herzindagi
success story of ias officer sweta agarwal in hindi

ग्रोसरी बेचने वाले की बेटी ने ऐसे की तैयारी और बन गई आईएएस अफसर

आज हम आपको आईएएस अफसर श्वेता अग्रवाल की इंस्पायरिंग स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी यह कहेंगे कि 'बेटी हो तो ऐसी'। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपनी तैयारी की थी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-11, 11:00 IST

हमारे देश में कई सारे बच्चे बड़े होकर आईएएस या पीसीएस अफसर बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ का ही यह सपना पूरा हो पाता है क्योंकि आईएएस अफसर बनने के लिए सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता है बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए लगन और मेहनत की जरूरत होती है।

घर के बच्चे जब बड़े होकर अफसर बनते हैं तो घर का माहौल बदल जाता है लेकिन अगर कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके घर में बहुत सारी सुविधाएं नहीं होती हैं फिर भी उनके बच्चे यूपीएससी परीक्षा को क्लीयर करके दिखाते हैं और समाज की सेवा करने की शिक्षा देते हैं।

आज हम आपको आईएएस अफसर श्वेता अग्रवाल की आईएएस बनने की कहानी बताएंगे क्योंकि जब वह इस यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो उनके पिता ग्रोसरी की दुकान संभालते थे और वह यह चाहते थे कि उनकी बेटी अफसर बनें। आइए जानते हैं उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी के बारे में।

कैसे की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?

inspirational story of ias officer sweta agarwal

आपको बता दें कि श्वेता अग्रवाल ने स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बैंडल स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। वह कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी करती थी।(22 साल की अनन्या सिंह ने पहले प्रयास में ही ऐसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लें इंस्पिरेशन) अपनी मेहनत से श्वेता अग्रवाल ने दो बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को क्रैक किया।

पहली बार जब श्वेता अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी तो उनकी रैंक 497 थी। इसके बाद साल 2015 में उनकी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में रैंक 141 आई थी। जिसके बाद उन्हें आईएएस पद नहीं मिला था। इस कारण से उन्होंने फिर से यूपीएससी की तैयारी की और साल 2016 में उनका सपना पूरा हुआ था। इस परीक्षा में उनकी ऑल इंडिया 19वीं रैंक आई थी और श्वेता ने आखिरकार अपने मां-बाप के सपने को भी साकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें

माता-पिता का सपना किया पूरा

ias officer sweta agarwal

एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुद बताया था कि उनके चाचा का यह मानना है कि 'लड़कियों को पढ़-लिखकर करना क्या है, आगे वैसे भी चूल्हा-चौका ही करना है' लेकिन पहले से वह इरादे की पक्की श्वेता ने उस दिन ठाना की इन्हें कुछ करके दिखाएंगी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्वेता का जन्म जब हुआ था तो परिवार में कोई उत्साह नहीं था क्योंकि परिवार को एक बेटे का इंतजार था।(मिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला) श्वेता के माता-पिता ने तय कर लिया था कि वह अपनी बेटी को ही खूब पढ़ाएंगे और जब श्वेता बड़ी हुई तो उन्हें अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने का निश्चय किया और इसके लिए खूब मेहनत की और अपने माता-पिता के सपने को पूरा किया।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

आपको आईएएस अफसर श्वेता अग्रवाल की इंस्पायरिंग स्टोरी कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- facebook

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।