मिट्टी से बने गमले हुए पुराने? जानें इन गमलों को कैसे चमकाएं

आपके घर में रखे मिट्टी के गमले अगर हो गए हैं पुराने तो उन्हें चमकाने के आसान तरीकों के बारे में चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं।

pot cleaning

अधिकतर घरों में फूल-पौधे घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। कुछ लोग अपनी बालकनी को खूबसूरत प्लांट्स से सजाते हैं तो कुछ लिविंग एरिया की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन पुराने गमलों में लगे खूबसूरत पौधे भी आपके घर की खूबसूरती को फीका कर सकते हैं।

यह न सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं, बल्कि आपके घर के लुक को भी खराब करते हैं। अब कई लोग खूब पैसा खर्च करके नए गमले खरीदते हैं और पुराने गमलों को फेंक देते हैं। लेकिन अगर हम आपको इन्हें बिना ज्यादा खर्च के घर में ही चमकाने का तरीका बताएं तो? जी हां, आप पुराने गमलों को बस कुछ आसान सी ट्रिक से घर पर ही साफ कर सकते हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आपके ये पुराने गमले भी एकदम नए जैसे लगने लगेंगे। चलिए फिर आपको इस आर्टिकल में पुराने गमले साफ करने और चमकाने के ट्रिक्स और टिप्स बताएं।
विनेगर से साफ करें पुराने गमले

pots cleaning and diy

कैसे बनाएं क्लीनर?

सामग्री-

  • मुलायम ब्रश/ कपड़ा
  • 1 कप विनेगर
  • 1 बाल्टी पानी

क्या करें-

  • पुराने मिट्टी के गमले में लगे पौधों को निकाल लें और गमलों को खाली कर लें।
  • उसके बाद गमले पर चिपकी धूल और मिट्टी को मुलायम ब्रश से या फिर किसी कपड़े से हल्का सा साफ कर लें।
  • मिट्टी के गमले को अच्छे से साफ करने के बाद 1 बाल्टी में पानी भरें और उसमें 1 कप विनेगर मिलाएं।
  • अब इस घोल में गमलों को को 10-15 मिनट डुबोकर रखें।
  • कुछ देर बार गमलों को निकालकर साफ पानी से धोकर सुखा लें और फिर से पौधे उनमें प्लांट कर लें।
  • बेकिंग सोडा से साफ करें पुराने गमले

दूसरा क्लीनर ऐसे बनाएं

सामग्री-

मुलायम ब्रश
2 कप पानी
2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा

क्या करें-

  • पहले की तरह गमलों को खाली कर लें और उसमें लगी मिट्टी को साफ कर लें।
  • अब बेकिंग सोडा में पानी डालकर घोल तैयार करें और इसे अपने गंदे गमलों पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 20 मिनट बाद सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से गमलों को हल्का-हल्का रगड़ लें और फिर उन्हें पानी से साफ करके सुखा लें।
  • आपके गमले पहले की तरह चमकने लगेंगे। इनमें पौधों को फिर से प्लांट करके अपने एरिया को गार्डन सुंदर बनाएं।
  • क्यों है न आसान तरीका अपने गमले को साफ करने का? आप भी अपने गमले को इसी प्रकार साफ कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP