herzindagi
ai depicts daughter in law

AI: कैटरीना कैफ की तरह मॉडर्न नहीं बल्कि आम परिवार की बहू में होने चाहिए ये गुण

आज महिलाओं के लिए स्वतंत्र, मजबूत और सशक्त जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि, एआई ने आम परिवार की बहू के लिए जो गुण बताए वो काफी अलग हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 15:55 IST

एक अच्छी बहू बनने के लिए किसी महीला में कौन-कौन से गुण होने चाहिए? दरअसल हाल ही में भारतीय फिल्म निर्माता लक्ष्मण उतेकर ने कहा कि कैटरीना कैफ एक आम परिवार की 'बहू' के किरदार में फिट नहीं बैठती हैं। उन्होंने कहा, "आपको लगता है कैटरीना कभी छोटे शहर की हीरोइन लगेगी।" अब सवाल यह है कि अगर मजबूत और सशक्त कैटरीना कैफ मध्यवर्गीय परिवार की बहू के रोल के लिए फिट नहीं बैठती, तो आम परिवार की बहू में कौन से गुण होने चाहिए। इस सवाल को हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछा और गौर करने वाले परिणाम पाए।

बहुत लंबी है गुणों की लिस्ट

how bard depicts daughter in law

बॉर्ड डॉट गूगल डॉट कॉम पर आम परिवार की बहू में होने कौन से गुण होने चाहिए, इस सवाल के जवाब में एक लंबी लिस्ट सामने आई। एआई के मुताबिक आम परिवार की बहू को सास-ससुर और पति का सम्मान करना चाहिए, बहू मेहंती होनी चाहिए, देखभाल करने में कुशल होनी चाहिए, दयालु हो, अच्छा श्रोता और ना जाने क्या-क्या।

बॉर्ड से बहू से गुण के बारे में प्रश्न किया गया था, लेकिन उसने सामने से गुण की बजाए समाज बहूओं से क्या अपेक्षा करता है, यह बताया। एक महीला खुद क्या करना चाहती है? उसका स्वभाव कैसा है? वो खुद को कैसे खुश रखे? इन सभी गौर किए जाने वाले बिंदुओं को बॉर्ड ने सरासर नजरअंदाज कर दिया।

इसे भी पढ़ेंःशेमिंग बॉडी की नहीं बल्कि खराब विचारों की होनी चाहिए, सोनाक्षी-हुमा ने बॉडीवेट रूढ़ियों पर दिया करारा जवाब

बहू नहीं 10 हाथ वाला रोबोट चाहिए

how chapgpt depict dauhter in law

आम परिवार की बहू में कौनसे गुण होने चाहिए सवाल के जवाब में चैटजीपीटी ने भी कुछ अजब-गजब परिणाम साझा किए। परिणाम में आदरपूर्ण, आज्ञाकारी फ्लेक्सिबल, जिम्मेदार, देखभाल करने वाली, मददगार, समझदार और पारिवारिक जीवन में संतुलन रखने जैसे कई गुण सामने आए। इन सभी गुणों को पढ़कर ऐसा लगता है कि जैसे हम बहू नहीं, एक ऐसा रोबोट ढूंढ रहे हैं जो रोबोट की तरह सारा काम कर सके।

बहू: गहनों की दुकान

ai defination for dauther in law

DALL-E और Gencraft इमेज जनरेटेड प्लेटफॉर्म पर हमने भारतीय बहू की तस्वीरें बनाने के लिए कहा। इन तस्वीरों में हमें सभी महिलाओं के गले में गहने, माथे पर बिंदी और लाल रंग के जोड़े में सजी-धजी महिला नजर आ रही हैं। अब सवाल यह है कि क्या एक बहू सिर्फ घर के कामकाज ही कर सकती है? क्या एक बहू लैपटॉप के आगे बैठी या देश के बॉर्डर पर खड़ी नजर नहीं आ सकती?

सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा भी महीला से कहीं अपेक्षाएं की जाती हैं। बाल लंबे, वजन कम, रंग साफ आदी। एआई द्वारा साझा किए गए बहूओं से जुड़े परिणाम काफी सेक्सिस्ट और महिला विरोधी हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में खुद को आगे रख रही हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जरूरी है कि हम समाज की हर महिला को उसी तरह से देखें जैसे हम एक पुरुष को देखते हैं।

इसे भी पढ़ेंःआखिर महिलाओं को क्यों दी जाती है हमेशा चुप रहने की सलाह?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके में छ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।