herzindagi
how husbands behave in their wives absence in hindi

जब पत्नियां आसपास नहीं होतीं तो इस तरह बदल जाती है हसबैंड की पर्सनालिटी

विराट कोहली से लेकर रितेश देशमुख तक जब उनकी पत्नियां उनके आसपास नहीं होता हैं, तो उनकी पर्सनालिटी कैसे बदल जाती है, आइए जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-03-11, 16:18 IST

पति और पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है क्योंकि शादी एक पवित्र बंधन होता है, जिसमें कपल्स एक-दूसरे के रंग में रंगे नजर आते हैं। वो कहते है न कि जब कोई कपल अपनी मैरिड लाइफ में खुश होता है, तो उसके चेहरे से ही वो खुशी झलकती हुई नजर आती है। अगर शादी मोहब्बत से की हो, तो लाइफ ही बदल जाती है। एक-दूसरे की केयर करना, एक-दूसरे के साथ हंसना और एक-दूसरे के साथ अपनी बातें शेयर करना ऐसी तमाम चीजें हैं, जो शादी को हैप्पी मैरिड कपल होने का संकेत देती हैं।

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक कई कपल्स भी ऐसे हैं, जिनकी ज़िंदगी में शादी के बाद काफी बदलाव आया है। हालांकि, कई मौके पर हसबैंड या फिर स्टार्स अपनी पत्नी से डरते या फिर फॉर्मल बिहेव करते नजर आते हैं।आज हम आपको कुछ ऐसे हसबैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पर्सनालिटी अपनी पत्नी के सामने बिल्कुल अगल है।

विराट कोहली

Anushka sharma and virat kohli

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पॉवर कपल के तौर पर जाने जाते हैं। शादी के बाद दोनों की बेहतरीन बॉन्डिंग की चर्चा हर जगह होती रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कई बार यह कहते नजर आए हैं कि अनुष्का के आने से उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। बता दें कि पहले विराट एंग्री यंग मैन हुआ करते थे लेकिन शादी के बाद वह काफी मैच्योर हो गए हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-आम जनता के लिए भगवान बने ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

हालांकि हाल ही में विराट के एक टीम मेट ने बताया कि विराट जब अपनी पत्नी यानि अनुष्का शर्मा के सामने होते हैं, तो बहुत ही अलग तरह से पेश आते हैं। वहीं, जब अनुष्का शर्माआसपास नहीं होती हैं, तो विराट अपने पुराने रंग में हो जाते हैं।

रितेश देशमुख

Ritesh Deshmukh

जब भी बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की बात की जाती है, तो सबसे पहले रितेश और जेनेलियाका जिक्र आता है। क्योंकि जेनेलिया रितेश की सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि एक अच्‍छी दोस्‍त भी हैं, जिनके रिश्ते की मिसाल पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में दी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि रितेश जेनेलिया के सामने बिल्कुल बच्चों जैसा बिहेव करते हैं और उनको लेकर बहुत केयरिंग हैं।

हालांकि, जेनेलिया की रितेश देशमुख को लेकर पहले यह धारणा थी कि उनके अंदर घमंड होगा या फिर वह थोड़े एटीट्यूड वाले होंगे। लेकिन शादी के बाद रितेश बिल्कुल भी ऐसे नहीं रहें और रितेश आए दिन इंस्टाग्राम पर जेनेलिया के कई तरह की वीडियो अपलोड करते रहते हैं।

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर के आप यकीनन फैस होंगी लेकिन क्या आपको पता है कि पर्दे पर बिल्कुल फिट दिखने वाले शाहिद कपूर रियल लाइफ में बहुत लेजी हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद की वाइफ जब कहीं बाहर जाती हैं, तो शाहिद न नहाते हैं और न ही जल्दी उठते हैं।

रणवीर सिंह

Ranveer singh and deepika ()

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दीपिका को रणवीर सिंह की एक आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। जी हां, दीपिका पादुकोण ने कॉफी विद करण में आलिया भट्ट के सामने खुलासा किया था कि उन्हें रणवीर के सोने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं है, जिसे वह बदलना चाहती हैं लेकिन जब दीपिका बाहर जाती हैं, तो वह खुलकर सोते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-साल 2021 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने लिए सात फेरे

करण सिंह ग्रोवर

Karan Singh and Bipasha

करण सिंह ग्रोवर की जिंदगी भी बिपाशा बसुसे शादी करने के बाद काफी बदल गई है। इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो में बिपाशा ने खुद किया था। बिपाशा ने कहा था कि पहले करण बहुत आलसी टाइप के इंसान थे। लेकिन शादी के बाद करण अब बिल्कुल भी ऐसे नहीं रहे क्योंकि मुझे उनकी यह आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं है। लेकिन जब करण अकेले होते हैं या फिर उनके पास कोई काम नहीं होता, तो वह घर ही रहते हैं और कहीं बाहर भी नहीं जाते हैं।

अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram and Google)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।