेगा, तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके पैन कार्ड से जुड़ी डिटेल्स आ जाएंगी, अगर दोनों डीटेल्स मैच करते हैं। इसका मतलब यह है कि आपका पैन कार्ड असली है, मगर वहीं अगर पैन कार्ड और क्यूआर की डीटेल्स अलग हैं, तो आपके साथ फ्रॉड हुआ है।

तो ये कुछ स्टेप्स जिनकी मदद से आप पैन कार्ड के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP