How long can a plane fly after engine failure: दुनियाभर में फ्लाइट में सफर करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हर कोई कम समय में लंबी दूरी का सफर तय करना चाहता है। इसके लिए यात्रियों ने अब फ्लाइट की ओर रुख कर लिया है। इसका असर एयर ट्रैफिक पर भी नजर आ रहा है। लगातार हवाई यात्रियों के साथ-साथ एयर ट्रैफिक में भी इजाफा हो रहा है। इससे विमान हादसों की संभावना भी बढ़ती है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि क्या होगा अगर अचानक हवा में ही हवाई जहाज का इंजन बंद हो जाए? हवा में ही इंजन बंद होने पर एक हवाई जहाज कितनी देर तक उड़ सकता है?
यह भी देखें-क्या हवाई जहाज में भी हॉर्न होता है? जानिए फ्लाइट से जुड़ी कुछ रोचक बातें
एक विमान में सामान्य तौर पर 4 इंजन होते हैं। वहीं, छोटे विमानों में केवल 2 ही इंजन होते हैं। एक सामान्य एयरप्लेन में आमतौर पर 200 से 400 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला इंजन सेट होता है। वहीं, दूसरी तरफ एक जेट विमान का इंजन 30 हजार हॉर्सपावर वाला इंजन सेट होता है। बोइंग 747 जैसे विमान के इंजन में 1 लाख हॉर्सपावर की ताकत होती है।
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आता है कि अगर हवा में उड़ते हुए हवाई जहाज का इंजन ही बंद हो जाए, तो क्या होगा? अगर हवाई जहाज का इंजन बंद हो जाए, तो हवाई जहाज को आगे बढ़ाने वाला थ्रस्ट खत्म हो जाता है। ऐसे में हवाई जहाज हवा में ही ग्लाइड करने लगता है। ग्लाइडिंग एक ऐसा प्रोसेस है, जिसमें हवाई जहाज हवा के प्रतिरोध के खिलाफ उड़ान भरता है।
आप ये सोच रहे होंगे कि हवा में विमान कितनी देर तक ग्लाइड कर सकता है? बता दें कि ये कई बातों पर निर्भर करता है कि विमान कौन-सा है। वहीं, बड़े विमान छोटे विमानों की तुलना में ज्यादा देर तक हवा में ग्लाइड कर सकता है। इसके अलावा, अगर विमान ज्यादा ऊंचाई पर होगा, तो भी वह ज्यादा दूर तक उड़ पाएगा। वहीं, विमान की दिशा पर भी ग्लाइडिंग दूरी निर्भर करती है।
आधुनिक विमानों में अब कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं। आजकल के अधिकांश विमानों में दो या उससे ज्यादा इंजन होते हैं। अगर एक इंजन खराब होता है, तो विमान अपने दूसरे इंजन का इस्तेमाल करके उड़ सकता है। इसके अलावा, पायलट्स को भी इस स्थिति से बचने के लिए पहले से ही ट्रेन किया जाता है।
यह भी देखें- आपको पता है कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है हवाई जहज? जान लीजिए जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।