Pet Insurance: अपने पालतू जानवर का बीमा करवाने से गुम होने या बीमार हो जाने पर कवर मिल सकता है। क्या आप जानते हैं कि आपके पालतू जानवर को कई परेशानियों से बचाया जा सकता है साथ ही बीमा यह तय करता है कि आप अपना पालतू जानवर को एक सिक्योर लाइफ दे सकते हैं। क्योंकि जानवरों के साथ होने वाले अपराध दर कम होने के बजाए लगातार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से लोग अपने लिए हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस फाइनेंस कराते हैं, वैसे ही पेट इंश्योरेंस करा सकते हैं।
आजकल ज्यादातर लोग अपने साथ पालतू जानवरों को रखना पसंद तो करते हैं। पर उनकी सिक्योरिटी के बारे में मामूली बातों का ख्याल नहीं रख पाते हैं। पालतू जानवरों के साथ रहने से लोगों को खुशी और मानसिक संतुष्टि मिलती है। हालांकि, अपार्टमेंट्स में पालतू जानवरों को रखने के लिए अक्सर कुछ नियम और शर्ते होती हैं। कुछ अपार्टमेंट्स में पालतू जानवरों को रखने की अनुमति ही नहीं होती है। वहीं, कुछ अपार्टमेंट्स में पालतू जानवरों को रखने की अनुमति होती है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।
इसे भी पढ़ें: अगर चोरी हो गई है कार तो ऐसे मिल सकती हैं पूरी रकम
अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं और पालतू जानवर रखना चाहते हैं, तो आपको अपने अपार्टमेंट के नियमों और शर्तों को पहले से जान लेना चाहिए। अगर आपके अपार्टमेंट में पालतू जानवरों को रखने की अनुमति है, तो आपको अपने पालतू जानवरों के बीमा के लिए आवेदन करना चाहिए। पालतू जानवरों का बीमा पालतू जानवरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी साबित हो सकता है।
पालतू जानवरों का बीमा क्यों जरूरी है?
पालतू जानवरों का बीमा पालतू जानवरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है। पालतू जानवरों के बीमा में ये लाभ शामिल होते हैं:
मेडिकल खर्चों का पेमेंट करना:
पालतू जानवरों के बीमा में मेडिकल खर्चों का पेमेंट किया जाता है। अगर आपके पालतू जानवर को किसी तरह की बीमारी या चोट लग जाती है, तो बीमा कंपनी उसका इलाज करवाने के लिए खर्चों का पेमेंट करती है।
एक्सीडेंट में हुए नुकसान का पेमेंट:
पालतू जानवरों के बीमा में एक्सीडेंट में हुए नुकसान का पेमेंट भी किया जाता है। अगर आपके पालतू जानवर किसी तरह से एक्सिडेंट में घायल हो जाते हैं या किसी शख्स के अलावा संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, तो बीमा कंपनी उस नुकसान की भरपाई करती है।
इसे भी पढ़ें: Car Insurance लेते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना हो सकता है घाटा
मृत्यु हो जाने पर पेमेंट करना:
पालतू जानवरों के बीमा में मृत्यु पर भी पेमेंट किया जाता है। अगर आपके पालतू जानवर की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी जानवर के मालिक को एकमुश्त राशि देती है।
पालतू जानवरों का बीमा यहां कराएं?
पालतू जानवरों के बीमा के लिए इन संस्थानों में कर सकते है, जैसे New India Assurance,आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो एलआईसी, केनरा जनरल, United India Insurance, एक्सिस जनरल और Oriental Insurance जो मवेशियों का इंश्योरेंस करने की सुविधा देती हैं लेकिन यहां आपको केवल डेथ बेनिफिट मिलता है। पालतू जानवरों के बीमा की लागत आपके पालतू जानवर की उम्र, स्वास्थ्य, बीमा कवर और अन्य कारकों पर निर्भर करती है। आमतौर पर, पालतू जानवरों के बीमा का प्रीमियम प्रति माह 100 रुपये से 500 रुपये के बीच होता है।
अपार्टमेंट में पालतू जानवरों के लिए कुछ सुझाव और सावधानियां
- टीकाकरण पालतू जानवरों को बीमारियों से बचाने में मदद करता है।
- नियमित जांच से पालतू जानवरों की स्वास्थ्य समस्याओं का जल्द पता चल जाता है।
- पालतू जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें घर के अंदर या बाहर सुरक्षित जगह पर रखें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों