herzindagi
romance to stardom know dharmendra untold love stories and his legendary bollywood journey

बॉलीवुड में शर्टलेस हीरो का ट्रेंड शुरू करने वाला सुपरस्टार, 'फूल और पत्थर' से मिला 'हीमैन' का टैग, पढ़ें कैसे लुधियाना के छोटे से गांव में रहने वाला एक्टर बन गया इतना बड़ा स्टार

पंजाब से निकलकर जब उन्होंने पहली बार मुंबई की चकाचौंध देखी थी, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि यही साधारण सा लड़का एक दिन बॉलीवुड का सुपरस्टार बनेगा।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 15:54 IST

बॉलीवुड एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र, तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। जब से उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है, तभी से सभी फैंस उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड की दुनिया में धर्मेंद्र आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं। उनकी सालों पुरानी फिल्में आज भी लोग अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं। उनका सादगी भरा स्वभाव और दमदार पर्सनैलिटी हर किरदार में जान डाल देती है। हालांकि, आज भले ही धर्मेंद्र इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित कलाकारों में शामिल हैं, लेकिन उनका सुपरस्टार बनने का सफर आसान नहीं था। बहुत से लोग आज भी उनके संघर्ष और करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में नहीं जानते। पंजाब के लुधियाना के एक छोटे से गांव से निकलकर हिंदी सिनेमा का सबसे पसंदीदा चेहरा बनना कोई मामूली बात नहीं थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनके करियर से जुड़ी कुछ खास बातें विस्तार से बताएंगे।

लुधियाना के छोटे से गांव से बॉलीवुड तक का सफर

बॉलीवुड के असली हीमैन धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं, लेकिन अब भी जब उनका नाम आता है तो सबसे पहले सबके दिमाग में एक ही इमेज बनती है, वह उनकी स्ट्रांग बॉडी, एक्शन सींस और वो दिल जीत लेने वाली स्माइल, लेकिन ये जर्नी इतनी आसान नहीं थी। बचपन में धर्मेंद्र लुधियाना के एक छोटे से गांव में रहते थे और उन्हें मूवीज देखना बहुत पसंद था। वह अपने शहर में लोकल थिएटर में जाकर फिल्में देखते और चुपके से सपने देखते थे कि काश मैं भी एक दिन स्क्रीन पर आऊं। यह सपना पूरा हो जाएगा उन्होंने सोचा नहीं था।

romance to stardom know dharmendra untold love stories and his legendary bollywood journey

पहली शुरुआत तब हुई, जह उन्होंने 1958 में फिल्मफेयर मैगजीन में एक एडवर्टाइजमेंट के लिए अपनी फोटो भेजी थी। वो छोटी सी फोटो उन्हें मुंबई तक ले आई। न्यू फेसेस टैलेंट कॉन्टेस्ट में फोटो भेजना, उनके करियर का इतना बड़ा हिस्सा बन जाएगा, यह बात उनके परिवार में भी कोई नहीं जानता था।

इसके बाद उन्हें साल 1960 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। ‘फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरा से’ उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन इसे ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया था।

इसे भी पढे़ं- Dharmendra Best Movies: ही-मैन ने किस मूवी से किया था इंडस्ट्री में डेब्यू? जानें उनकी 5 फिल्में, जिन्होंने धर्मेंद्र को बनाया बॉलीवुड का सुपरस्टार

कैसे मिला ‘ही मैन’ का टैग

धमेंद्र को लोग फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से जानने लगे थे। बहुत कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड में शर्टलेस हीरो का ट्रेंड भी उन्होंने ही शुरू किया था। फूल और पत्थर में जब धर्मेंद्र शर्टलेस सीन में आए, तो थिएटर में लोग उनकी बॉडी देखकर सीटी बजाने लगे थे। उस दिन के बाद उन्हें हीमैन ऑफ बॉलीवुड का टाइटल दिया गया। उसके बाद तो उनकी जिंदगी में एक्शन फिल्मों की लाइन लग गई। उन्होंने शोले, मेरा गांव मेरा देश, धर्मवीर, आग ही आग और लोफर जैसी कई फिल्मों में काम किया, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया।

 

रील से रियल तक- धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की फिल्मी लव स्टोरी

उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं थी। वह 1970 में जब फिल्म तुम हसीन मैं जवान के सेट पर  हेमा मालिनी से मिले थे और वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र कभी-कभी सीन रिपीट करवाते थे, सिर्फ इसलिए ताकि उन्हें सेट पर थोड़ा और टाइम मिल जाए। उस समय धमेद्रं शादी शुदा थे और डिवोर्स नहीं हुआ था, उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर उनसे अलग नहीं होना चाहती थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने बड़े स्टेप उठाते हुए आखिर उन्हें अपनी पत्नी बना लिया।

romance to stardom know dharmendra untold love stories and his legendary bollywood journeys

एक्शन हीरो ही नहीं, शायर भी हैं धर्मेंद्र

एक्टर धर्मेंद्र के बारे में कई लोग यह बात नहीं जानते कि वह एक्शन हीरो नहीं बल्कि दिल से शायर भी हैं। वो उर्दू और पंजाबी दोनों भाषाओं में शायरी लिखते हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि मुझे कैमरे के सामने एक्टिंग करने से ज्यादा मजा लिखने में आता है।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के किस विलेन से खौफ खाती थीं हेमा मालिनी? डर से डायलॉग भी भूल जाती थीं ड्रीम गर्ल

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।