जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है वैसे-वैसे शॉपिंग को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। सभी अपने घरों के लिए कुछ ना कुछ खरीद ज़रूर रहे है। खास कर महिलाएं इसके आगे दिख रही है। भला महिलाएं आगे हो भी क्यों ना, दिवाली के दिन लक्ष्मी की पूजा जो होने वाली है। लेकिन क्या आपको मालूम कि इस दिन लक्ष्मी और श्री गणेश जी के पूजा के अलावा भी एक और चीज की पूजा की जाती है। आप नहीं जानती ना- मैं बताता हूं। वो है रौशनी की! यानि अंधेरे पर उजाले की जीत का। जी हां- दिवाली के दिन हर कोई अपने घर को कुछ ऐसा ही रोशनी से चमकाना चाहता है। इस दिन हर कोई अपने घरों के लिए बेहतर से बेहतर लाईट से अपने घर के सभी हिस्सें को रोशन करना चाहता है। लेकिन, इन सब में महिलएं अक्सर सोच में पढ़ जाती है कि आखिर अच्छे और बेहतर क्वालिटी के लाइट्स कहां मिलेगीं। ऐसे में हम आप की मदद करने आएं है-
Amazon Great Indian Festival 2019 का फायदा उठा सकती हैं। जी हां इस सेल में लाइट्स के सामानों पर 50 से 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में लाइट्स के प्रोडक्ट्स काफी कम दामों में ऑफर किए जा रहे हें। अगर आप भी अपनी लाईट के जरूरी चीजों की तलाश में हैं तो अमेजन से इन चीजों को घर बैठे, डिस्काउंट रेट में खरीद सकती हैं। यहीं नहीं इस सेल में आपकों इनडोर और आउटडोर सभी तरह के एक से एक बेहतर लाइट्स के प्रोडक्ट्स मिल जाएगीं। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से बेहतरीन लाइट्स के प्रोडक्ट्स है जिसे अपने घर को दिवाली के दिन रोशनी से से चमका सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: ये बेस्ट म्यूजिक सिस्टम कहीं आप के हाथ से ना निकल जाएं, अभी ऑर्डर करें
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आप अपने रूम और घर के लिए इनडोर लाइट के प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रही है तो Curtain String Lights with 8 Flashing Modes Decoration लाइट प्रोडक्ट्स से अच्छा कुछ और नहीं मिलेगा। वो इस लिए इससे अच्छा नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें आपकों 12 स्टार लाइट के साथ-साथ 8 प्रकार के कलर मोड़ मिलेगा। कलर मोड़ का यहां मतलब यह है कि आप इस लाइट्स को समय दर समय लाइट्स के रंग बदल सकती है। यही नहीं यह लाइट फूल वाटरप्रूफ है और सिर्फ 800 रूपए में मिल रहा है जिसकी कीमत 1599 रूपए है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
1399 रूपए का यह लाईट amzon के festival सीजन में आपकों महज 335 रूपए में मिल रही है। इस डील में आपकों 83 प्रतिशत की बचत हो रही है यानि लगभग 1664 रूपए की सेविंग हो रही है। इस लाईट को आप इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर आराम से इस्तेमाल कर सकती है। इस लाईट्स के साथ अपने अच्छे और पुरानी यादों की तस्वीरें भी लगा सकती है जैसा की इस फोटो में दिख रहा है। इस गोल्डन कलर के लाईट्स को आप चाहें तो दिवाली या किसी भी छोटे-बड़े पार्टी में इस्तेमाल कर सकती है।
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
100 प्रतिशत हाथों से बना या लाइट्स देखने में जितना सतरंगी लग रहा उतना ही यह आपके दिवाली के रोशनी को चार चाँद लगाने वाला है। मल्टीकलर Glass Table Lamp आपकों amazon सिर्फ 440 रूपए में दे रहा है जिसकी कीमत 1055 रूपए है। अपने रूम,कमरे और अपने डायनिंग हॉल को दिवाली में रोशनी से चमकाने के लिए यह बेहतर विकल्प हो सकता है। इस मल्टीकलर को आप आसानी से एक जगह से दूसरे जगह लगा सकती है। बात करें इसकी वेट कि तो यह बहुत ही हल्का है। अगर आप इस दिवाली कुछ नया लाईट्स ट्राई करना चाहती है तो इसे जरूर खरीदे।
इसे भी पढ़ें: Amazon Festival Sale: फेस्टिवल सीजन में फ्रिज पर इससे अच्छा ऑफर्स कहीं और नहीं मिलेगा
प्रोडक्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
अगर आपकों अपने घर को इस दिवाली कुछ इको-फ्रेडली लूक देना हो तो Pink Kites Plastic Romantic Mushroom LED Night Lamp बेस्ट आप्शन हो सकता है। इस लाईट्स में आपकों कई तरह के रंग-बिरंगे कलर के लाइट्स मिल जाएंगे। इस लाईट्स को आप अपने लिविंग रूम या गेट के डोर पर पर इस दिवाली डेकोरेट कर सकती है। इस लाईट्स के सतरंगी लूक सब को बेहद ही पसंद आने वाली है। amazon इस लाइट्स को आपके लिए सिर्फ 239 रूपए में लेकर आया है।
तो फिर देर किस बात कि है आज और अभी ही इन लाइट्स को आर्डर करें। याद रहे amazon सेल का आज आखिरी दिन है। इससे पहले की दिवाली की धमाकेदार ऑफर्स ख़त्म हो जाए इससे पहले इन्हें आर्डर जरूर कर ले।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।