दिवाली आने वाली है और कई लोग अपने घर की सफाई, पुताई, रंगाई आदि में व्यस्त हैं। कई लोग ये भी सोचते हैं कि अब उनके घर में कुछ फर्नीचर बदलने की जरूरत है। पुराने सोफे, टेबल-चेयर, रिक्लाइनर, बेड आदि बदलने का ये अच्छा टाइम होता है। कारण ये भी होता है कि इस समय कई वेबसाइट्स और फर्नीचर स्टोर पर सेल चल रही होती है और फर्नीचर काफी डिस्काउंट में मिल जाता है। पर उसमें भी बजट में फर्नीचर ढूंढना बड़ा ही मुश्किल होता है।
अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहती हैं तो आप Amazon Great Indian Festival Sale का फायदा उठा सकती हैं। इस समय Amazon पर काफी डिस्काउंट चल रहा है और इससे आपके घर का फर्नीचर भी अपडेट हो जाएगा। ये सभी आइटम जो दिए गए हैं वो 12000 रुपए से कम कीमत वाले हैं।
1. डाइनिंग टेबल सेट-
कम जगह घेरने वाला डाइनिंग टेबल सेट चाहिए जो थोड़ा ट्रेंडी भी हो और मजबूत भी हैं। ये डाइनिंग टेबल सेट अपने शीशम लकड़ी का बना हुआ है और इसकी लंबाई 102 सेंटिमीटर है। इसमें 4 कुर्सियां और एक टेबल है। ब्राउन फिनिश दी गई है और इसमें कस्टमर को असम्बली इंस्ट्रक्शन दिए गए होते हैं। घर का फर्नीचर बदलना है तो ये काफी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ये वुड फ्रेम काफी अच्छा है। तो अगर आपको किसी को इम्प्रेस करना है तो ये काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
इसकी कीमत- 11,499 रुपए
इसे जरूर पढ़ें- Amazon Great India Festival Sale: दीवाली पर अपनों को दें फिटनेस और सेहत का तोहफा
2. सोफा कम बेड सेट
अगर आप टू सीटर सोफा लेने का सोच रही हैं और त्योहारों पर मेहमानों के आने के वक्त अलग से बेड लेने का सोच रही हैं तो आपके लिए बेस्ट होगा कि आप सोफा कम बेड ले लें। ये एक टू-सीटर सोफा सेट है जिसमें कवर और कुशन दोनों ही मौजूद हैं। ये फोम मटेरियल से बना हुआ है और ये आराम से बेड की तरह भी कनवर्ट किया जा सकता है। Amazon सेल में आपको कई तरह से ऑप्शन मिल जाएंगे। शुरुआत 6999 रुपए से हो रही है।
इसकी कीमत- 6999 रुपए
3. घर के लिए रिक्लाइनर
स्टील फ्रेम से बनी हुई रिक्लाइनर चेयर जो किसी भी जगह आसानी से रखी जा सकती है उसके घर में होने की बात ही कुछ और है। अगर आप ऐसी आरामदायक कुर्सी खरीदना चाहती हैं तो Amazon sale पर ये काफी आकर्षक दाम में मिल रही है। इसमें गर्दन और बाहों के सपोर्ट के लिए काफी कुछ है और साथ ही साथ ये हल्की भी है जिसे आप कहीं भी शिफ्ट कर सकती हैं।
इसकी कीमत- 6199 रुपए
4. ऑर्थोपीडिक मैट्रेस
एक स्वस्थ जिंदगी जीने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप आरामदायक नींद लें। कई बार सिर्फ नींद के चक्कर में ही पूरा दिन खराब हो जाता है। ऐसे में 10 साल की वारंटी वाला मेमोरी फोम मैट्रेस लेना काफी अच्छा साबित हो सकता है। ये मैट्रेस ऑर्थोपीडिक सपोर्ट के साथ आता है जिससे आपको आरामदायक सुविधा मिले। इसके साथ फ्री होम डिलिवरी और कई सारी सुविधाएं मिलती हैं।
इसकी कीमत- 11,395 रुपए
इसे जरूर पढ़ें- Amazon Great Indian Festival: ये बॉयलर और इंडक्शन मिलेंगे 990 या उससे भी कम कीमत में, अभी ऑर्डर करें
5. क्वीन साइज बेड
213 सेंटिमीटर लंबाई का ये बेड काफी खूबसूरत है और इसका साइज भी एक एवरेज रूम के हिसाब से काफी अच्छा है। बेहतर बात ये है कि ये 10999 रुपए की कीमत में मिल रहा है। आप अपने बेडरूम का लुक बदल सकती हैं इसके साथ।
इसकी कीमत- 10,999 रुपए
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों