देश में ऐसी कई महिलाएं हैं जो खुले आसमान में उड़ने के सपने देखती हैं। हालांकि, अधिकांश महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं होती कि उन्हें अपने इस सपने को पूरा कैसे करना है। वैसे तो इसके दो रास्ते हैं। पहला ये कि आप चाहे तो अपने इंटरनेशनल टूर्स को प्लान कर लें या फिर आप पायलट बनकर खुले आसामान को छू लें। इसी क्रम में अगर आप ये जानना चाहती हैं कि आप पायलट कैसे बन सकती हैं तो इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों से आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:जानिए कौन थीं भारत की पहली महिला पायलट सरला ठकराल?
अगर आप एयरलाइन पायलट बनना चाहती हैं तो आपको किसी सब्जेक्ट के साथ अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। वहीं, अगर आपका मन कमर्शियल पायलट बनने का है तो इसके लिए हाई स्कूल डिप्लोमा की जरूरत होगी। हालांकि, देश में ऐसे कई इंस्टिट्यूट मौजूद हैं जहां से आप अपना मन-मुताबिक कोर्स पसंद कर उसमें दाखिला ले सकती हैं।
अगर आप 12वीं क्लास पास करने के बाद कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग लेना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद आपका इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होगा, जिसे आपका इंस्टिट्यूट आयोजित करेगा। 12वीं क्लास के बाद अगर आप पायलट ट्रेनिंग कोर्स में हिस्सा ले रही हैं तो इस कोर्स की फीस 15 से 20 लाख के बीच आएगी। विदेश जाकर कोर्स में दाखिला लेना चाहती हैं तो वो इससे अलग होगी। फिलहाल, भारत में पायलट ट्रेनिंग के लिए कई इंस्टिट्यूट हैं, जिनमें से कुछ के नाम नीचे लिस्ट किये गए हैं:
अगर आप भारतीय वायु सेना में भारती होना चाहती हैं तो नेशनल डिफेंस अकैडमी यानि NDA आपके लिए एक गोल्डन अपॉर्चुनिटी है। 12वीं कक्षा के बाद आप NDA एग्जाम दे सकती हैं। ऐसे में अगर NDA में आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आप यहां से पायलट ट्रेनिंग का तीन साल का कोर्स कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:वाराणसी की बेटी शिवांगी सिंह राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनीं
अगर आप पायलट बनना चाहती हैं तो आपको अपना लाइसेंस हासिल करने के लिए ट्रेनिंग के दिनों कुछ घंटों की उड़ान भरनी पड़ेगी। जब तक आप इन उड़ानों को पूरा नहीं लार लेती हैं तब तक आपको लाइसेंस नहीं मिलेगा। उदाहरण के तौर पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस को ले लीजिए। अगर आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस चाहिए तो आपको अपनी ट्रेनिंग सेशन में कम से कम 250 घंटों की उड़ान भरी हो। वहीं अगर आप एयरलाइन पायलट बनना चाहती हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आपने अपने ट्रेनिंग सेशन में 1,500 घंटों की उड़ान भरी हो।
हर देश की सिविल एविएशन अथॉरिटी पायलट्स को प्राइवेट पायलट लाइसेंस, कमर्शियल पायलट लाइसेंस, एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस, मल्टी-क्रू पायलट लाइसेंस, कमर्शियल मल्टी-इंजन लैंड और केर्तिफ़िएस फ्लाइट इंस्ट्रक्टर जैसे लाइसेंस देती है। इसलिए आप पहले ये तय कर लें कि आपको कौन सा पायलट बनना है फिर उसी हिसाब से अपनी ट्रेनिंग लेकर अपना लाइसेंस हासिल करें।
उम्मीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके काम आएगी। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें इस बारे में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।