कहते हैं..अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उस चीज को मिलाने के लिए जुट जाती है...। दिल से अगर आप कोई भी काम करेंगे, तो वो जरूर मुकम्मल होता है...हमारे यहां सरकारी नौकरी को लेकर कुछ इस तरह के ख्यालात हैं। हर कोई यही चाहता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद बस सरकारी नौकरी लग जाए...क्योंकि सरकारी नौकरी करने वाले इंसान को बिल्कुल राजा-महाराजाओं जैसी इज्जत मिलती है।
इसलिए हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है, पर इतना भी आसान नहीं है जितना हमें लगता है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं, जिन्हें कई साल मेहनत करने के बाद भी निराशा हाथ आती है...फिर क्या हम लोग मेहनत करना बंद कर देते हैं। पर आपको ऐसा कुछ करने की कोई जरूरत नहीं है, बस शुरुआत से अपने रूटीन पर ध्यान देने की जरूरत है। तो आइए कुछ ऐसे हैक्स जिन्हें आप अपने रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।
अपना फील्ड का चुनाव करें
सरकारी नौकरियों की कमी नहीं है, बस आपको अपने इंटरेस्ट का पता होना चाहिए ताकि आप अपनी स्किल्स के अनुसार तैयारियां कर सकें। वैसे तो सरकारी सेवाओं में सामान्यज्ञों से लेकर व्यावसायिक अधिकारियों तक और पुरातत्वविदों से लेकर वैज्ञानिकों तक, सभी के लिए जगह है।
पर आप क्या बनना चाहते हैं यह तय आपकी रुचियों और योग्यताओं पर आधारित होना चाहिए। ज्यादातर सरकारी नौकरियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है, इसलिए कोशिश करें कि आप उन नौकरियों के लिए आवेदन करें जिनके लिए आप उचित रूप से योग्य हैं।
इसे जरूर पढ़ें-एग्जाम में मिलेंगे फुल मार्क्स, इस तरीके से करें रिवीजन
समाचार से कर लें दोस्ती
आप कितना भी पढ़ लें, लेकिन यह सूचना के बिना बिल्कुल अधूरा है क्योंकि सूचना न सिर्फ हमारी नॉलेज बढ़ाने का काम करती हैं, बल्कि सरकारी भर्तियों की घोषणा भी हमें रोजगार समाचार जैसी वेबसाइटों और पत्रिकाओं के माध्यम से मिलती हैं।
अगर आप ठीक से पढ़ेंगे नहीं, तो आपसे सरकारी नौकरियां हाथ से निकल सकती हैं। इसलिए उन पर नजर रखें और लगातार अपडेट के लिए इन सरकारी स्रोत को चेक करते रहें जैसे ही आपको पता लगे की फला जगह नौकरियां हैं, तो तुरंत अप्लाई कर दें।
अच्छे से करें तैयारी
लगभग सभी सरकारी नौकरियों में उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा देने के बाद साक्षात्कार देना होता है, हालांकि केंद्र सरकार ने जनवरी 2016 से शुरू होने वाले जूनियर स्तर की नौकरियों के लिए इस साक्षात्कार को समाप्त कर दिया है। पर परीक्षाओं का फॉर्म नौकरी के अनुसार अलग-अलग होती है।
लगभग सभी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामलों पर प्रश्न और परीक्षाओं की बढ़ती संख्या में संख्यात्मक क्षमता पर भी जोर दिया जाता है। इसलिए अपने गणितीय कौशल पर भी ध्यान दें। पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्नपत्र आसानी से उपलब्ध हैं और आप प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें-आपको बिना एग्जाम दिए भी मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें कैसे
नोट्स बनाएं
खुद बनाए गए नोट्स रिविजन के दौरान बहुत काम आते हैं। इसकी वजह से आपको पूरे पाठ को दोबारा पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपने शॉर्ट नोट्स की मदद से बहुत जल्द सभी पाठों का रिविजन कर सकते हैं। (सरकारी नौकरी के लिए इन परीक्षाओं की करें तैयारी)
इसलिए तैयारी के दौरान हमेशा महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स या फॉर्मूला यानि कि सूत्र के शॉर्ट नोट्स जरूर तैयार करें। साथ ही, इंटरव्यू की भी तैयारी करें। इससे आपको काफी फायदा होगा।
इस तरह आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों