ऋतिक रोशन राम और दीपिका पादुकोण बनेंगी सीता, AI ने बताई'रामायण' की रीमेक में कैसी होगी स्टार कास्ट

पिछले कुछ समय में एआई ने कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनिया में एक क्रांति ला दी है। हमने एआई से पूछा कि अगर रामायण की रीमेक बनी तो उसमें कौन स्टार्स अच्छे लगेंगे और एआई का जवाब कुछ ऐसा आया है।

ai ideal bollywood star cast for ramayan remake

फिल्म 'आदिपुरुष' के चर्चे काफी जोरों से चल रहे हैं। ये तो हमें पता है कि माइथोलॉजी जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता कितने आतुर रहते हैं। हम अक्सर रामायण और महाभारत से जुड़े कैरेक्टर्स पर शो और फिल्में बनते देखते हैं। ये तो आपको पता ही होगा कि निर्देशक नितेश तिवारी ने 'रामायण' जैसे प्रोजेक्ट को बनाने की घोषणा की थी। तभी से अफवाह है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

यही सवाल हमने एआई से पूछा और जानने की कोशिश की कि अगर 'रामायण' का रीमेक बनता है, तो उसके लिए स्टार कास्ट क्या होनी चाहिए। हमने चैटजीपीटी और गूगल बार्ड पर यह सवाल किया और तीनों एआई ने जो रिजल्ट दिया, वो आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

चैटजीपीटी ने बताया कौन होगा भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के किरदार में

चैटजीपीट ने बताया कि महाकाव्य रामायण का यदि रीमेक बनता है तो बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स इसके आइकॉनिक कैरेक्टर्स के रूप में अच्छे लगेंगे।

hrithik roshan as lord ram according to ai

भगवान राम के किरदार में होंगे ये एक्टर्स

भगवान राम के रूप में रणबीर और ऋतिक रोशन को अच्छी चॉइस बताई गई है। चूंकि दोनों ही एक्टर्स अपनी वर्सेटैलिटी और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स प्ले करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए भगवान के रूप में इन दोनों का नाम चैटजीपीटी ने सजेस्ट किया है।

इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की तरह मॉडर्न नहीं बल्कि आम परिवार की बहू में होने चाहिए ये गुण

माता सीता के रोल को बखूबी निभाएंगी ये अदाकारा

चैटजीपीटी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही माता सीता के रोल के लिए अच्छी चॉइस है। माता सीता जैसे सदाचारी किरदार को निभाने के लिए इन दो टैलेंटेड स्टार्स के बारे में सोचा जा सकता है।

लक्ष्मण का किरदार निभा सकते हैं ये एक्टर्स

वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पॉपुलैरिटी के चर्चों से चैटजीपीटी भी वाकिफ है, इसलिए लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए एआई ने इन दो एक्टर्स को चुना है। चैटजीपीटी का मानना है कि दोनों ही एक्टर्स ने इंटेंस और इमोशनल कैरेक्टर्स प्ले करने की अपनी क्षमता को दर्शाया है, जिसके कारण ये दोनों लक्ष्मण के किरदार के लिए अच्छे हैं।

deepika padukone as sita according to ai

राजा दशरथ के किरदार में हो सकते हैं ये एक्टर्स

चैटजीपीटी के मुताबिक, अनुपम खेर या पंकज कपूर राजा दशरथ का किरदार निभाने के लिए अच्छा विकल्प हैं।

कैकयी के किरदार में हो सकती हैं ये अदाकारा

तब्बू अपनी वर्सेटैलिटी के लिए जानी जाती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह हर किरदार में जंचती हैं और इसलिए चैटजीपीटी के मुताबिव वह कैकयी के रोल के लिए परफेक्ट हैं। इसी तरह विद्या बालन, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह और स्वरा भास्कर जैसी अदाकारओं को चैटजीपीटी ने चुना है।

tabu as kaikeyi according to ai

रावण का किरदार होगा ऐसा

रावण के बिना रामायण अधूरी है। यह बात चैटजीपीटी शायद बेहतरीन तरीके से समझता है, इसलिए इस एआई टूल ने सिनेमा के दिग्गज सितारों का नाम रावण के किरदार के लिए चुने हैं। रावण के किरदार को निभाने के लिए जो जटिलता और गहराई चाहिए वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाहरुख खान से बेहतर कौन ला सकता है?

भगवान हनुमान के रोल में होंगे ये एक्टर्स

भगवान हनुमान ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विक्की कौशल और रणवीर सिंह का नाम इस मामले में लिया जा सकता है, इसलिए शायद चैटजीपीटी के मुताबिक भगवान हनुमान के किरदार में विक्की और रणवीर सिंह जचेंगे।

गूगल बार्ड ने इन स्टार्स को रामायण के रीमेक के लिए चुना

यही सवाल जब हमने गूगल बार्ड एआई पर किया तो हैरान करने वाली बात थी उसके अनुसार भी स्टार कास्ट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था। हालांकि लक्ष्मण और भगवान हनुमान के किरदान के लिए उन्होंने एकदम अलग स्टार्स को चुना-

भगवान राम के किरदार में ऋतिक

चैटजीपीटी की तरह गूगल बार्ड ने भी ऋतिक रोशन को श्री राम के किरदार के लिए चुना। उसके मुताबिक, अपनी अच्छी और स्ट्रॉन्ग फिजीक के लिए ऋतिक अच्छी पसंद हो सकते हैं। एक कारण यह भी है कि वह ड्रमैटिक और एक्शन वाले रोल्स निभाने में सक्षम हैं।

ranbir kapoor as ravan according to ai

सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण

गूगल बार्ड ने भी सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना। दीपिका ने अपनी फिल्मों के जरिए मजबूत कैरेक्टर्स को दर्शाया है जिसकी वजह से बार्ड का मानना है कि वह सीता जैसे मजबूत किरदार को बखूबी निभा पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'कभी खुशी कभी गम' तक, बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी ये पॉपुलर जोड़ी

भगवान लक्ष्मण के किरदार में विक्की कौशल

गूगल बार्ड के मुताबिक विक्की कौशल भगवान लक्ष्मण के किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। उसका मानना है कि विक्की ने अपनी इंटेंस और इमोशनल एक्टिंग के जरिए दमदार अभिनय का परिचय दिया है, इसलिए भगवान राम के छोटे भाई के रूप में वो परफेक्ट हो सकते हैं।

ranveer singh as lord laxman according to ai tool

रावण के किरदार में जचेंगे रणवीर सिंह

रावण जैसा मजबूत किरदार निभाने के लिए बार्ड ने रणवीर सिंह को चुना है। बार्ड का मानना है कि रणवीर सिंह रावण के किरदार की जटिलता को बखूबी प्रदर्शित कर सकते हैं।

राजा दशरथ के किरदार में अनिल कपूर

एवरग्रीन यंग एक्टर अनिल कपूर राजा दशरथ के किरदार में कैसे लगेंगे सोचा है? गूगल बार्ड ने परोपकारी राजा दशरथ के किरदार के लिए अभिनेता अनिल कपूर को परफेक्ट चॉइस बताया है।

कैकयी के किरदार के लिए रेखा

लेजेंड अदाकारा रेखा ने जब-जब स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाया, लाखों लोगों की धड़कने रुकी हैं। सोचिए कैकयी के किरदार में वह कैसी लगेंगी? कैकयी के किरदार की बारीकियों को यदि को बेहतरीन तरह से निभा सकता है वह रेखा हैं और यह कहना है एआई बार्ड का।

लोकप्रियता, प्रतिभा और अभिनेताओं की उपलब्धता के आधार पर एआई ने यह राय सामने रखी है। बेशक और भी कई कलाकार हैं जो इन भूमिकाओं में बखूबी फिट हो सकते हैं। इस बारे में आपका क्या ख्याल है और अगर आप इन चॉइसेस से सहमत हैं या आपके अन्य सुझाव हैं, तो वे हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP