एल्विश यादव ने मारा थप्पड़ तो आदित्य नारायण ने फेका फोन, पब्लिक में आपा खोते पहले भी नजर आए हैं कई सितारे

एल्विश यादव के एक शख्स को थप्पड़ जड़ने और आदित्य नारायण के कॉन्सर्ट के दौरान फैन के फोन फेकने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। पहले भी कई सेलेब्स पब्लिकली अपना आपा खो चुके हैं।

 
aditya narayan slaps man viral video

Elvish Yadad Viral Video: आज के समय में बॉलीवुड स्टार्स हो या फिर सोशल मीडिया स्टार्स, इनसे जुड़ी खबरें वायरल होते देर नहीं लगती है। आज सुबह से दो नाम बहुत चर्चा में हैं। एक बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और दूसरे सिंगर आदित्य नारायण। हालांकि, आज ये दोनों नाम जिन वजहों से सुर्खियों में हैं, वो कुछ खास अच्छी नहीं हैं। दरअसल, एल्विश यादव के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स को थप्पड़ जड़ने और आदित्य नारायण के अपने कॉन्सर्ट के दौरान फैन के फोन फेकने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं।

इन दोनों स्टार्स ने पब्लिकली जिस तरह अपना आपा खोया, उस पर सवाल उठना तो लाजमी है। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी स्टार्स ने इस तरह पब्लिकली ऐसा किया हो। इससे पहले भी कई सितारे इस तरह की चीजों को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है यह पूरा मामला और कौन से हैं वो सितारे, जो हाल-फिलहाल ऐसा कर चुके हैं।

एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में जड़ा एक शख्स को थप्पड़

एल्विश यादव का एक वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश एक रेस्टोरेंट के अंदर एक शख्स के साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो जयपुर के एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है। एल्विश इस शख्स के एक कमेंट पर भड़क जाते हैं और उसके साथ हाथापाई करने लगते हैं। एल्विश की टीम की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है हालांकि एक क्लिप में एल्विश कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर कोई मेरी मां-बहन को गाली देगा तो मैं ऐसा ही करूंगा। उसने मुझे बोला और मैंने जाके उसे दे दिया। मैं ऐसा ही हूं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। जहां कुछ लोग एल्विश को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ इस रवैये को गलत बता रहे हैं।

आदित्य नारायण ने छीना फैन का फोन

एक और वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो आदित्य नारायण का है। वह छत्तीसगढ़ के कॉलेज में एक कॉन्सर्ट को होस्ट करने पहुंचे थे। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑडियन्स में से एक फैन आदित्य के परफॉर्मेंस का वीडियो बना रहा था। जिसके बाद आदित्य ने गुस्से में फैन के हाथ पर मारा, उसके हाथ से फोन छीना, फोन को दूर फेक दिया और गाना गाते रहे। इस वीडियो के बाद आदित्य की जमकर आलोचना हो रही है। लोग उनके इस बर्ताव को सिरे से नकार रहे हैं। यह समझना भी मुश्किल है कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी जो आदित्य ने इस तरह की हरकत ही। इस वायरल वीडियो पर कमेंट्स के जरिए लोग आदित्य को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

हाल-फिलहाल में कई सितारे पब्लिकली खो चुके हैं अपना आपा

इससे पहले भी कई सितारे पब्लिकली अपना आपा खो चुके हैं। कुछ महीनों पहले नयनतारा जब एक मंदिर दर्शन के लिए पहुंची थी और यहां एक फैन उनका वीडियो बना रहा था तो उन्होंने गुस्से में फैन से वीडियो बनाना बंद करने को कहा और उसे फोन तोड़ने की धमकी भी दी थी। इससे पहले करीना कपूर खान से उनके एक फैन ने जब एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने को कहा तो करीना ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और आगे चलती गईं। इसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड ने फैन को हाथ से इशारा करके दूर रहने को कहा था। सनी देओल ने भी कुछ महीने पहले एक फैन के साथ सेल्फी लेने को लेकर काफी बुरा बर्ताव किया था जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान को फीमेल फैन ने जबरन किया किस, अब क्यों नहीं उठ रहे स्टार के पर्सनल स्पेस और कंसेंट पर सवाल?

यह भी पढ़ें- धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए रणबीर कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज, पहले भी बॉलीवुड सितारों के खिलाफ दर्ज हुए हैं अजीबोगरीब मामले

सेलेब्स के इस बर्ताव के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP