बॉलीवुड के किस विलेन से खौफ खाती थीं हेमा मालिनी? डर से डायलॉग भी भूल जाती थीं ड्रीम गर्ल

Hema Malini was scared of this Bollywood villain: हेमा मालिनी एक विलेन से खूब डरा करती थीं। उनके डर से वो अपने डायलॉग्स तक भूल जाती थीं। आज हम बॉलीवुड के जिस विलेन की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनका डर इतना था कि सेट पर भी एक्ट्रेस इन्हें देखकर कांप उठती थीं।
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-25, 12:36 IST
image

Hema Malini Scared Of This Actor: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं, जिन्होंने विलेन बनकर पर्दे पर अपनी धाक जमाई। कई ऐसे दिग्गज अभिनेता रहे हैं, जो अपने करेक्टर में पूरी तरह से घुस जाते थे। इनका खौफ ऐसा छाया कि लोग असल जिंदगी में भी इन्हें विलेन समझने लगे और इनसे डरने लगे। आज हम बॉलीवुड के जिस विलेन की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर में 380 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनका डर इतना था कि सेट पर भी एक्ट्रेस इन्हें देखकर कांप उठती थीं।

हेमा मालिनी भी एक विलेन से खूब डरा करती थीं। उनके डर से वो अपने डायलॉग्स तक भूल जाती थीं। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि लेजेंडरी एक्टर प्रेम चोपड़ा हैं।

हेमा मालिनी ने खुद किया खुलासा

फिल्म राजा जानी में हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा के साथ काम किया था। एक रियलिटी शो में हेमा मालिनी ने खुद ही इस बात का खुलासा किया था। इस शो के होस्ट आदित्य नारायण ने हेमा मालिनी से पूछा कि आपको सबसे ज्यादा डर किस विलेन से लगता है। इस पर हेमा मालिनी ने बताया कि उन्हें प्रेम चोपड़ा से सबसे ज्यादा डर लगता है।

धर्मेंद्र को जलाने के लिए किया रोमांस

हेमा मालिनी ने आगे बताया कि वो दोनों उदयपुर में फिल्म के गाने के लिए शूट कर रहे थे। ड्रीम गर्ल बताती हैं कि इस दौरान वो धर्मेंद्र को जलाने के लिए जानबूझकर प्रेम चोपड़ा से रोमांस करती हैं। एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि इस सीन को करते हुए प्रेम चोपड़ा इतना ज्यादा खुश नजर आ रहे थे कि वो खुद हीरो ही समझने लगे थे।

धर्मेंद्र को होने लगी थी चिढ़

इस पर ड्रीम गर्ल आगे बताती हैं कि प्रेम चोपड़ा की इस हरकत को देखकर धमर जी काफी चिढ़ने लगे थे और बोलने लगे ये क्या कर रहा है? ये फिल्म इन तीनों ही स्टार्स के लिए काफी लकी साबित हुई थी। राजा जानी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी।

यह भी देखें- हेमा मालिनी कभी दुबलेपन के कारण रिजेक्ट हुआ करती थीं, जानें कैसे बनीं सुपरस्टार

उस दौरान हेमा और धर्मेंद्र एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब तक उनकी शादी नहीं हुई थी। 1980 में इन दोनों ने शादी का फैसला लिया। बताया जाता है धर्मेंद अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने हेमा से शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP