अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और ये दीवाली आपकी पहली दीवाली है तो जाहिर सी बात है की आप भी चाहेगी की ये त्योहार आपके लिए खास हो। इस त्योहार को आप ऐसे सेलिब्रेट करना चाहेगी जिसकी यादे हमेशा आपके दिल में बनी रहे। वैसे भी आपके लिए सबकुछ अभी नया है, नया परिवार, नया घर, नए लोग और सबसे खास आपका जीवन साथी। ऐसे में आपको खुद से कुछ प्लान करना होगा ताकि आपके नए परिवार के सदस्यों को आप एक प्यार भरे बंधन में बांध सके। शादी के बाद आपकी पहली दीवाली है और अगर आप अपने सास ससुर के साथ रहती है तो उसके लिए आपको अलग तरीके से तैयारी करनी होगी। वहीं, अगर आप सिर्फ पति के साथ रहती है तो उसके लिए आपकी तैयारियां थोड़ी अलग होगी। इस दीवाली को खास बनाने के लिए आपको पहले से तैयारियां करनी होंगी और अगर आप वोर्किंग है तो आपको इसके लिए कम से कम दो दिन पहले से छुट्टी लेनी होगी, क्योंकि औफिस में आमतौर पर दीवाली की एक दिन छुट्टी होगी। तो आइए जानें इस दीवाली को यादगार बनाने के लिए आपको कैसी तैयारियां करनी होंगी।
इसे जरूर पढ़ें: Great Indian Festival: इस दिवाली इन लाइट्स से अपने घरों को करें रोशन
पहले से कर लें शॉपिंग
दीवाली में बहुत सारी खरीदारी करनी पड़ती है, ऐसे में आखिरी दिन के लिए शॉपिंग को बचा कर ना रखें। ऐसे में आपको चीजें अरेंज करने में परेशानी होगी। आप जल्दबाजी में कई चीजें भूल भी सकती है। अगर आपको अपने पार्टनर के साथ इस दीवाली को रोमांटिक बनाना है तो पहले से ही इसकी तैयारियां कर लें। इसके लिए रंगबिरंगी कैंडल्स मनमोहक खुशबू और फूलों का इंतजाम करें। इसके अलावे परिवार वालों के लिए कपड़े और गिफ्ट पहले से ही खरीदकर रख दें। पहले से ही सरप्राइज के लिए सारे गिफ्ट्स खूबसूरती से रैप करके रख दें। गिफ्ट्स के अलावा मिठाइयां, चॉकलेट्स, फायरक्रैकर्स और सजावटी सामानों की शौपिंग भी कर पहले ही लें।अगर आप दीवाली गिफ्ट के लिए घर बैठै ऑनलाइन चांदी का सिक्का खरीदना चाहती हैं तो 10 ग्राम के सिक्के का मार्केट प्राइस 1,999 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 999 रुपये में खरीद सकती हैं।
अपने हाथों से बनाएं मिठाईयां
शादी के बाद ये आपकी पहली दीवाली है तो इसे और भी खास बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है स्वीट डिश। वैसे तो आप बाहर से मिठाईयां मंगवा सकती है लेकिन जो बात आपके हाथों से बनी मिठाईयों में होगी वो किसी और में कहां। अपने पति और परिवार के लिए कुछ स्पेशल बनाएं और उन्हें सर्व करें। इससे आपकी और उनकी खुशी दौगुनी हो जाएगी।Diwali 2019 Recipe: सीखें कलाकंद बनने की सबसे आसान विधि।
घर को करें रोशन
दीवाली की असली खूबसूरती इसकी रोशनी में है, इसलिए पूरे घर को अपनी पसंद के अनुसार दीपों, मोमबत्तियों और दूसरे डिजाइनर बल्बस से जरूर सजाएं। कोशिश करें की कुछ नया तरीका अपना सकें। लाइटिंग की अरैंजमैंट कुछ ऐसी करें कि आपका घर बिल्कुल अलग हट कर दिखें।
दीवाली पर प्लान करें सरप्राइज पार्टी
अपनी पहली दीवाली यादगार बनाने आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकती है। इस पार्टी में आप पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुला सकती है। साथ ही इससे दीवाली का मजा दोगुना हो जाएगा। पार्टी प्लान करें और लोगों को बुला कर खूब मस्ती करें।ब्रिटिश राज घराने की बहु से लें दिवाली की इंस्पिरेशन, ऐसे कम बजट में कॉपी कर सकती हैं ये लुक्स।
इसे जरूर पढ़ें: Amazon Sale: दिवाली से पहले लेना है फर्नीचर? 12,000 रुपए से कम में बदल सकते हैं घर का लुक!
शादी के बाद जब लड़की ससुराल में पहली दीवाली मनाती है तो अक्सर उसे अपने मायके की कमी महसूस होती है। ऐसा होना बहुत स्वाभाविक है पर इसका मतलब यह नहीं है कि दीवाली जैसे मौके को एन्जॉय ना किया जाए। इसलिए बेहतर होगा कि नए घर, माहौल और नए लोगों के साथ दीवाली इतने प्यार से मनाएं कि आने वाला दिन भी नई खुशियों से रोशन हो जाए।अगर आप दीवाली गिफ्ट के लिए घर बैठै ऑनलाइन बेडशीट खरीदना चाहती हैं तो जयपुरी कॉटन कॉम्बो सेट 2 डबल बेडशीट, 4 पिलो कवर्स के साथ का मार्केट प्राइस 2,499 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 899 रुपये में खरीद सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों