जानिए आखिर क्यों डेबिट कार्ड से बेहतर है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

आपको डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इन दोनों ही कार्ड में बहुत मामूली सा अंतर होता है पर फिर भी क्रेडिट कार्ड का यूज करना ज्यादा बेहतर होता है। 

 
reason of credit card is better than debit card in hindi

डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से ही शॉपिंग की जा सकती है पर फिर भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना अधिक बेहतर होता है। कई बार बहुत सारी वेबसाइट पेमेंट करने के लिए किसी खास बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर भारी छूट, आकर्षक कैशबैक और अन्य ऑफर देती हैं। सिर्फ यही नहीं, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कई सारे फायदे होते हैं। चलिए जानते हैं कि डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको क्या लाभ मिल सकता है।

1) मिलते हैं भारी ऑफर

why credit card is better than debit card

आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर मूवी वाउचर, ईंधन पर छूट, कैशबैक ऑफ़र या रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं। लेकिन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपको इनमें से कोई भी ऑफर शायद ही मिले। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से किसी भी सामान की पेमेंट करने पर पैसे क्रेडिट कार्ड से कटते हैं और इसे चुकाने का आपको समय भी मिलता है।

2) सेविंग्स बची रहती है

अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आप एक तय लिमिट तक ही शॉपिंग कर सकते हैं। इसके बाद आपको वो राशि चुकानी होती है, लेकिन डेबिट कार्ड में आपके पास जितनी सेविंग्स हैं आप उतनी लिमिट तक का ही इस्तेमाल कर सकती हैं। डेबिट कार्ड में आपकी सेविंग्स रहती हैं और अगर आप डेबिट कार्ड का यूज शॉपिंग के समय यूज नहीं करेंगी तो इससे आपकी सेविंग्स भी बचेंगी।

इसे जरूर पढ़ें- इन 5 जगह पर क्रेडिट कार्ड से करें भुगतान, होगा फायदा

3)प्रोसेसिंग फीस

डेबिट कार्ड की सुविधा तो आपको बैंक से मिल जाती है लेकिन आपके द्वारा किये गए वैसे लेनदेन जो आप एटीएम मशीन से करते हैं उसके बदले बैंक आपके प्रत्येक लेनदेन पर कुछ पैसे काटती है। प्रोसेसिंग फीस बैंकों द्वारा ज्यादा भी काट ली जाती है और जब आप अपने बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के बजाय किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो इसमें प्रोसेसिंग फीस लग जाती है। वहीं क्रेडिट कार्ड में लिमिट से कम खर्च करने पर कुछ बैंक एनुअल चार्ज लगाते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियां यूजर को एटीएम मशीन से कैश निकालने की अनुमति देती है, लेकिन इस पर ब्याज ज्यादा लगता है।

इसे जरूर पढ़ें- Credit Card Rules: जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ये सभी जरूरी नियम, नहीं करना पड़ेगा मुसीबत का सामना

इन सभी कारणों से डेबिट कार्ड की जगह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP