आजकल बैक अकाउंट खुलवाते ही पासबुक के साथ हमें एटीएम या डेबिट कार्ड मिल जाता है। ऑनलाइन पेमेंट करने और बिल भरने के अलावा आप अपने डेबिट कार्ड से क्या करते हैं? इस आर्टिकल में समझें डेबिट कार्ड की मदद से आप कैसे लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं।
क्या डेबिट कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?
बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त आपको जो एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया जाता है, उसपर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि हर बैंक का लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट एक जैसा हो। इस सुविधा के अंदर क्या-क्या कवर है, आपको इस बारे में बैंक से जानकारी लेनी होगी।
इसे भी पढ़ेंःजानिए कितने प्रकार के होते हैं डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड पर कितना लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?
लाइफ इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड पर निर्भर करती है। जैसे कि अगर आपके पास SBI गोल्ड कार्ड है, तो उसे 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। वहीं आपके पास मास्टर कार्ड है तो 5 लाख और एसबीआई वीजा कार्ड हो तो और भी ज्यादा कवर मिलता है। हालांकि, इस बात को भी समझना जरूरी है कि कार्ड से पेमेंट ना करने पर लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा नहीं मिलती है।
डेबिट कार्ड पर कितने प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक डेबिट कार्ड पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा मिलता है।
- व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा: यह बीमा डेबिट कार्ड धारक को केवल गैर-हवाई दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है, जो कि डेबिट कार्ड प्रकार के प्रकार पर लागू होता है।
- व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा: यह बीमा डेबिट कार्ड धारक को केवल हवाई दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है, जो कि डेबिट कार्ड प्रकार के प्रकार पर लागू होता है। यह बीमा कवर तब चालू हो जाता है जब कार्ड का उपयोग दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों में वित्तीय लेनदेन किया गया हो।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों