चंद सेकंड में एडिट हो जाएगी कोई भी तस्वीर, बस इस्तेमाल करें ये फोटो एडिटिंग AI Tools

AI टूल्स का इस्तेमाल अब बहुत कॉमन हो गया है। सिर्फ Chatgpt ही नहीं ऐसे कई AI टूल्स हैं जिनकी मदद से आप अपने रोजमर्रा के काम को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। 

AI Powered editing tools

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब डिजिटल दुनिया को बदल रही है। एक के बाद एक नए इंटेलिजेंस टूल्स डिजिटल वर्ल्ड में काम करने वाले लोगों का काम और ज्यादा आसान बना रहे हैं। आप Chatgpt को ही ले लीजिए, आजकल रेज्यूमे लिखने से लेकर रेजिग्नेशन लेटर लिखने तक सारा काम यही कर रहा है। कंटेंट क्रिएशन, आइडिया जनरेशन, फोटो एडिटिंग आदि सब कुछ AI टूल्स की मदद से ही हो रहा है। आप Midjourney को ही ले लीजिए। एक से बढ़कर एक इमेज क्रिएशन इसकी मदद से हो रहा है।

Midjourney जैसे टूल को सीखने के लिए तो थोड़ा समय चाहिए, लेकिन अगर आप बेसिक इमेज एडिटिंग करना चाहती हैं, तो कुछ AI पावर्ड फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजाइनर, फोटोग्राफर, फोटो या वीडियो एडिटर के साथ-साथ ये फोटो एडिटिंग टूल्स नॉर्मल इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और फेसबुक के लिए भी फोटो एडिट करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

हम आपको आज उन फोटो एडिटिंग टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए फोटोज एडिट करने में एक मिनट से भी कम का समय लगेगा।

फोटोर (FOTOR)

किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध- विंडोज, मैक, एंड्रॉयड, iOS

फ्री में मौजूद सबसे चर्चित फोटो एडिटिंग टूल्स में से एक है फोटोर। इस टूल को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इससे एडिटिंग प्रोसेस काफी आसान हो जाता है। अगर आपकी फोटो में लाइटिंग से जुड़े इशूज हैं, तो यह टूल बहुत ही मददगार साबित हो सकता है।

खराब क्वालिटी की फोटोज को सुधार सकता है, इससे आप बैकग्राउंड में मौजूद चीजों को हटा सकते हैं, इससे किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदला जा सकता है, फोटो के कलर्स बदले जा सकते हैं, फोटो में ओल्ड एज जैसे इफेक्ट्स भी डाले जा सकते हैं।

इमेज एडिटिंग के लिए अगर आपको कोई ऐसा टूल चाहिए जिसे सीखना बहुत आसान हो, तो यह टूल सबसे बेस्ट है।

AI photo editing

पिक्सलर (Pixlr)

किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध- वेब एप, विंडोज, मैक, एंड्रॉयड, iOS

इस टूल में बहुत सारे AI पावर्ड फीचर्स मौजूद हैं। आप इसकी मदद से ऑटो एडजस्टमेंट के साथ-साथ फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाने का काम भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यह टूल 100% ऑटोमैटिक फोटो एडिटिंग का ऑप्शन भी देता है। आप एक बार इसमें फोटो अपडेट करें, तो यह आपको ऑप्शन देगा कि आपको ऑटो एडिटिंग करनी है या फिर मैनुअल।

इसके AI इमेज जनरेटर और AI इनफिल जैसे फीचर्स आपको क्रिएटिव एडिटिंग करने का मौका देते हैं। उदाहरण के तौर पर आप AI Image Generator को शब्दों में लिखकर बताइए कि आपको क्या चाहिए और Pixlr का यह टूल आपको डिस्क्रिप्शन के मुताबिक बेहतर इमेज बनाकर दे देगा। ऐसे ही AI Infill से आप अपनी इमेज के किसी भी हिस्से को बदल सकते हैं।

लूमिनर नियो (Luminar Neo)

किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध- विंडोज और मैक

अगर आपको AI एडिटिंग सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप पर करनी है, तो यह टूल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, इसे इंस्टॉल करने के लिए आप फ्री वर्जन के अलावा, पेड वर्जन का यूज भी कर सकते हैं।

यह ऑल राउंड इमेज एडिटिंग के लिए यह टूल बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। आपको AI असिस्टेंस के साथ टेम्प्लेट्स मिल सकते हैं। आपको इस टूल में पोट्रेट रिटचिंग का ऑप्शन भी हो सकता है। इसके साथ ही, आपको इस टूल में वेदर एनहैंसमेंट ऑप्शन भी मिल सकता है। आप इस टूल से पूरा का पूरा आसमान बदल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- AI: कैटरीना कैफ की तरह मॉडर्न नहीं बल्कि आम परिवार की बहू में होने चाहिए ये गुण

बीफंकी (Befunky)

किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध- वेब एप, iOS और एंड्रॉयड

यह एप फॉर्म में मौजूद फोटो एडिटर है जो बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। अगर आपको जल्दी में फोटो एडिट करनी है, तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आपको मैनुअल एडिटिंग के कई ऑप्शन मिलेंगे।

अगर आपको पोट्रेट एडिट करनी है जिसमें स्किन को स्मूथ करने से लेकर एयर ब्रश इफेक्ट तक काफी कुछ डालना है, तो यह एप बेहतर होगा। बैकग्राउंड बदलने से लेकर फोटोज को लार्ज करने या फिर मिनिमाइज करने तक इस एप के जरिए काफी कुछ किया जा सकता है। अगर आपको क्रिएटिव तरीका चाहिए फोटो ट्रांसफॉर्म करने के लिए, तो यह एप डाउनलोड करके जरूर देखें।

मोवावी पिकवर्स (Movavi Picverse)

किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध- वेब एप, एंड्रॉयड, IOS, विंडोज, मैक

इस एप से आप बहुत ही खूबसूरत इमेज एडिट कर सकते हैं। आपको इसमें रियलिस्टिक फोटो रिटचिंग ऑप्शन मिलेगा। अगर वीडियो एडिटिंग कर रहे हैं, तो आपको नॉइज कम करने का ऑप्शन भी मिलेगा। प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग एप्स की तरह इसमें आपको कलर करेक्शन और लाइट करेक्शन ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

आप इसमें रॉ फाइल अपलोड करें और यह अपने आप इन्हें JPEG में तब्दील करके दे देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यह टूल कई अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: AI Artist Shahid/ insta wild.trance

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP