मौसम बदल रहा है। बरसात के मौसम में घर के बाहर रखें गमले खराब होने लगते हैं। कई बार बारिश इतना ज्यादा होता है कि बरसात का पानी आपके गमले में भर जाता है। ऐसे में आपके गमले के साथ पौधे भी खराब होने लगते है, तो चलिए जानते है कैसे आप अपने घर के गमले को बरसात के पानी से खराब होने से बचा सकते हैं।
छोटे गमलों का पानी निकालें
अगर आपने अपने घर के बाहर छोटे-छोटे गमले रखे है तो आप उसे तिरछा करके अतिरिक्त पानी निकाल सकते हैं। इससे आपके गमले में लगे पौधे भी खराब होने से बच सकते हैं।
गमले में लगे काई को निकालें
बारिश के मौसम में कई बार गमले में काई लग जाते हैं। जिसे साफ करना बेहद जरूरी है। वरना काई आपके गमले को तुरंत खराब कर सकता है। काई साफ करने के लिए आप एक बाल्टी में विनेगर डालकर घोल तैयार कर लें। अब इसे गमले पर डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश की मदद से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें:घर की इन 5 चीजों को फेंके नहीं, करें गमले की तरह इस्तेमाल
बड़े गमलों को तिरछा रखें
आप घर में लगे बड़े गमलों को तिरछा रखने की कोशिश करें। गमला तिरछा होने की वजह से अतिरिक्त पानी निकलता रहेगा। ऐसे में बरसात के दिनों में गमले में पानी नहीं भड़गा।
गमले के छेद को बड़ा करें
आपको इस बात का खास ध्यान बरसात के दिनों में रखना है कि आपके गमलों में छेद बड़ा होना चाहिए। ऐसे में बरसात के दिनों में पानी गमले में नहीं रहेगा। जिससे गमले खराब भी नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें:मिट्टी से बने गमले हुए पुराने? जानें इन गमलों को कैसे चमकाएं
गमलों को छाया में रखें
आपको अपने घर के गमलों को खुले में न रखकर छाया में रखना चाहिए। खासकर इस बात का ध्यान आप बरसात के दिनों में रखें। आप चाहे तो गमलों के ऊपर पन्नी का शेड बना सकते हैं जिसे कभी भी खोला जा सके। इससे भी पानी गमले के अंदर नहीं जाएंगा।
अगर आपके भी घर के गमले पानी के कारण खराब हो रहे हैं तो तुरंत इन तरीकों को अपनाकर अपने घर के गमलों को नए तरह रख सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों