ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से पहले ये 5 बातें जरूर रखें ध्यान

How to do Secure Online Transaction: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल में जानें आप कैसे सुरक्षित ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 

tips for online transaction

How to do Secure Online Transaction: आजकल हर कोई ऑनलाइन लेनदेन करता है। छोटे मोटे काम से लेकर बच्चों की फीस भरने तक, हर एक काम के लिए हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शनकरना ज्यादा बेहतर समझते हैं। बता दें कि एक तरफ जहां ऑनलाइन पेमेंट करना सुविधाजनक है। वहीं, इसके कुछ नुकसान भी हैं। आइए जानते हैं सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजैक्शनकैसे करना चाहिए।

ओटीपी जरूर सेट करें

online transaction tips

HDFC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, "बैंक का कोई भी कर्मचारी आपसे कभी भी ओटीपी नहीं मांगेगा। यह किसी अन्य के साथ शेयर करने से स्कैम हो सकता है।" SBI की आधिकारिक वेबसाइट भी इस बात पर मोहर लगाती है। वेबसाइट के अनुसार, "अपनी इंटरनेट बैंकिंग की आईडी, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ शेयर नहीं करना है। ऐसे ही आपके डेबिट कार्ड के पीछे मौजूद CVV को भी सबके साथ शेयर नहीं करना चाहिए।" दरअसल होता यह है कि बहुत बार आपके क्रेडिट कार्ड की डिटेल गलत हाथों में चली जाती है। ओटीपी सेट करने पर आपकी डिटेल हासिल करने के बाद भी आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं कर पाएगा।

पोर्टल का रखें ध्यान

आजकल तरह-तरह के ऑनलाइन पोर्टल आपको देखने के लिए मिल जाएंगे। किसी भी पोर्टल पर जाकर ट्रांजैक्शनकरने से पहले, यह जरूर चेक करें कि वो विश्वसनीय है या नहीं। गलत पोर्टल पर जानकारी मिलने पर आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

डिवाइस का रखें ध्यान

बहुत बार जब हम ट्रांजेक्शनकरते हैं, तो एक सवाल पॉप होता है कि क्या आपको जानकारी सेव करनी है। कोशिश करें कि आप डिटेल्स को सेव ना करें। साथ ही पर्सनल डिवाइस के अलावा किसी और डिवाइस से भी ऑनलाइन भुगतान ना करें।

एनईएफटी है बेहतर विकल्प

बता दें कि आजकल अधिकतर लोग यूपीआई की सहायता से ट्रांजैक्शनकरते हैं। हालांकि, यूपीआई के मुकाबले एनईएफटी से पेमेंट करना ज्यादा सुरक्षित है।

online transaction hacks

पासवर्ड ना करें शेयर

इन सभी टिप्स के अलावा बैंक की ऐप से जुड़ा कोई भी पासवर्ड साझा ना करें। साथ ही किसी और के फोन में खुद के बैंक अकाउंट को लॉगिन करने से भी बचें। (घर बैठे कैसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई)

इसे भी पढ़ेंःस्मार्टफोन से UPI पेमेंट करते हैं तो कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपने पैसे को

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP