फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से लेकर 'कभी खुशी कभी गम' तक, बुढ़ापे में ऐसी दिखेंगी ये पॉपुलर जोड़ी

AI Photos: हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंथुजियास्ट साहिद ने कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और एक्टर्स की एआई फोटोज शेयर की है। चलिए देखते हैं इन एक्ट्रेसेस और एक्टर्स की एआई से जनरेट की गई फोटोज।  

ai pics of popular on screen bollywood couples as aged people in hindi

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आपने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अभिनय करते हुए देखा होगा, पर क्या आपने कभी यह सोचा है कि यह कपल बुढ़ापे में कैसा नजर आएगा? हाल ही में इंस्टाग्राम पर एआई एंथुजियास्ट साहिद ने फेमस भारतीय अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बुजुर्ग रूप की फोटोज को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रही है। चलिए आपको दिखाते हैं ये सभी फोटोज।

1)ऐसे नजर आएंगे आलिया और रणबीर

आलिया और रणबीर कपूर हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आई थी। इस फिल्म में फैंस ने दोनों की एक्टिंग को बहुत पसंद क्या था। AI एंथुजियास्ट साहिद ने जब आलिया और रणबीर की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो लोगों ने कमेंट्स भी जमकर करना शुरू कर दिया।

ऐसी नजर आएंगी आलिया भट्ट

ai photo of alia bhatt

आलिया भट्ट की फोटो देखकर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा,- "क्या सच में आलिया ऐसी नजर आएंगी?मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है.."

ऐसे नजर आएंगे रणबीर कपूर

Ai Photos of ranbir kapoor

रणबीर कपूर की एआई जनेरेट फोटो शमशेरा से इंस्पायर्ड दिख रहा है और एक यूजर ने इस फोटो के लिए लिखा, - "रणबीर बुजुर्ग रूप में बहुत अलग नजर आ रहे हैं.."

2)ऐसे नजर आएंगे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण

'ओम शांति ओम' हो या फिर 'चेन्नई एक्सप्रेस', शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस जोड़ी ने 'पठान' फिल्म में भी खूब रंग जमाया। चलिए आपको दिखाते हैं इस कपल की एआई जनेरेट फोटो-

इसे भी पढ़ें- कई बड़े विवादों में फंस चुकी हैं Deepika Padukone, जानें कैसे बनीं कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन

ऐसे नजर आएंगे शाहरुख खान और दीपिका

Ai Photos of shah rukh khan

शाहरुख खान की एआई जेनेरेटेड फोटो को मिड जर्नी एआई वेबसाइट से क्रिएट हुई है। वहीं, दीपिका की एआई जेनेरेटड फोटो पर कमेंट करके लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by SAHID (@sahixd)

एक यूजर ने लिखा कि दीपिका की यह फोटो भी बहुत सुंदर है।

3)ऐसे नजर आएंगे कैटरीना और सलमान खान

ai photos katrina kaif

कैटरीना और सलमान खान ने फिल्म टाइगर में एक-दूसरे के साथ काम किया था और कई दर्शकों को इनकी जोड़ी ऑनस्क्रीन बहुत पसंद भी आई है।

ai photos salman khan

एआई जेनेरेटड फोटो में कैटरीना और सलमान बहुत अलग नजर आ रहे हैं और एक यूजर ने कमेंट करके लिखा,- "फिजिकल ब्यूटी अस्थायी है, लेकिन इंटरनल एसेंस परमानेंट है।"

इसे भी पढ़ें- सलमान खान की फिल्मों में कितना होता है एक्ट्रेसेस का रोल? वॉन्टेड से लेकर रेस तक कुछ ऐसा है हाल

आपको ये सभी फोटोज देखकर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP