How to Reuse Old Rakhi in Hindi: पुरानी राखियों को न समझें बेकार, ऐसे करें इस्तेमाल

How to Reuse Old Rakhi:राखियों से खूबसूरत मांग टीका से लेकर डेकोरेटिव आइटम तक, आप पुरानी राखियों को कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 
hacks to reuse old rakhi

रक्षाबंधन का त्यौहार जल्द आने वाला है और इस त्यौहार के बाद कई सारी राखियां घर में पड़ी रह जाती हैं। इन खूबसूरत राखियों को ना तो लोग फेंकते हैं और न ही इनका इस्तेमाल कर पाते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप इन खूबसूरत पुरानी राखियों का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं।

पुरानी राखी से बनाएं डेकोरेटिव आइटम

reuse of old rakhi

आप पुरानी राखियों को एक साथ रखें और इसके बाद लाइन से इन्हें एक दूसरे में जोड़ दें। इसके बाद एक कार्डबोर्ड को पेंट करें और उसमें छेद करें। फिर इन राखियों को उस छेद में बांध दें। इस डेकोरेटिव वॉल पीस को आप कमरे के किसी भी कोने में लगा सकती हैं। यह दिखने में भी बेहद सुदंर लगेगा।

इसके अलावा आप पुरानी राखियों को एक लाइन में बांध सकती हैं और इसे फ्लावर पॉट में भी सजा सकती हैं। ऐसे करने से फ्लावर पॉट की खूबसूरती बढ़ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें:छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

पुरानी राखी से बनाएं ब्रेसलेट

अगर आपके पास ऐसी राखियां हैं जो कुंदन या सिल्‍वर डिजाइन में हैं तो इन्हें आप ब्रेसलेट की तरह भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा अगर राखी का धागा बहुत मोटा है, तो आप कुंदन निकालकर एक छोटी चेन में लगा सकती हैं और उसे ब्रेसलेट की तरह यूज कर सकती हैं।इसे भी पढ़ेंः अखबार की मदद से आप कर सकते हैं ढेर सारे काम, जानें कैसे

पुरानी राखी से बनाएं मांग टीका

राखी की मदद से आप अपने लिए खूबसूरत मांग टीका भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको राखी के मोतियों को निकालना होगा और फिर कुछ मोतियों को एक धागे में पिरो लें। इसके बाद एक तरफ के हिस्से में छोटा सा हुक लगा दें जिससे मांग टीका आपके सिर पर स्थिर रहे।(टूटे हुए कप को ऐसे करें रियूज)

अगर आप धागे में मोतियों को नहीं लगाना चाहती हैं तो एक पतली चेन में इसे लगा सकती हैं। इसके अलावा आप राखी से मोतियों और स्टोन को निकाल कर अलग करके रख सकती हैं और अब इन मोतियों का जोड़ा तैयार करके उसमें एक तरफ छोटा हुक लगाकर इयरिंग की तरह यूज कर सकती हैं।

आप इन तरीकों से पुरानी राखियों को इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP