herzindagi
Life insurance in free

डेबिट कार्ड की मदद से मुफ्त में मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस, जानें कैसे

अधिकतर लोग बैंक से मिलने वाले एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पेमेंट करने के लिए करते हैं। आइए जानते हैं आप इनकी मदद से मुफ्त में कौन-कौन से लाभ उठा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-03, 15:33 IST

आजकल बैक अकाउंट खुलवाते ही पासबुक के साथ हमें एटीएम या डेबिट कार्ड मिल जाता है। ऑनलाइन पेमेंट करने और बिल भरने के अलावा आप अपने डेबिट कार्ड से क्या करते हैं? इस आर्टिकल में समझें डेबिट कार्ड की मदद से आप कैसे लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं।

क्या डेबिट कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?

benefits of debit card

बैंक अकाउंट खुलवाते वक्त आपको जो एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड दिया जाता है, उसपर लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि हर बैंक का लाइफ इंश्योरेंस का बेनिफिट एक जैसा हो। इस सुविधा के अंदर क्या-क्या कवर है, आपको इस बारे में बैंक से जानकारी लेनी होगी।

इसे भी पढ़ेंः जानिए कितने प्रकार के होते हैं डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड पर कितना लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?

लाइफ इंश्योरेंस की राशि आपके कार्ड पर निर्भर करती है। जैसे कि अगर आपके पास SBI गोल्ड कार्ड है, तो उसे 2 लाख रुपये का कवर मिलता है। वहीं आपके पास मास्टर कार्ड है तो 5 लाख और एसबीआई वीजा कार्ड हो तो और भी ज्यादा कवर मिलता है। हालांकि, इस बात को भी समझना जरूरी है कि कार्ड से पेमेंट ना करने पर लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा नहीं मिलती है।

डेबिट कार्ड पर कितने प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है?

How to claim life insurance on debit card

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक डेबिट कार्ड पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा मिलता है।

  • व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा: यह बीमा डेबिट कार्ड धारक को केवल गैर-हवाई दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है, जो कि डेबिट कार्ड प्रकार के प्रकार पर लागू होता है।
  • व्यक्तिगत हवाई दुर्घटना बीमा: यह बीमा डेबिट कार्ड धारक को केवल हवाई दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है, जो कि डेबिट कार्ड प्रकार के प्रकार पर लागू होता है। यह बीमा कवर तब चालू हो जाता है जब कार्ड का उपयोग दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों में वित्तीय लेनदेन किया गया हो।

इसे भी पढ़ेंः  जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।