फिल्म 'आदिपुरुष' के चर्चे काफी जोरों से चल रहे हैं। ये तो हमें पता है कि माइथोलॉजी जैसे टॉपिक पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता कितने आतुर रहते हैं। हम अक्सर रामायण और महाभारत से जुड़े कैरेक्टर्स पर शो और फिल्में बनते देखते हैं। ये तो आपको पता ही होगा कि निर्देशक नितेश तिवारी ने 'रामायण' जैसे प्रोजेक्ट को बनाने की घोषणा की थी। तभी से अफवाह है कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।
यही सवाल हमने एआई से पूछा और जानने की कोशिश की कि अगर 'रामायण' का रीमेक बनता है, तो उसके लिए स्टार कास्ट क्या होनी चाहिए। हमने चैटजीपीटी और गूगल बार्ड पर यह सवाल किया और तीनों एआई ने जो रिजल्ट दिया, वो आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
चैटजीपीट ने बताया कि महाकाव्य रामायण का यदि रीमेक बनता है तो बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स इसके आइकॉनिक कैरेक्टर्स के रूप में अच्छे लगेंगे।
भगवान राम के रूप में रणबीर और ऋतिक रोशन को अच्छी चॉइस बताई गई है। चूंकि दोनों ही एक्टर्स अपनी वर्सेटैलिटी और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स प्ले करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए भगवान के रूप में इन दोनों का नाम चैटजीपीटी ने सजेस्ट किया है।
इसे भी पढ़ें: कैटरीना कैफ की तरह मॉडर्न नहीं बल्कि आम परिवार की बहू में होने चाहिए ये गुण
चैटजीपीटी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही माता सीता के रोल के लिए अच्छी चॉइस है। माता सीता जैसे सदाचारी किरदार को निभाने के लिए इन दो टैलेंटेड स्टार्स के बारे में सोचा जा सकता है।
वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पॉपुलैरिटी के चर्चों से चैटजीपीटी भी वाकिफ है, इसलिए लक्ष्मण की भूमिका निभाने के लिए एआई ने इन दो एक्टर्स को चुना है। चैटजीपीटी का मानना है कि दोनों ही एक्टर्स ने इंटेंस और इमोशनल कैरेक्टर्स प्ले करने की अपनी क्षमता को दर्शाया है, जिसके कारण ये दोनों लक्ष्मण के किरदार के लिए अच्छे हैं।
चैटजीपीटी के मुताबिक, अनुपम खेर या पंकज कपूर राजा दशरथ का किरदार निभाने के लिए अच्छा विकल्प हैं।
तब्बू अपनी वर्सेटैलिटी के लिए जानी जाती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह हर किरदार में जंचती हैं और इसलिए चैटजीपीटी के मुताबिव वह कैकयी के रोल के लिए परफेक्ट हैं। इसी तरह विद्या बालन, कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह और स्वरा भास्कर जैसी अदाकारओं को चैटजीपीटी ने चुना है।
रावण के बिना रामायण अधूरी है। यह बात चैटजीपीटी शायद बेहतरीन तरीके से समझता है, इसलिए इस एआई टूल ने सिनेमा के दिग्गज सितारों का नाम रावण के किरदार के लिए चुने हैं। रावण के किरदार को निभाने के लिए जो जटिलता और गहराई चाहिए वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाहरुख खान से बेहतर कौन ला सकता है?
भगवान हनुमान ऊर्जा का प्रतीक माने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विक्की कौशल और रणवीर सिंह का नाम इस मामले में लिया जा सकता है, इसलिए शायद चैटजीपीटी के मुताबिक भगवान हनुमान के किरदार में विक्की और रणवीर सिंह जचेंगे।
यही सवाल जब हमने गूगल बार्ड एआई पर किया तो हैरान करने वाली बात थी उसके अनुसार भी स्टार कास्ट में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था। हालांकि लक्ष्मण और भगवान हनुमान के किरदान के लिए उन्होंने एकदम अलग स्टार्स को चुना-
चैटजीपीटी की तरह गूगल बार्ड ने भी ऋतिक रोशन को श्री राम के किरदार के लिए चुना। उसके मुताबिक, अपनी अच्छी और स्ट्रॉन्ग फिजीक के लिए ऋतिक अच्छी पसंद हो सकते हैं। एक कारण यह भी है कि वह ड्रमैटिक और एक्शन वाले रोल्स निभाने में सक्षम हैं।
गूगल बार्ड ने भी सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण को अपनी पहली पसंद के रूप में चुना। दीपिका ने अपनी फिल्मों के जरिए मजबूत कैरेक्टर्स को दर्शाया है जिसकी वजह से बार्ड का मानना है कि वह सीता जैसे मजबूत किरदार को बखूबी निभा पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'कभी खुशी कभी गम' तक, बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी ये पॉपुलर जोड़ी
गूगल बार्ड के मुताबिक विक्की कौशल भगवान लक्ष्मण के किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। उसका मानना है कि विक्की ने अपनी इंटेंस और इमोशनल एक्टिंग के जरिए दमदार अभिनय का परिचय दिया है, इसलिए भगवान राम के छोटे भाई के रूप में वो परफेक्ट हो सकते हैं।
रावण जैसा मजबूत किरदार निभाने के लिए बार्ड ने रणवीर सिंह को चुना है। बार्ड का मानना है कि रणवीर सिंह रावण के किरदार की जटिलता को बखूबी प्रदर्शित कर सकते हैं।
एवरग्रीन यंग एक्टर अनिल कपूर राजा दशरथ के किरदार में कैसे लगेंगे सोचा है? गूगल बार्ड ने परोपकारी राजा दशरथ के किरदार के लिए अभिनेता अनिल कपूर को परफेक्ट चॉइस बताया है।
लेजेंड अदाकारा रेखा ने जब-जब स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाया, लाखों लोगों की धड़कने रुकी हैं। सोचिए कैकयी के किरदार में वह कैसी लगेंगी? कैकयी के किरदार की बारीकियों को यदि को बेहतरीन तरह से निभा सकता है वह रेखा हैं और यह कहना है एआई बार्ड का।
लोकप्रियता, प्रतिभा और अभिनेताओं की उपलब्धता के आधार पर एआई ने यह राय सामने रखी है। बेशक और भी कई कलाकार हैं जो इन भूमिकाओं में बखूबी फिट हो सकते हैं। इस बारे में आपका क्या ख्याल है और अगर आप इन चॉइसेस से सहमत हैं या आपके अन्य सुझाव हैं, तो वे हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।