क्या गोल्ड ज्वेलरी पर लगा हॉलमार्क भी हो सकता है नकली? जानें कैसे करें असली की पहचान

गोल्ड ज्वेलरी की शुद्धता बताने वाला हॉलमार्क भी नकली हो सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि असली और नकली हॉलमार्क के बीच पहचान कैसे की जा सकती है। 
how to check real hallmark on gold

हमारे देश में त्योहारों और शुभ अवसरों पर गोल्ड ज्वेलरी खरीदना शुभ माना जाता लहै। यही वजह है कि त्योहारों के पास आते ही सोने के दाम आसमान छूने लगते हैं। बढ़ते दामों के साथ ही बाजारों में नकली गोल्ड, धोखाधड़ी और ठगी का काम भी शुरू हो जाता है।

गोल्ड ज्वेलरी की प्योरिटी की पहचान के लिए हॉलमार्क को विश्वसनीय माना जाता है। हॉलमार्क ही सोने की शुद्धता का प्रमाण है और यह सुनिश्चित करता है कि आप जो ज्वेलरी खरीद रहे हैं, वह असली है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अब हॉलमार्क भी नकली बनने लगे हैं। जी हां, यह हैरान करने वाला जरूर है लेकिन सच है। सोने की बढ़ती कीमतों के बीच कुछ लोग नकली हॉलमार्क लगाकर ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। ऐसे में गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय हॉलमार्क को चेक करना जरूरी है।

ऐसे करें असली और नकली हॉलमार्क की पहचान

How can you tell if gold is a real hallmark

बीआईएस (BIS) लोगो

गोल्ड ज्वेलरी की पहचान करने वाले हॉलमार्क पर BIS (Bureau of Indian Standards) का लोगो होना चाहिए। यह लोगो त्रिकोणीय आकार का होता है, जो सुनिश्चित करता है कि ज्वेलरी का प्रोडक्शन बीआईएस सर्टिफाइड है और असली है।

इसे भी पढ़ें: 22 कैरेट गोल्ड का रेट जानने के बाद खरीदने जा रही हैं सोना? इन टिप्स को बिल्कुल ना भूलें

असली हॉलमार्क पर 6 अंकों का HUID यानी हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन कोड लिखा होता है। इस कोड को आप BIS केयर ऐप पर डालकर वेरीफाई कर सकते हैं।

शुद्धता का चिन्ह

असली हॉलमार्क को पहचानने के लिए गोल्ड ज्वेलरी लेते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इसके लिए जब भी गोल्ड ज्वेलरी लेने जाएं, तो हॉलमार्क पर सोने की शुद्धता (जैसे 22 कैरेट, 18 कैरेट) बताने वाले चिन्ह को देखें।

ज्वेलरी मेकर का चिन्ह

असली हॉलमार्क पर ज्वेलरी मेकर यानी आभूषण निर्माता का चिन्ह भी होता है। इस चिन्ह के साथ आप पहचान सकती हैं कि हॉलमार्क असली है या नकली।

हॉलमार्किंग केंद्र का चिन्ह

असली हॉलमार्क पर हॉलमार्किंग केंद्र का चिन्ह भी मौजूद होता है। इसी के साथ असली हॉलमार्क पर किसी भी तरह की खरोंच या धब्बा नहीं दिखाई देता है और हर डिटेल साफ समझ आती है।

अगर आप गोल्ड ज्वेलरी खरीद रही हैं, तो इसके और हॉलमार्क के कलर को भी चेक करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि असली हॉलमार्क और जूलरी की चमक एक जैसी होती है।

नकली हॉलमार्क की पहचान कैसे करें?

How to spot fake hallmark

नकली हॉलमार्क की पहचान करना बहुत आसान है। अगर गोल्ड ज्वेलरी के हॉलमार्क पर जानकारी अधूरी है या चिन्ह साफ तरह से नहीं बने हैं, तो यह नकली हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिवल के मौके पर गलती से ना खरीद बैठें नकली गोल्ड, यहां जानें पहचानने का तरीका

नकली हॉलमार्क पर BIS लोगो और दुकान का नाम होता है, लेकिन HUID नंबर नहीं लिखा होता है। अगर नंबर लिखा होता है, तो वह स्पष्ट नहीं होते हैं।

इन तरीकों से भी कर सकती हैं असली और नकली गोल्ड में पहचान

अगर आप गोल्ड खरीद लाई हैं और आपको हॉलमार्क चिन्ह देखकर कुछ शक हो रहा है, तो आप कुछ घरेलू उपायों से भी असली और नकली के बीच पहचान कर सकती हैं।

  • गोल्ड ज्वेलरी चेक करने के लिए किचन में इस्तेमाल होने वाला विनेगर लें और उसकी कुछ बूंदे ज्वेलरी पर डालें। अगर विनेगर डालने से गोल्ड ज्वेलरी की चमक में कोई बदलाव नहीं होता है, तो यह पूरी तरह से प्योर होगा।

  • आप चुंबक टेस्ट भी कर सकती हैं। गोल्ड ज्वेलरी के पास चुंबक ले जाएं और देखें कि क्या उन दोनों के बीच कोई अट्रैक्शन हो रहा है। अगर चुंबक गोल्ड पर ना चिपके, तो समझ लें कि वह असली है।

  • आप पानी में डुबोकर भी गोल्ड की प्योरिटी चेक कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरे में पानी लें और उसमें ज्वेलरी डालें। अगर यह तैरने लगता है, तो समझ लें कि वह नकली है।

असली हॉलमार्क की पहचान कैसे की जा सकती है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP