घर बैठे कैसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई

आप भी बनवाना चाहते हैं पासपोर्ट, तो घर बैठे कुछ मिनटों में जाने कैसे बना सकते हैं पासपोर्ट।

passport make at home

विदेश यात्रा करने के लिए सभी को पासपोर्ट बनवाना ही होता है। फिलहाल दुनिया के किसी भी देश में एंट्री करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना आवश्यक हो गया है। बिना पासपोर्ट के आप विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे। अगर आपके पास आपका पासपोर्ट है तो आप किसी भी देश की यात्रा बड़े आराम से कर सकते है।

इसके अलावा भी कई जगह पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है। बता दें कि अब सरकार ने सभी चीजों को ऑनलाइन कर दिया है। ऑनलाइन होने के कारण सब कुछ करना आसान हो गया है, अगर आपको किसी भी चीज की सही जानकारी है तो आप चंद मिनटों में अपना काम ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं आप भी अपना पासपोर्ट।

passport apply

पासपोर्ट पाए सिर्फ 10 दिन में

एक समय ऐसा था जब पासपोर्ट बनाने में काफी महीने लग जाते थे, लेकिन आज के समय में पासपोर्ट बनाना काफी ज्यादा आसान हो गया है। बता दें इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी जारी कर दिया है। जिसके मदद से आप कहीं से भी अपना पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं, और आवेदन प्रक्रिया करने के करीब 10 दिन के बाद ही आपका पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए आप इन आसान प्रोसेस को अपना सकते हैं।

इन तरीकों से कर सकते हैं अप्लाई

पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर जाने के बाद यहां आपको होम पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ेंःजानिए कैसे ऑनलाइन ही कर सकते हैं पासपोर्ट रिन्यू

रजिस्टर करें

पेज खुलने पर मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे। जानकारी भरते समय ध्यान देना होगा कि आपसे कोई गलती न हो। उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन के एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें।

इसे भी पढ़ेंःLPG Gas Cylinder: राशन कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सिलेंडर, जानें कैसे

न्यू पासपोर्ट करें अप्लाई

इसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको यूजर लॉगिन में रजिस्ट्रेशन के समय बनाई गई लॉग इन ID दर्ज करनी होगी। इसके बाद Apply for fresh passport पर क्लिक करें। जिसके बाद नई विंडों पर आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरकर राशि और समय पर क्लिक करना होगा।

पासपोर्ट ऑफिस जाए

इसके बाद आपको अपनी सुविधा के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा और तारीख को सेलेक्ट करना होगा साथ ही आपको ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भी जमा करना होगा।

इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पासपोर्ट को घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करने पर आपका पासपोर्ट भी 5-10 दिनों के भीतर ही आपके घर पर आ जाएगा।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन पासपोर्ट खुद से बना सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP