Interview Tips: अंग्रेजी में एक कहावत है फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन। यह कहावत इंटरव्यू के कपड़ों के चयन के लिए बिल्कुल फिट बैठती है। इंटरव्यू कैसा भी हो आपके नौकरी का या फिर आपके स्कूल या कॉलेज में एडमिशन का जब आप इस दौरान सलीकेदार कपड़े पहनकर पहुंचते हैं तो इसका एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। दरअसल, आप इंटरव्यू में जिस तरह के कपड़े पहनती हैं उसका सीधा असर आपकी पर्सनालिटी पर पड़ता है। इसलिए आमतौर पर महिलाओं को इंटरव्यू के दौरान शर्ट-पैंट या सूट-सारी पहनने की सलाह दी जाती है। तो चलिए आगे जानते हैं इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहनने के पीछे क्या कारण है।
इंटरव्यू में क्यों जरुरी है फॉर्मल कपड़े पहनना?

किसी भी जॉब के इंटरव्यू में जाने के लिए कंजर्वेटिव मैनर में तैयार होना बेहद जरुरी होता है। क्योंकि इंटरव्यू के जरिए आप कंपनी के अपर पोस्ट पर बैठे लोगों से इंटरैक्ट होते हैं। ऐसे में अपनी पर्सनालिटी दिखाने का यह सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। हो सकता है आपकी बॉडी लैंग्वेज और ड्रेस-अप से सामने वाला इंप्रेस हो जाए और आपको इंटरव्यू में पास होने की चांसेज बढ़ जाए। जानकारी के लिए बता दें, फॉर्मल कपड़े पहनने से इंटरव्यू में पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ता है। यही कारण है कि साक्षात्कार में लोग अक्सर फॉर्मल ड्रेस(फ्री में पढ़ाई) पहनने की सलाह देते हैं।
इसे भी पढ़ें: पहले प्रयास में क्लियर करना चाहते हैं UPSC, फॉलो करें सृष्टि जयंत देशमुख के सीक्रेट टिप्स
किस तरह के कपड़े पहनें?
यदि कॉरपोरेट क्षेत्र में नौकरी की इंटरव्यू के लिए जा रही हैं, तो पैंट-शर्ट, ब्लेजर और लेगिंग-कुर्ता विअर कर सकती हैं। वहीं, अगर आप जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रही हैं और वहां वेस्टर्न कल्चर हो तो वेस्टर्न फॉर्मल को आप चुन सकती हैं। इसके अलावा, अपने कपड़ों के कलर पर भी ध्यान देना जरुरी है। इंटरव्यू में ज्यादा तड़क-भड़क रंग के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। साथ ही हमेशा साफ-सुथरे हल्के रंग के और कंर्फटेबल कपड़े पहनें। बात अगर फुटवियर की करें तो आप आरामदायक और तेज आवाज न करने वाले शूज या सैंडल विअर कर सकती हैं। हालांकि, आपको हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देना जरुरी है।(जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च) स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कभी भी ऐसी कोई हेयर स्टाइल न बनाएं, जिससे इंटरव्यू के दौरान डिस्टर्बेंस न हो। इन ड्रेस-अप के साथ आप हल्का मेकअप भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़े- हायर एजुकेशन के लिए चाहिए लोन तो इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों