बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने महज 14 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों से डेब्यू किया था। बता दें कि अभिनेत्री ने 1961 में एक तेलगु फिल्म 'टपांडव वनवासन' में एक नर्तकी का किरदार निभाया था। आज के समय अभिनेत्री न र्सिफ हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाती है बल्कि वह पॉलिटिशियन भी रह चुकी है। बीते कई साल से अभिनेत्री को राजनीति में ही देखा जा रहा है।
बता दें कि हेमा को पहली फिल्म 'सपनों का सौदागर' 1968 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अभिनेता राज कपूर थे। उस फिल्म के बाद से हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद बैक टू बैक हेमा ने कई फिल्मों में काम किया।
हेमा मालिनी अपनी सभी फिल्मों में शानदार अभिनय दिखाकर दर्शकों को हैरान कर देती थी। दर्शकों ने फिल्म शोले में हेमा मालिनी को काफी ज्यादा पसंद भी किया था। इस फिल्म के बाद से हेमा और धर्मेन्द्रके बीच की लव स्टोरी उभर कर सामने आई, जो इंडस्ट्री में छा गई थी।
इसे भी पढ़ें:क्या आपने देखी है हेमा मालिनी की भतीजी? फिल्मों में भी करती हैं काम
View this post on Instagram
हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि हेमा धर्मेन्द्र से मिले उन्हे उन दोनो का रिश्ता नहीं था पंसद। दोनों की प्यार की खबर सामने आने के बाद से ही जब भी हेमा शूटिंग पर होती थी, तो उनके परिवार का कोई न कोई सदस्य शूटिंग पर मौजूद होता था। कई बार हेमा के साथ उनके पिता सेट पर आ जाया करते थे।
इसे भी पढ़ें:Happy Birthday : 60 की उम्र से ऊपर की महिलाओं को हेमा मालिनी के इन ब्यूटी लुक्स से लेनी चाहिए इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
इतना होने के बाद भी धर्मेन्द्र ने आखिरकार अंत में हेमा मालिनी से ही शादी रचाई थी। दोनो ने साल 1980 में शादी के बंधन में बंध गए थे। बात हेमा की करें तो हेमा ने हिंदी फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। फिल्म ड्रीम गर्ल के बाद उन्हें इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल भी कहा जाने लगा।
फिलहाल अभिनेत्री फिल्मों से दूर है। साल 2004 की बात करें तो अभिनेत्री ने आधिकारिक रूप से भाजपा ज्वाइन कर लिया था। 2003 से 2009 तक अभिनेत्री ने उच्च सदन में काम किया था। साल 2014 में हेमा मालिनी को मथुरा के लोकसभा के लिए चुनी गई थी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Hema Malini/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।