WhatsApp पर भी ब्लर की जा सकती है चैट, जानें प्राइवेसी रखने का सबसे आसान तरीका

व्हाट्सएप वेब में चैट को ब्लर करने के लिए अलग-अलग एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपकी गोपनीयता को बनाए रखने में मदद करेंगे। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

blur text on web WhatsApp, How do you blur a conversation on WhatsApp

मेट्रो या ऑफिस जैसी सार्वजनिक जगहों पर लैपटॉप या पीसी पर WhatsApp इस्तेमाल करते समय स्क्रीन पर दिखाई देने वाली निजी बातचीत असहज हो सकती है। लेकिन चिंता न करें, कुछ एक्सटेंशन आपकी मदद कर सकते हैं। व्हाट्सएप वेब में चैट को ब्लर करने के लिए अलग-अलग एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपकी गोपनीयता को बनाए रखने में मदद करेंगे। यहां कुछ तरीके दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

WA Web Plus for WhatsApp

यह एक्सटेंशन व्हाट्सएप वेब पर कॉन्टैक्ट का नाम, प्रोफाइल इमेज और हाल के मैसेजेस को धुंधला कर सकता है। यह आपको लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट करने, चैट फोल्डर बनाने और चैट फोल्डर को तैयार करने की सुविधा भी देता है।

How to Blur Chat in Web WhatsApp in Google Chrome, How to hide chats in WhatsApp Web

एक्सटेंशन इंस्टॉल करें

  • सबसे पहले, Google Chrome वेब ब्राउजर खोलें और Chrome वेब स्टोर पर जाएं।
  • सर्च बार में 'Privacy Extension for WhatsApp Web' लिखकर सर्च करें।

Add to Chrome पर क्लिक करें

  • सर्च रिजल्ट में 'Privacy Extension for WhatsApp Web' एक्सटेंशन दिखाई देगा।
  • 'Add to Chrome' बटन पर क्लिक करें।
  • एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, उसमें 'Add Extension' पर क्लिक करें।

एक्सटेंशन आइकन

एक्सटेंशन इंस्टॉल हो जाने के बाद, आपके ब्राउजर के टूलबार में एक नया आइकन दिखाई देगा जो 'Privacy Extension for WhatsApp Web' का होगा।

WhatsApp Web ओपन करें

अपने ब्राउज़र में WhatsApp Web खोलें और अपने WhatsApp अकाउंट में लॉगिन करें।

प्राइवेसी एक्सटेंशन एक्टिवेट करें

WhatsApp Web ओपन होने के बाद, ब्राउजर के टूलबार में 'Privacy Extension for WhatsApp Web' आइकन पर क्लिक करें। एक्सटेंशन एक्टिव हो जाएगा और आपके मैसेज, प्रोफाइल फोटो, और अन्य पर्सनल डिटेल्स हाइड हो जाएंगी।

How Blur Chat in Web WhatsApp in Google Chrome, How to hide chats in WhatsApp Web

WhatsApp Blur

यह क्रोम एक्सटेंशन व्हाट्सएप के चैट्स को धुंधला करने को इनेबल या डिसेबल कर सकता है।

इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया

  • क्रोम वेब स्टोर खोलें।
  • 'WhatsApp Blur' खोजें।
  • Chrome में Add पर क्लिक करें।
  • एक्सटेंशन इंस्टॉल हो जाने के बाद, ब्लर को टॉगल करने के लिए ब्राउजर टूलबार में इसके आइकन पर क्लिक करें।

Privacy Extension for WhatsApp Web

यह एक्सटेंशन भी व्हाट्सएप वेब पर आपकी गोपनीयता को बढ़ाता है। आप सेटिंग में या Alt+X जैसे कीबोर्ड शॉर्टकट से धुंधलापन को शीघ्रता से बदल सकते हैं।

इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया

  • क्रोम वेब स्टोर खोलें।
  • अब 'Privacy Extension for WhatsApp Web' खोजें।
  • Chrome में Add पर क्लिक करें।

सेटिंग में जाकर या कीबोर्ड शॉर्टकट, जैसे Alt+X का इस्तेमाल करके धुंधलापन को बदलें। इन एक्सटेंशनों का उपयोग करके आप व्हाट्सएप वेब पर अपने चैट्स को धुंधला कर सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को बेहतर बना सकते हैं।

WhatsApp Web Privacy Extension के इस्तेमाल से ये फायदे मिलते हैं

Blur Chat in Web WhatsApp in Google Chrome, How to hide chats in WhatsApp Web

प्रोफाइल फोटो छुपाना

यह एक्सटेंशन आपकी प्रोफाइल फोटो को धुंधला या हाइड कर सकता है, जिससे कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो को नहीं देख सकेगा।

लास्ट सीन छुपाना

आपके 'लास्ट सीन' की जानकारी को हाइड करने की सुविधा मिलती है, जिससे आपके संपर्क यह नहीं जान पाएंगे कि आपने आखिरी बार कब व्हाट्सएप्प उपयोग किया था।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप के इन कूल फीचर्स के बारे में कितना जानती हैं आप?

मैसेज हाइड करना

यह एक्सटेंशन आपके मैसेज को धुंधला या छुपा सकता है, जिससे आपकी चैट स्क्रीन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को आपके मैसेज की सामग्री दिखाई नहीं देगी।

टाइपिंग डिटेल छुपाना

जब आप किसी को मैसेज टाइप कर रहे होते हैं, तो यह एक्सटेंशन 'टाइपिंग...' स्टेटस को भी हाइड कर सकता है, जिससे अन्य लोग यह नहीं जान पाएंगे कि आप टाइप कर रहे हैं।

पर्सनल डिटेल्स सुरक्षित रखना

आपके व्हाट्सएप वेब पर अन्य व्यक्तिगत जानकारी, जैसे स्टेटस अपडेट और ऑनलाइन स्टेटस को भी सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: अकेली हैं और अकेले रहती हैं तो कैसे रहें खुश, इन 5 तरीकों को जानें

गोपनीयता बढ़ाने में एक्सटेंशन के इस्तेमाल के फायदे

सार्वजनिक स्थानों पर व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते समय आपकी गोपनीयता को बनाए रखना, ताकि कोई भी आपकी निजी जानकारी को न देख सके। साथ ही आपके संवेदनशील डेटा और जानकारी की सुरक्षा में मदद करना, खासकर जब आप ऑफिस या मेट्रो जैसी जगहों पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हों। वहीं, अपनी निजी चैट्स और जानकारी को सुरक्षित रखने का आश्वासन, जिससे आप बिना किसी चिंता के व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP